scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: खिलाड़ियों से बोले पीएम मोदी- वो दिन दूर नहीं जब जीतना न्यू इंडिया की आदत बन जाएगी

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 जुलाई 2021, 6:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने आज मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शामिल होने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से संवाद किया. पीएम ने जिन खिलाड़ियों से बात की, उनमें मैरीकॉम, सानिया मिर्जा, दीपिका कुमारी और नीरज चोपड़ा जैसे चर्चित नाम रहे.

PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई) PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने 15 भारतीय खिलाड़ियों से की चर्चा
  • 23 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक गेम्स का उद्घाटन होगा
  • मैरीकॉम और मनप्रीत भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे
  • पहलवान बजरंग समापन समारोह में होंगे ध्वजवाहक

कोरोना संकट के बीच एक साल के इंतजार के बाद टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) शुरू होने जा रहा है और अगले हफ्ते इसका आगाज होगा. भारतीय खिलाड़ी भी खेलों के महाकुंभ में पदक जीतने की तैयारियों में लगे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल में जोश भरने के इरादे से आज मंगलवार शाम 15 खिलाड़ियों से बातचीत की. दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है. दोनों खिलाड़ी 23 जुलाई को होने वाले टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे. आज पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय खिलाड़ियों में जोश भरने की कोशिश की.

6:51 PM (3 वर्ष पहले)

जब जीतना ही न्यू इंडिया की आदत बन जाएगीः PM मोदी

Posted by :- Surendra Verma

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को देशवासियों से लगातार शुभकामनाएं मिलती रहें, इसके लिए नमो एप पर भी विशेष प्रावधान किया गया है. नमो एप पर भी लोग आपके लिए चीयर कर रहें हैं, आपके लिए संदेश भेज रहे हैं. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. पहली बार इतने ज्यादा खेलों में भारत के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कई खेल ऐसे हैं जिनमें भारत ने पहली बार क्वालिफाई किया है.

उन्होंने कहा कि आप सब खिलाड़ियों को देखकर, आपकी इस ऊर्जा को देखकर कोई संदेह बचता नहीं है. आपको और देश के युवाओं का जोश देखकर यह कह सकता हूं कि वो दिन दूर नहीं जब जीतना ही न्यू इंडिया की आदत बन जाएगी.

6:48 PM (3 वर्ष पहले)

आप सभी के लिए देश का आशीर्वादः PM मोदी

Posted by :- Surendra Verma

खिलाड़ियों के साथ संवाद के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है. ओलंपिक का साल भी बदल गया. आपकी तैयारियों का तरीका भी बदल गया. बहुत कुछ बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में #Cheer4India के साथ कितनी ही तस्वीरें मैंने देखी हैं. सोशल मीडिया से लेकर देश के अलग अलग कोनों तक, पूरा देश आपके लिए उठ खड़ा हुआ है. 135 करोड़ भारतीयों की ये शुभकामनाएं खेल के मैदान में उतरने से पहले आप सभी के लिए देश का आशीर्वाद है.

6:47 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम के साथ बातचीत शानदार रहाः मनप्रीत सिंह

Posted by :- Surendra Verma

पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि मैं अपने देशवासियों को उनके अपार समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. जब हम टोक्यो में मैदान पर कदम रखेंगे तो हम 130 करोड़ देशवासियों की भारतीय ध्वज और आकांक्षाओं को ध्यान में रखेंगे. मैं सभी भारतीय एथलीटों को टोक्यो खेलों के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से पहले पीएम मोदी के साथ बातचीत करना शानदार रहा. वह हमेशा हमें अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उनके प्रेरक शब्दों ने हमें हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रतियोगिता से पहले प्रेरित किया है. 

6:43 PM (3 वर्ष पहले)

सानिया ने कहा- पीएम मोदी ने हर चीज में साथ दिया

Posted by :- Surendra Verma

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से प्रोत्साहन दिए जाने का जिक्र करते हुए टेनिस की शीर्ष महिला खिलाड़ी रहीं सानिया मिर्जा ने कहा कि देश में अन्य खेलों को लेकर विश्वास पिछले 5-6 सालों में काफी बढ़ गई हैं. आप से और सरकार से हमेशा ही समर्थन मिलता रहा है. मैं आपसे निजी तौर पर मिली तो आपने हमेशा मुझसे प्रोत्साहित करते रहे हैं. आप हर चीज में साथ देते हैं. इसी तरह 5-6 साल में काफी कुछ हुआ. सानिया मिर्जा के साथ बातचीत के दौरान पीएम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी.
 

Advertisement
5:43 PM (3 वर्ष पहले)

साथ में खाएंगे आइसक्रीमः पीएम मोदी

Posted by :- Surendra Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से बात करते हुए उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आपकी टोक्यो में सफलता के बाद मैं भी साथ में आइसक्रीम खाऊंगा. खुद पीएम ने खुलासा किया कि सिंधु के अभ्यास के दौरान उनके माता-पिता आइसक्रीम खाने से रोका करते थे क्योंकि खेल में फिटनेस काफी मायने रखता है.

5:37 PM (3 वर्ष पहले)

फेवरेट खिलाड़ी कौन?

Posted by :- Surendra Verma

पीएम नरेंद्र मोदी ओलंपिक में पदक विजेता और वर्ल्ड चैंपियन रहीं एससी मैरीकॉम से बातचीत करते हुए पूछा कि आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है. इस पर मैरीकॉम ने कहा कि बॉक्सिंग में मेरे फेवरेट खिलाड़ी हैं मोहम्मद अली. अली ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं.

5:32 PM (3 वर्ष पहले)

सचिन तेंदुलकर का जिक्र

Posted by :- Surendra Verma

आशीष कुमार के साथ बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जिक्र करते हुए कहा कि खेल के दौरान उनके पिता का दुखद निधन हो गया था, लेकिन उन्होंने खेल को चुना.

5:27 PM (3 वर्ष पहले)

दुती चंद को पीएम मोदी ने दी शुभकामना

Posted by :- Surendra Verma

एथलीट दुती चंद से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके बरसों की मेहनत का फैसला पलक छपकते ही होता है. आपने देश के लिए बहुत से रिकॉर्ड बनाए हैं. उम्मीद है कि इस बार देश के लिए पदक की जगह बनाएंगी. आपको ओलंपिक के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.

5:24 PM (3 वर्ष पहले)

बोझ तले दबने की जरुरत नहींः पीएम मोदी

Posted by :- Surendra Verma

जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सलाह देते हुए कहा कि ओलंपिक में अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरुरत नहीं है. आपको निर्भीक होकर खेलने की जरुरत है.

Advertisement
5:15 PM (3 वर्ष पहले)

दीपिका कुमारी से बातचीत की शुरुआत

Posted by :- Surendra Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरंदाज दीपिका कुमारी से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेरिस में वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतकर आप नंबर वन हो गई हैं. आपकी जर्नी बहुत शानदार रही है. पीएम मोदी ने सबसे पहले दीपिका से बातचीत शुरू की. दीपिका से संवाद के दौरान पीएम ने पूछा कि बचपन में आपको आम बेहद पसंद था और यहीं से तीरंदाजी की शुरुआत हुई. इस पर दीपिका कुमारी ने कहा कि मेरी यात्रा शुरू से ही अच्छी रही है, मैंने बांस के धनुष से शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे आधुनिक धनुष की ओर बढ़ गई. 

5:09 PM (3 वर्ष पहले)

खिलाड़ियों से संवाद कर रहे पीएम मोदी

Posted by :- Surendra Verma
4:43 PM (3 वर्ष पहले)

PM मोदी का ट्वीट

Posted by :- Surendra Verma
4:20 PM (3 वर्ष पहले)

15 खिलाड़ियों से पीएम मोदी का संवाद

Posted by :- Surendra Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे ओलंपिक जाने वाले 15 भारतीय खिलाड़ियों से बात करेंगे. पीएम जिन खिलाड़ियों से बात करेंगे उनमें एमसी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सानिया मिर्जा (टेनिस), तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव के अलावा जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शामिल जैसे चर्चित नाम हैं.

इनके अलावा दुती चंद (एथलेटिक्स), आशीष कुमार (कुश्ती), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), एलावेनिल वलारिवन (शूटर), सौरभ चौधरी (शूटर), शरथ कमल (टेबल टेनिस), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (कुश्ती), साजन प्रकाश (तैराकी) और मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल हैं.

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

जोश और ऊर्जा के संचार के लिए संवाद

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय खिलाड़ियों में जोश भरने के इरादे से पीएम मोदी बातचीत करेंगे, ऐसे में खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल की सुविधा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की थी. उन्होंने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कुछ एथलीटों की प्रेरणादायक यात्रा पर भी चर्चा करने के साथ ही देशवासियों से आगे आने और पूरे दिल से उनका समर्थन करने का आग्रह किया था.

Advertisement
4:15 PM (3 वर्ष पहले)

बजरंग पुनिया समापन समारोह में ध्वजवाहक

Posted by :- Surendra Verma

ओलंपिक खेलों में पदक के सबसे बड़े दावेदारों में से एक पहलवान बजरंग पूनिया 8 अगस्त को समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे. भारतीय ओलंपिक संघ ने इन खेलों की आयोजन समिति को अपने फैसले से अवगत करा दिया है.

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय दल के दो ध्वजवाहक

Posted by :- Surendra Verma

पिछले दिनों दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है. दोनों खिलाड़ी 23 जुलाई को होने वाले टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई करेंगे.

Advertisement
Advertisement