कोरोना संकट के बीच एक साल के इंतजार के बाद टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) शुरू होने जा रहा है और अगले हफ्ते इसका आगाज होगा. भारतीय खिलाड़ी भी खेलों के महाकुंभ में पदक जीतने की तैयारियों में लगे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल में जोश भरने के इरादे से आज मंगलवार शाम 15 खिलाड़ियों से बातचीत की. दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है. दोनों खिलाड़ी 23 जुलाई को होने वाले टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे. आज पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय खिलाड़ियों में जोश भरने की कोशिश की.
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को देशवासियों से लगातार शुभकामनाएं मिलती रहें, इसके लिए नमो एप पर भी विशेष प्रावधान किया गया है. नमो एप पर भी लोग आपके लिए चीयर कर रहें हैं, आपके लिए संदेश भेज रहे हैं. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. पहली बार इतने ज्यादा खेलों में भारत के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कई खेल ऐसे हैं जिनमें भारत ने पहली बार क्वालिफाई किया है.
उन्होंने कहा कि आप सब खिलाड़ियों को देखकर, आपकी इस ऊर्जा को देखकर कोई संदेह बचता नहीं है. आपको और देश के युवाओं का जोश देखकर यह कह सकता हूं कि वो दिन दूर नहीं जब जीतना ही न्यू इंडिया की आदत बन जाएगी.
खिलाड़ियों के साथ संवाद के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है. ओलंपिक का साल भी बदल गया. आपकी तैयारियों का तरीका भी बदल गया. बहुत कुछ बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में #Cheer4India के साथ कितनी ही तस्वीरें मैंने देखी हैं. सोशल मीडिया से लेकर देश के अलग अलग कोनों तक, पूरा देश आपके लिए उठ खड़ा हुआ है. 135 करोड़ भारतीयों की ये शुभकामनाएं खेल के मैदान में उतरने से पहले आप सभी के लिए देश का आशीर्वाद है.
पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि मैं अपने देशवासियों को उनके अपार समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. जब हम टोक्यो में मैदान पर कदम रखेंगे तो हम 130 करोड़ देशवासियों की भारतीय ध्वज और आकांक्षाओं को ध्यान में रखेंगे. मैं सभी भारतीय एथलीटों को टोक्यो खेलों के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक से पहले पीएम मोदी के साथ बातचीत करना शानदार रहा. वह हमेशा हमें अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उनके प्रेरक शब्दों ने हमें हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रतियोगिता से पहले प्रेरित किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से प्रोत्साहन दिए जाने का जिक्र करते हुए टेनिस की शीर्ष महिला खिलाड़ी रहीं सानिया मिर्जा ने कहा कि देश में अन्य खेलों को लेकर विश्वास पिछले 5-6 सालों में काफी बढ़ गई हैं. आप से और सरकार से हमेशा ही समर्थन मिलता रहा है. मैं आपसे निजी तौर पर मिली तो आपने हमेशा मुझसे प्रोत्साहित करते रहे हैं. आप हर चीज में साथ देते हैं. इसी तरह 5-6 साल में काफी कुछ हुआ. सानिया मिर्जा के साथ बातचीत के दौरान पीएम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से बात करते हुए उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आपकी टोक्यो में सफलता के बाद मैं भी साथ में आइसक्रीम खाऊंगा. खुद पीएम ने खुलासा किया कि सिंधु के अभ्यास के दौरान उनके माता-पिता आइसक्रीम खाने से रोका करते थे क्योंकि खेल में फिटनेस काफी मायने रखता है.
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with reigning BWF (Badminton World Federation) world champion shuttler PV Sindhu ahead of #TokyoOlympics.
— ANI (@ANI) July 13, 2021
PM Narendra Modi asks her parents how to do parenting of a world champion athlete. pic.twitter.com/qEdFZiMG1R
पीएम नरेंद्र मोदी ओलंपिक में पदक विजेता और वर्ल्ड चैंपियन रहीं एससी मैरीकॉम से बातचीत करते हुए पूछा कि आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है. इस पर मैरीकॉम ने कहा कि बॉक्सिंग में मेरे फेवरेट खिलाड़ी हैं मोहम्मद अली. अली ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi asks six-time world champion boxer MC Mary Kom her favourite boxing punch and her favourite boxer.
— ANI (@ANI) July 13, 2021
"I draw my inspiration from Muhammad Ali. I chose boxing after getting inspired by him," she says. #Tokyo2020 pic.twitter.com/xAReiVCbpW
आशीष कुमार के साथ बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जिक्र करते हुए कहा कि खेल के दौरान उनके पिता का दुखद निधन हो गया था, लेकिन उन्होंने खेल को चुना.
एथलीट दुती चंद से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके बरसों की मेहनत का फैसला पलक छपकते ही होता है. आपने देश के लिए बहुत से रिकॉर्ड बनाए हैं. उम्मीद है कि इस बार देश के लिए पदक की जगह बनाएंगी. आपको ओलंपिक के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.
जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सलाह देते हुए कहा कि ओलंपिक में अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरुरत नहीं है. आपको निर्भीक होकर खेलने की जरुरत है.
PM asks javelin thrower Neeraj Chopra how he made come back after injury & made national record
— ANI (@ANI) July 13, 2021
"After missing World C'ship & Asian C'ship, I focussed on Olympics. In 1st competition after recovery, I qualified for Olympics. It got postponed but I continued preparations" he says pic.twitter.com/OmHO4jrH6z
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरंदाज दीपिका कुमारी से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेरिस में वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतकर आप नंबर वन हो गई हैं. आपकी जर्नी बहुत शानदार रही है. पीएम मोदी ने सबसे पहले दीपिका से बातचीत शुरू की. दीपिका से संवाद के दौरान पीएम ने पूछा कि बचपन में आपको आम बेहद पसंद था और यहीं से तीरंदाजी की शुरुआत हुई. इस पर दीपिका कुमारी ने कहा कि मेरी यात्रा शुरू से ही अच्छी रही है, मैंने बांस के धनुष से शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे आधुनिक धनुष की ओर बढ़ गई.
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with world number 1 archer Deepika Kumari. She says, "...There are expectations, but one expects the most from oneself. So, I am focussing on my practice, and the way in which I will perform."#Olympics pic.twitter.com/K9ZGofPJut
— ANI (@ANI) July 13, 2021
PM Narendra Modi interacts with Indian athletes’ contingent bound for #TokyoOlympics. Union Sports & Youth Affairs Minister Anurag Thakur, MoS Nisith Pramanik & Law Minister Kiren Rijiju also present. pic.twitter.com/mTbETk01sM
— ANI (@ANI) July 13, 2021
At 5 PM this evening, I look forward to interacting with our athletes who would be representing India at @Tokyo2020. Each of them has an inspiring life journey and I am sure what they would share would interest you all. Do watch the interaction. #Cheer4India
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे ओलंपिक जाने वाले 15 भारतीय खिलाड़ियों से बात करेंगे. पीएम जिन खिलाड़ियों से बात करेंगे उनमें एमसी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सानिया मिर्जा (टेनिस), तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव के अलावा जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शामिल जैसे चर्चित नाम हैं.
इनके अलावा दुती चंद (एथलेटिक्स), आशीष कुमार (कुश्ती), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), एलावेनिल वलारिवन (शूटर), सौरभ चौधरी (शूटर), शरथ कमल (टेबल टेनिस), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (कुश्ती), साजन प्रकाश (तैराकी) और मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल हैं.
भारतीय खिलाड़ियों में जोश भरने के इरादे से पीएम मोदी बातचीत करेंगे, ऐसे में खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल की सुविधा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की थी. उन्होंने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कुछ एथलीटों की प्रेरणादायक यात्रा पर भी चर्चा करने के साथ ही देशवासियों से आगे आने और पूरे दिल से उनका समर्थन करने का आग्रह किया था.
ओलंपिक खेलों में पदक के सबसे बड़े दावेदारों में से एक पहलवान बजरंग पूनिया 8 अगस्त को समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे. भारतीय ओलंपिक संघ ने इन खेलों की आयोजन समिति को अपने फैसले से अवगत करा दिया है.
पिछले दिनों दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है. दोनों खिलाड़ी 23 जुलाई को होने वाले टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई करेंगे.