scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: निशानेबाजी में एक और निराशा, बाहर हुई मनु-सौरभ की जोड़ी

टोक्यो ओलंपिक-2020 के पांचवें दिन भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत की. ये युवा जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के क्वालिफिकेशन की दूसरी स्टेज में पहुंची, लेकिन यहां पर कमाल नहीं कर सकी और मेडल राउंड से बाहर हो गई.

Advertisement
X
मनु भाकर और सौरभ चौधरी
मनु भाकर और सौरभ चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन
  • मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी हुई बाहर

टोक्यो ओलंपिक-2020 के पांचवें दिन भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत की. ये युवा जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के क्वालिफिकेशन की दूसरी स्टेज में पहुंची, लेकिन यहां पर कमाल नहीं कर सकी और मेडल राउंड से बाहर हो गई. 

Advertisement

सौरभ ने पहले स्टेज में 296 और मनु ने 286 स्कोर हासिल किए. टॉप-8 टीमें क्वालिफिकेशन की दूसरी स्टेज में पहुंचीं. हर शूटर को दो सीरीज में 10 शॉट मारने का मौका मिला. टॉप-2 टीम गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालिफाई कीं. जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर आने वाली टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी.

पहली स्टेज में टॉप पर रहने वाली मनु-सौरभ की जोड़ी दूसरे राउंड में 7वें नंबर पर रही. जबकि मेडल राउंड में सिर्फ 4 टीमें ही क्वालिफाई कर सकती थीं. 

मनु भाकर के लिए टोक्यो ओलंपिक अच्छा नहीं रहा. उन्होंने मिक्स्ड टीम की पहली स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरी स्टेज में फ्लॉप रहीं. स्टेज 2 की पहली सीरीज में मनु भाकर ने 92 और दूसरी सीरीज में 94 अंक हासिल किए. उनके कुल 186 अंक रहे. जबकि सौरभ ने 96 और 98 अंक हासिल किए. उनके कुल अंक 194 रहे. ये जोड़ी 4 सीरीज में 380 अंक हासिल कर पाई. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement