टोक्यो ओलंपिक खेलों के रविवार को होने वाले समापन समारोह में जितने भारतीय खिलाड़ी चाहें भाग ले सकते हैं, लेकिन केवल 10 अधिकारी ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं. उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने जहां पारंपरिक पोशाक पहनीं, वहीं वे समापन समारोह में ट्रैक सूट पहने हुए आएंगे.
भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होने वाले समारोह में हॉकी और कुश्ती के अधिकतर खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.
शनिवार को कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया समापन समारोह में भारतीय दल की अगुआई करेंगे.
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के प्रोटोकॉल के अनुसार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों सहित भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं में देश के ध्वजवाहक बनेंगे.
पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे.