भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. रानी रामपाल की कप्तानी वाली इस टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारतीय पांच मैचों में दो जीत के साथ पूल ए में चौथे स्थान पर रही.
भारत ने शनिवार को निचली रैंकिग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को आखिरी ग्रुप मैच में 4-3 से हराकर ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदों को कायम रखी था. भारत के लिए वंदना कटारिया ने तीन, जबकि नेहा गोयल ने एक गोल किया था.
इस जीत के बाद भारत की नजर आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन के मुकाबले पर थी. भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए आयरलैंड का हारना जरूरी थी, जो हुआ भी. ब्रिटेन ने उसे 2-0 से हरा दिया.
वंदना कटारिया ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के साथ मैच में भारत की वंदना कटारिया ने इतिहास रच दिया. वंदना भारत की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हो गई हैं, जिन्होंने ओलंपिक मैच में तीन गोल किया है.
भारत ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की. उसने चौथे मिनट में ही गोल किया. वंदना कटारिया ने ये गोल दागा है. हालांकि भारत की ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही और पहला क्वार्टर समाप्त होने के ठीक पहले साउथ अफ्रीका की Glasby Christie ने गोलकर स्कोरलाइन को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
वंदना कटारिया का दूसरा गोल
इसके बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका पर फिर बढ़त बनाई. उसने दूसरे क्वार्टर में मैच का अपना दूसरा गोल दाग. 17वें मिनट में वंदना कटारिया ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इस गोल के साथ भारत ने साउथ अफ्रीका पर 2-1 की बढ़त बनाई.
दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने एक बार फिर सााउथ अफ्रीका को वापसी करने का मौका दिया. इस बार भी हंटर ने डिफ्लेक्शन के साथ गोल दागा. भारत ने अपनी लीड को एक बार फिर गंवा दिया. साउथ अफ्रीका ने 30वें मिनट में ये गोल किया. दूसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 2-2 से बराबर था.
नेहा ने गोल दागकर टीम इंडिया को दिलाई बढ़त
दूसरा क्वार्टर 2-2 से बराबर रहने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे क्वार्टर के शुरू में ही गोल कर दिया. नेहा ने 32वें मिनट में गोलकर भारत को बढ़त दिलाई. यह गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया. हालांकि इसके साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर वापसी की. उसकी ओर से 37वें मिनट में Marizen Marais ने गोल दागकर स्कोर को 3-3 की बराबरी पर ला दिया. Marais ने 37वें मिनट में ये गोल किया. तीसरा क्वार्टर 3-3 की बराबरी पर छूटा.
The Women in Blue win their second game of #Tokyo2020
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 31, 2021
What a game of Hockey! 👏#INDvRSA #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/ADGwefv36v
वंदना के गोल ने दिलाई जीत
चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने एक बार फिर बढ़त बनाई. भारत की ओर से चौथा गोल वंदना कटारिया ने किया. वंदना ने 49वें मिनट में गोल किया. मैच में उनका ये तीसरा गोल रहा.