scorecardresearch
 

टोक्यो Olympics में जाने से पहले भारतीय एथलीटों का मनोबल बढ़ाएंगे PM मोदी, 13 जुलाई को करेंगे बात

भारत से टोक्यो Olympics में 18 खेलों के 126 एथलीट हिस्सा लेंगे. यह भारत की ओलंपिक में जा रही अब तक की सबसे बड़ी टुकड़ी है. भारत 18 खेलों के 69 इवेंट्स में हिस्सा लेगा. इस बार भारत द्वारा अब तक के सबसे ज्यादा इवेंट्स में हिस्सा लिया जा रहा है. इस बार एथलीटों के शामिल होने को लेकर भी कई चीजें पहली बार हो रही हैं.

Advertisement
X
PM Modi to interact with Indian athletes
PM Modi to interact with Indian athletes
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम ने शुक्रवार को खिलाड़ियों की तैयारियों का लिया जायजा
  • PM ने 'मन की बात' में खिलाड़ियों के संघर्ष की चर्चा की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए टोक्यो Olympics में जाने वाले भारतीय एथलीट्स से बात करेंगे. पीएम मोदी ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने से पहले एथलीटों का मनोबल बढ़ाएंगे. इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों की तैयारियों का जायजा लिया था. 

Advertisement

इससे पहले पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कुछ एथलीटों के संघर्ष की चर्चा की थी. इसके साथ ही उन्होंने देशभर से खिलाड़ियों का पूरे दिल से समर्थन करने की अपील की थी. 
 
संवाद के दौरान खेल मंत्री भी होंगे शामिल
एथलीटों के साथ संवाद के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री नीतीश प्रमाणिक,  कानून मंत्री किरण रिजिजू भी शामिल होंगे. रिजिजू के पास पहले खेल मंत्रालय था. 

126 एथलीट लेंगे हिस्सा
भारत से टोक्यो  Olympics में 18 खेलों के 126 एथलीट हिस्सा लेंगे. यह भारत की ओलंपिक में जा रही अब तक की सबसे बड़ी टुकड़ी है. भारत 18 खेलों के 69 इवेंट्स में हिस्सा लेगा. इस बार भारत द्वारा अब तक के सबसे ज्यादा इवेंट्स में हिस्सा लिया जा रहा है. इस बार एथलीटों के शामिल होने को लेकर भी कई चीजें पहली बार हो रही हैं. 

Advertisement

भारतीय इतिहास में पहली बार भारत की ओर से तलवारबाजी में भवानी देवी ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया है. इसके अलावा नेत्रा कुमानन टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला नौका चालक के तौर पर टिकट पाने वाली पहली महिला हैं. इसके अलावा साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज भारत के पहले तौराक हैं, जिन्होंने A क्वालिफिकेशन के साथ ओलंपिक में क्वालिफाई किया है. 

 

Advertisement
Advertisement