scorecardresearch
 

Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने पर माता-पिता गदगद, बोले- कल किया था मोटिवेट

पीवी सिंधु के माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें सिंधु पर गर्व है. बेटी के कांस्य पदक जीतने पर सिंधु के पिता पीवी रमना ने भारत सरकार, बैडमिंटन एसोसिएशन समेत कइयों को धन्यवाद किया. सिंधु के पिता ने कहा कि उन्होंने कल बात करके बेटी को मोटिवेट किया था.

Advertisement
X
पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना
पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीवी सिंधु ने ओलंपिक में जीता कांस्य पदक
  • सिंधु के माता-पिता ने जताई खुशी
  • पिता बोले- कल फोन करके किया था मोटिवेट

टोक्यो ओलंपिक 2020 में रविवार को दिन भारत के लिए काफी खास रहा. स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने दो सीधे सेटों में चीन की खिलाड़ी बिंगजियाओ को 21-13,21-15 से पराजित किया. सिंधु की जीत पर पूरा देश काफी खुश है. उनके माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें सिंधु पर गर्व है. बेटी के कांस्य पदक जीतने पर सिंधु के पिता पीवी रमना ने भारत सरकार, बैडमिंटन एसोसिएशन समेत कइयों को धन्यवाद किया. 

Advertisement

पीवी रमना ने कहा कहा, ''मैं सिंधु के पदक जीतने की वजह से काफी खुश हूं. आमतौर पर होता है कि जब आप तीसरे या फिर चौथे नंबर के लिए खेल रहे होते हैं तो यह काफी कष्टदायक होता है. इस वजह से मैंने कल उससे बात करके मोटिवेट किया. मैं खुश हूं कि वह पहली महिला है, जिसने दो ओलंपिक गेम्स में मेडल जीते हैं.'' उन्होंने आगे कहा, ''पीवी सिंधु से बात करके मैंने कहा था कि तुमने अपना बेस्ट दिया. उसने अच्छा कमबैक किया और आज मेडल जीता.'' पीवी सिंधु के मेडल जीतने के बाद उनके पिता ने आगे कहा कि वह कोर्ट में ओवरऑल काफी अटैकिंग रही. 

उन्होंने कहा कि ओलंपिक कोई छोटा इवेंट नहीं है. फिर चाहे वह गोल्ड, सिल्वर या फिर ब्रॉन्ज मेडल हो. ओलंपिक में मेडल मेडल ही होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि पीवी सिंधु अगला ओलंपिक भी खेलेंगी.  वहीं, पीवी सिंधु की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम उसके कांस्य पदक जीतने को लेकर काफी खुश हैं. वैसे तो हम गोल्ड मेडल चाहते थे, लेकिन ओलंपिक में मेडल जीतना उसके बराबर ही है. मेडल मेडल ही होता है.    

Advertisement

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह तीसरा पदक है. सबसे पहले मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं, बॉक्सर लवलीना बोरगोह भी अपना पदक पक्का कर चुकी हैं. इसके बाद आज पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता है. सिंधु ने पिछले रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

 

Advertisement
Advertisement