scorecardresearch
 

'रवि दहिया अद्भुत पहलवान', ओलंपिक में सिल्वर जीतने पर PM मोदी समेत देशभर से मिल रहीं बधाइयां

ओलंपिक में फ्री स्टाइल कुश्ती में 57 किलोग्राम वेट कैटेगिरी में रवि दहिया का मुकाबला था. इसमें उन्होंने ROC (रूस) के पहलवान जावुर युगुऐव को कड़ी टक्कर दी. लेकिन आखिर में हार गए. इसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल मिला.

Advertisement
X
भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने जीता सिल्वर
भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने जीता सिल्वर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रवि दहिया फाइनल में ROC के पहलवान से हार गए
  • रवि दहिया ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya) ने आज गुरुवार को ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. इस मौके पर उन्हें पूरा देश बधाई दे रहा है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम राजनेता उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसके साथ-साथ हरियाणा में रवि दहिया के गांव में भी जश्न मन रहा है.
 
फ्री स्टाइल कुश्ती में 57 किलोग्राम वेट कैटेगिरी में रवि दहिया का मुकाबला था. इसमें उन्होंने ROC (रूस) के पहलवान जावुर युगुऐव को कड़ी टक्कर दी. लेकिन आखिर में हार गए. इसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल मिला.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'रवि दहिया अद्भुत पहलवान हैं. उनकी कुश्ती लड़ने की भावना और दृढ़ता शानदार थी. टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उन्हें बधाई. भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है.' वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लिखा, 'आपने अच्छी वापसी करते हुए मुकाबले को जीता. बधाई हो रवि दहिया'

पीएम मोदी ने रवि दहिया से की फोन पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवि दहिया और उनके कोच अनिल मान से फोन पर बात भी की. रवि को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को उन पर गर्व है और वह पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं. मोदी ने कहा कि वह 15 अगस्त को जब एथलीट्स से मिलेंगे तो उन्हें निजी तौर पर बधाई देंगे.

Advertisement

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, 'बहुत अच्छे रवि दहिया. कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई.' गृह मंत्री अमित शाह ने रवि दहिया को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत ने स्वर्णिम इतिहास लिखा दिया है.

वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि रवि दहिया ने सिर्फ 23 साल की उम्र में सिल्वर जीत लिया है. इसके लिए उन्हें बधाई.

सीएम खट्टर, सीएम योगी ने दी रवि दहिया को बधाई

हरियाणा, जिसे राज्य से रवि दहिया आते हैं, वहां के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लिखा, 'बेटे रवि दहिया ने Tokyo 2020 में लट्ठ गाढ़कर न सिर्फ हरियाणा का बल्कि पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है. रजत पदक जीतने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. आप सफलता की नई ऊंचाइयों को हासिल करें, यही कामना करता हूं.'

रवि दहिया के सिल्वर मेडल जीतने पर सीएम योगी ने लिखा, '05 अगस्त की तारीख को एक और इतिहास रचते हुए आज रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित किया है. सम्पूर्ण भारत को आप पर गर्व है. पूरी प्रतियोगिता में आपने जिस जुझारूपन का परिचय दिया, वह अनुकरणीय है. स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं. जय हिंद!'

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लिखा कि टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर भारतीय पहलवान रवि दहिया को हार्दिक बधाई. वहीं सीनियर नेता रवि शंकर प्रसाद ने भी रवि दहिया को जीत पर बधाई दी.

Advertisement

रवि दहिया के गांव में मन रहा जश्न

रवि दहिया के गांव नहरी में भी उनकी जीत पर जश्न मन रहा है. गांव के लोग बोले, 'हमने मैच का आनंद लिया. रवि को गोल्ड मेडल नहीं मिला, कोई बात नहीं. उन्होंने बिना कोई खास सुविधा और साधन के सिल्वर जीता है. रवि के आने पर हम उनका भव्य स्वागत करेंगे.' (हिमांशु मिश्रा के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement