scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: आर्चर अतनु दास रैंकिंग राउंड में 35वें स्थान पर रहे

पुरुष तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में अतनु दास 35वें स्थान पर रहे. प्रवीण जाधव 31वें स्थान पर ठहरे, जबकि तीसरे आर्चर तरुणदीप राय 37वें स्थान पर आए.

Advertisement
X
Atanu Das (Getty)
Atanu Das (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रैंकिंग राउंड में भारतीय आर्चर्स का निराशाजनक प्रदर्शन
  • 31 वें स्थान पर रहे प्रवीण जाधव, अतनु दास 35वें नंबर पर

टोक्यो ओलंपिक की पुरुष तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में भारतीय आर्चर्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अतनु दास 35वें स्थान पर रहे, जबकि प्रवीण जाधव 31वें स्थान पर ठहरे.

Advertisement

तीसरे आर्चर तरुणदीप राय 37वें स्थान पर आए. अतनु दास 653 अंक हासिल कर पाए, जबकि प्रवीण जाधव 656 अंक जुटा पाए.

इससे पहले भारत की पदक उम्मीद दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के महिला व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग दौर में नौवें स्थान पर रही थीं.

युमेनोशिमा पार्क पर हुए मुकाबले में दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया, जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा. उन्होंने 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया.

कोरियाई तीरंदाजों का रहा दबदबा 

पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा. कोरिया की अन सान 680 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं, जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी है. जांग मिनही 677 अंक के साथ दूसरे और कांग चेयंग 675 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं. अंतिम 32 एलिमिनेशन दौर के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जाएंगे.

Advertisement

रैंकिंग दौर से एलिमिनेशन दौर की वरीयता का निर्धारण होता है और विरोधी भी तय होता है. तीरंदाजों को 70 मीटर की दूरी से निशाना लगाने के लिए 72 तीर दिए जाते हैं. उन्हें 6-6 तीरों की 12 सीरीज में निशाना लगाना होता है.

Advertisement
Advertisement