टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत ने अपना अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस बार भारत ने ओलंपिक में एक गोल्ड, दो सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 7 मेडल जीते. इससे पहले 2012 के ओलंपिक (Olympics) में भारत ने 6 मेडल जीते थे. लेकिन ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन इस बार बेहतर क्यों रहा? इसकी वजह जैवलिन थ्रो (Javeline Throw) में गोल्ड जीतकर लौटे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने बताई.
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीरज चोपड़ा ने बताया, इस बार खिलाड़ियों के मन में इस बात को लेकर संतुष्टि नहीं थी कि वो ओलंपिक में आ गए, बल्कि इस बार सभी खिलाड़ियों के मन में मेडल जीतने की बात थी. इसी सोच की वजह से भारत का प्रदर्शन बेहतर हुआ.
उन्होंने बताया कि खिलाड़ी फिजिकली तो फिट रहते हैं, लेकिन मेंटली घबरा जाते हैं तो उससे प्रदर्शन खराब हो जाता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं था. इस बार हम फिजिकली और मेंटली दोनों तरह से फिट थे. उन्होंने हॉकी टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि हॉकी टीम हारी, लेकिन वो फिजिकली और मेंटली इतने स्ट्रॉन्ग थे कि उन्होंने दोबारा मजबूती के साथ वापसी की. नीरज ने उम्मीद जताई कि आने वाले वक्त में भारत का प्रदर्शन और ज्यादा बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें-- Olympics: नीरज चोपड़ा का Gold किसी 'चमत्कार' से कम नहीं, जानें ये 8 बड़े फैक्ट
ओलंपिक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम ने न सिर्फ मुझसे बल्कि बाकी खिलाड़ियों से भी बात की. महिला हॉकी टीम से बात की. ये बताता है कि देश के प्रधानमंत्री स्पोर्ट्स को कितना सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का फोन आने पर उन्हें बहुत खुशी हुई.
लास्ट थ्रो को लेकर कही ये बात...
नीरज चोपड़ा अपना लास्ट थ्रो करने के बाद एकदम कॉन्फिडेंट दिखे थे. मानो उन्हें पहले से मालूम हो कि उनका गोल्ड पक्का हो चुका हो. इस बारे में नीरज ने बताया, जैवलिन काफी टेक्नीकल इवेंट है और थोड़ी सी भी टेक्नीक इधर-उधर होती है तो गड़बड़ हो जाती है. उस दिन मैंने सोचा था कि मैं अपना बेस्ट कर सकता हूं और 90 मीटर के पार भी कर सकता हूं, लेकिन वो नहीं हो सका क्योंकि कहीं न कहीं टेक्नीक में कमी रही.
उन्होंने आगे कहा, लेकिन जब मैं श्योर हो गया कि मेरा गोल्ड पक्का हो गया है तो मैं ऐसे ही भागा और थ्रो कर दिया. वैसे जब मैं रनवे पर होता हूं तो मेरा पूरा ध्यान थ्रो पर रहता है, लेकिन उस टाइम मैं बस ऐसे ही फ्लो में भागा और थ्रो कर दिया.