थॉमस बाक को चार साल के कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का फिर से अध्यक्ष चुना गया और उनका ध्यान इस साल होने वाले टोक्यो खेलों पर होगा.
जर्मनी के इस वकील को निर्विरोध चुना गया और उन्होंने 93-1 से जीत हासिल की. चार सदस्यों ने खुद को मतदान से अलग रखा.
VNR for the media: Thomas Bach re-elected International Olympic Committee President for second term https://t.co/UdNBHs8www #IOCSession #Olympics pic.twitter.com/ImKWIhWny8
— IOC MEDIA (@iocmedia) March 10, 2021
बाक ने आईओसी सदस्यों की ऑनलाइन बैठक के दौरान कहा, ‘इस विश्वासमत और भरोसे के लिए तहेदिल से आभार.’
बाक ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए अब तक का सबसे अच्छा तैयार शहर है. उन्होंने फिर से दोहराया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद खेल 23 जुलाई को शुरू होंगे.
कोविड-19 के कारण ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब भी इनके आयोजन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं.