scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics Day 10: सिंधु ने किया कांस्य पदक पर कब्जा, हॉकी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 अगस्त 2021, 7:33 PM IST

टोक्यो ओलंपिक के 10वें दिन भारत ने अपने खाते में एक और पदक जोड़ लिया है. स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है. उन्होंने चीन की बिंगजियाओ को हराकर ये कारनामा किया. भारत के खाते में अब दो मेडल हो गए हैं. बॉक्सिंग में भी एक पदक पक्का हो चुका है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. वह ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. वह चार दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.

Tokyo Olympics 2020 Tokyo Olympics 2020

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक-2020 का आज 10वां दिन
  • पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची
  • पीवी सिंधु ने कांस्य पदक पर किया कब्जा
  • भारत के खाते में है अब तक दो मेडल

टोक्यो ओलंपिक के 10वें दिन भारत ने अपने खाते में एक और पदक जोड़ लिया है. स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है. उन्होंने चीन की बिंगजियाओ को हराकर ये कारनामा किया. भारत के खाते में अब दो मेडल हो गए हैं. बॉक्सिंग में भी एक पदक पक्का हो चुका है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. वह ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. वह चार दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.

7:18 PM (3 वर्ष पहले)

ये चार टीमें हैं सेमीफाइनल में

Posted by :- Devang Gautam

पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, भारत और बेल्जियम की टीमें पहुंची हैं. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 3 अगस्त को बेल्जियम से होगा.

7:09 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
हॉकी में टीम इंडिया का अब तक का सफर
7:07 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Photo-Getty Images
Advertisement
7:03 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में टीम इंडिया ने इतिहास रचा दिया है. उसने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वह 4 दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. 

6:56 PM (3 वर्ष पहले)

हार्दिक सिंह ने दागा गोल

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने तीसरा गोल दाग दिया है. हार्दिक सिंह ने ये गोल किया. ये मैदानी गोल है. हार्दिक ने 57वें मिनट में गोल किया है. 

6:53 PM (3 वर्ष पहले)

मनप्रीत सिंह को येलो कार्ड

Posted by :- Devang Gautam

भारत के कप्तान मनप्रीत सिंह को येलो कार्ड दिखाया गया है. वह 5 मिनट तक बाहर बैठेंगे. टीम इंडिया 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी. ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन वह गोल नहीं कर पाई.  

6:47 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीजेश ने किया शानदार बचाव

Posted by :- Devang Gautam
P Sreejesh (Photo-Getty Images)
6:40 PM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन ने तीसरा क्वार्टर खत्म होने के ठीक पहले किया गोल

Posted by :- Devang Gautam

ग्रेट ब्रिटेन ने भारत की बढ़त को कम कर दिया है. उसने इस मैच में पहला गोल दागा है. ब्रिटेन ने 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया. Samuel Ian ने ये गोल किया. इससे पहले ग्रेट ब्रिटेन को 44वें मिनट में भी पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन भारतीय डिफेंस ने गोल नहीं होने दिया. सुरेंदर कुमार ने शानदार बचाव किया.

Advertisement
6:30 PM (3 वर्ष पहले)

आगे चल रही है टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में इस वक्त तीसरा क्वार्टर चल रहा है. टीम इंडिया ग्रेट ब्रिटेन पर 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. टीम इंडिया ने अब तक शानदार हॉकी खेली है. भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक में पेनल्टी कॉर्नर में मिले मौके को गोल में तो बदला है ही साथ ही फील्ड गोल भी किया है. इस मैच में अब तक जो दो गोल हुए हैं वो फील्ड गोल से ही आए हैं. 

6:12 PM (3 वर्ष पहले)

हॉकी में टीम इंडिया 2-0 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. हाफ टाइम तक वह 2-0 से आगे है. भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह और गुरजंत सिंह ने गोल किया है. भारत ग्रेट ब्रिटेन पर हावी रही है. टीम इंडिया आक्रामक हॉकी खेल रही है. उसने 7वें और 16वें मिनट में गोल किया है.

6:06 PM (3 वर्ष पहले)

जीत के बाद सिंधु की प्रतिक्रिया

Posted by :- Devang Gautam
PV Sindhu (Photo-Getty Images)
5:58 PM (3 वर्ष पहले)

सिंधु ने रचा इतिहास

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया है. सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है. पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं. पुरुषों में पहलवान सुशील कुमार (कांस्य- बीजिंग 2008, रजत- लंदन 2012) ने यह कारनामा किया था.  

ओवरऑल ओलंपिक बैडमिंटन में भारत- तीसरा पदक 

साइना नेहवाल
कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

पीवी सिंधु
कांस्य पदक: रियो डी जेनेरियो (2016)

पीवी सिंधु
कांस्य पदक: टोक्यो ओलंपिक (2020)

Advertisement
5:53 PM (3 वर्ष पहले)

जीत की ओर सिंधु

Posted by :- Devang Gautam

बैडमिंटन से भारत के लिए अच्छी खबर आने वाली है. शटलर पीवी सिंधु ब्रॉन्ज मेडल का मैच जीतने की ओर हैं. वह दूसरे गेम में 19-15 से आगे चल रही हैं. 

5:51 PM (3 वर्ष पहले)

पहले क्वार्टर के बाद इंडिया आगे

Posted by :- Devang Gautam

पहला क्वार्टर समाप्त होने के बाद भारत की पुरुष हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-0 से आगे है. ये क्वार्टर फाइनल का मैच. टीम इंडिया की ओर से दिलप्रीत सिंह ने गोल दागा है. 

5:47 PM (3 वर्ष पहले)

सिंधु 14-11 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

स्टार शटलर पीवी सिंधु ने दूसरे गेम में अपनी बढ़त को कायम रखा है. वह 14-11 से आगे चल रही हैं. 

5:42 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की हॉकी टीम ने बनाई बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पुरुष हॉकी टीम का भी मैच चल रहा है. उसका मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से है. ये क्वार्टर फाइनल का मैच है. टीम इंडिया ने पहला गोल किया है. दिलप्रीत  सिंह ने 7वें मिनट में गोल दागा. भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. 
 

5:39 PM (3 वर्ष पहले)

10-7 से आगे चल रही हैं सिंधु

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे गेम में सिंघु को बिंगजियाओ से कड़ी टक्कर मिल रही है. हालांकि सिंधु ने बढ़त बनाई हुई है. वह 10-7 से आगे चल रही हैं. 

Advertisement
5:33 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे गेम में 5-3 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

पहला गेम जीत चुकीं पीवी सिंधु दूसरे गेम में भी आगे हैं. उन्होंने बिंगजियाओ पर 5-4 की बढ़त बना ली है. सिंधु कमाल का खेल रही हैं. 

5:29 PM (3 वर्ष पहले)

पीवी सिंधु ने जीता पहला गेम

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु पहले गेम में चीन की बिंगजियाओ पर भारी पड़ी हैं. उन्होंने 21-13 से पहला गेम जीत लिया है. पहला गेम 23 मिनट तक चला. सिंधु अगर दूसरा गेम जीत जाती हैं वह कांस्य पदक पर कब्जा कर लेंगी. 

5:24 PM (3 वर्ष पहले)

पहला गेम जीतने की ओर सिंधु

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु पहला गेम जीतने की ओर हैं. वह 18-12 से आगे चल रही हैं. 
 

5:17 PM (3 वर्ष पहले)

सिंधु 11-8 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु बढ़त बनाई हुई हैं. वह 11-8 से आगे चल रही हैं. बता दें कि अभी ये पहला गेम चल रहा है. 

PV Sindhu (Photo-Getty Images)
5:13 PM (3 वर्ष पहले)

फिर आगे हुईं सिंधु

Posted by :- Devang Gautam

सिंधु और बिंगजियाओ के बीच पहले गेम में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. सिंधु ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. वह 8-6 से आगे हैं. 
 

Advertisement
5:12 PM (3 वर्ष पहले)

बिंगजियाओ ने की वापसी

Posted by :- Devang Gautam

चीन की बिंगजियाओ ने वापसी की है. वह पहले गेम में  0-4 से पीछे चल रही थीं. लेकिन उसके बाद उन्होंने सिंधु की बराबरी कर ली और अभी स्कोर 6-6 है.  

5:07 PM (3 वर्ष पहले)

सिंधु ने बनाई बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु ने अच्छी शुरुआत की है. पहले गेम में वह 4-2 से आगे चल रही हैं. 
 

5:02 PM (3 वर्ष पहले)

सिंधु का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु का मुकाबला शुरू हो गया है. वह ब्रॉन्ज मेडल मैच खेल रही हैं. उनका सामना चीन की बिंगजियाओ से हो रहा है. 

4:52 PM (3 वर्ष पहले)

पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचीं ये तीन टीम

Posted by :- Devang Gautam

पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और बेल्जियम पहुंच चुकी है. भारत अगर आज जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल में उसका सामना बेल्जियम से होगा.
 

4:47 PM (3 वर्ष पहले)

सिंधु और बिंगजियाओ के बीच हो चुके हैं 15 मुकाबले

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु और चीन की बिंगजियाओ के बीच अब तक 15 मुकाबले हुए हैं. इनमें से चीनी शटलर ने 9 और सिंधु ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं. दोनों के बीच पिछले 5 में से 4 मुकाबले चीनी शटलर के नाम रहे हैं. 
 

Advertisement
4:35 PM (3 वर्ष पहले)

5 बजे शुरू होगा पीवी सिंधु का मैच

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर चुकी हैं. हालांकि उनके पास मेडल जीतने का एक और मौका है. वह आज शाम 5 बजे से कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वह चीन की He Bing Jiao का सामना करेंगी.  

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

हॉकी में 41 साल से नहीं मिला है पदक

Posted by :- Devang Gautam

ओलंपिक में हॉकी में भारत को आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में मिला था, जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने पीला तमगा जीता था. उसके बाद से भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई और 1984 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहने के बाद वह इससे बेहतर नहीं कर सकी.

बीजिंग में 2008 ओलंपिक में टीम पहली बार क्वालिफाई नहीं कर सकी और 2016 रियो ओलंपिक में आखिरी स्थान पर रही. देश में हॉकी का ग्राफ लगातार नीचे चला गया. पिछले पांच साल में हालांकि भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार आया है, जिससे वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची.

टोक्यो ओलंपिक -2020 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से मिली हार के अलावा भारतीय टीम ने अभी तक शानदार हॉकी खेली है. 5 में से 4 मैच जीतकर टीम पूल-ए में दूसरे स्थान पर रही.
 

2:12 PM (3 वर्ष पहले)

शाम 5 बजे पीवी सिंधु का मैच

Posted by :- Devang Gautam

स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर चुकी हैं. हालांकि उनके पास मेडल जीतने का एक और मौका है. वह आज शाम 5 बजे से कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वह चीन की He Bing Jiao का सामना करेंगी.  
 

10:19 AM (3 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम

Posted by :- Devang Gautam

ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उसने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराया है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना जर्मनी से होगा. 
 

Advertisement
9:55 AM (3 वर्ष पहले)

बॉक्सिंग में एक और झटका, सतीश कुमार के अभियान का अंत

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सिंग में भारत को एक और बड़ा झटका लगा है. सतीश कुमार (91 किग्रा भार वर्ग) क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए हैं. वह उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव के हाथों 0-5 से हारे हैं. 

9:49 AM (3 वर्ष पहले)

सतीश कुमार दूसरा राउंड भी हारे

Posted by :- Devang Gautam

सतीश कुमार दूसरा राउंड भी हार गए हैं. वह ये राउंड भी 5-0 से हारे हैं. पांचों जज ने इस बार भी उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव को 10 अंक दिए. सतीश कुमार को 9 अंक मिले हैं. 

9:46 AM (3 वर्ष पहले)

सतीश कुमार पहला राउंड हारे

Posted by :- Devang Gautam

सतीश कुमार पहला राउंड हार गए हैं. पांचों जज ने उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव को 10 और सतीश को 9 अंक दिए. सतीश ये राउंड भले हार गए हैं, लेकिन वह आक्रामक दिखे हैं. हमें ये भी ध्यान देना होगा कि वह वर्ल्ड चैम्पियन से मुकाबला कर रहे हैं. 

9:41 AM (3 वर्ष पहले)

सतीश कुमार का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सर सतीश कुमार ( 91 किग्रा भार वर्ग) का मुकाबला शुरू हो गया है. उनका सामना क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से है. 

9:38 AM (3 वर्ष पहले)

शुरू होने वाला है सतीश कुमार का मैच

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सिंग के फैन्स जिस पल का इंतजार कर रहे थे वो अब से कुछ देर में खत्म होने वाला है. बॉक्सर सतीश कुमार का मुकाबला शुरू होने वाला है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनका सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा.

Advertisement
9:21 AM (3 वर्ष पहले)

सतीश कुमार को लगे हैं सात टांके

Posted by :- Devang Gautam

मुकाबले से पहले सतीश कुमार को 7 टांके लगे हैं. उन्हें जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ प्री-क्वार्टर मैच में ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया था. शनिवार देर शाम तक उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था. बाद में उन्हें मेडिकल क्लीयरेंस मिल गया और वह आज रिंग में उतरेंगे. 

9:03 AM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में बॉक्सर सतीश कुमार का मैच

Posted by :- Devang Gautam

कुछ देर में बॉक्सर सतीश कुमार (91 किग्रा वर्ग) का मुकाबला शुरू होगा. सतीश का क्वार्टर फाइनल में सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा, जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं. सतीश इस मुकाबले में भारी पड़ते हैं, तो उनका पदक सुनिश्चित हो जाएगा.

8:41 AM (3 वर्ष पहले)

हॉकी टीम के पास 41 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय हॉकी टीम ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेगी. चार दशक बाद ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने से वह महज एक कदम दूर है. 8 बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम के पास अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराने का बेहतरीन मौका है. क्वार्टर फाइनल मुकाबला आज शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा. ओलंपिक में भारत और ब्रिटेन का सामना 8 बार हुआ है और दोनों टीमें 4-4 बार जीती हैं. रैंकिंग देखें तो भारत तीसरे और ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है. 

7:33 AM (3 वर्ष पहले)

बॉक्सर सतीश कुमार को मिला मेडिकल क्लीयरेंस, मेडल की उम्मीद बरकरार

Posted by :- Naveen Rai

मुक्केबाज सतीश कुमार को मेडिकल क्लीयरेंस मिल गया है और वह आगे का अपने मैच खेल सकेंगे. वह आज यानी रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के सामने अपनी चुनौती पेश करेंगे.उन्हें जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ प्री-क्वार्टर मैच में ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया था जिसके चलते उनके खेलने को लेकर संशय था लेकिन अब यह दूर हो गया है और वह भारत की मेडल की उम्मीद को जिंदा रखते हुए आगे के मुकाबले में उतरेंगे.

Advertisement
6:38 AM (3 वर्ष पहले)

शाम 5.30 होगा पुरुष हॉकी मुकाबला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मैच में शाम 5:30 बजे भारत की पुरुष हॉकी टीम और ब्रिटेन के बीच मुकाबला होगा. वहीं, शाम बजे कांस्य पदक के लिए बैडमिंटन का महिला एकल मुकाबला है. इसमें पीवी सिंधु के सामने चीन की बिंग जियाओ होंगी. 

5:23 AM (3 वर्ष पहले)

सतीश कुमार पर संशय खत्म

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार को मेडिकल क्लीयरेंस, आज क्वार्टर फाइनल में खेलने उतरेंगे. मुकाबले से पहले सतीश कुमार को 7 टांके लगे थे. उन्हें जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ प्री-क्वार्टर मैच में ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया था. ऐसे में उनके खेलने पर संशय बना था. लेकिन मेडिकल क्लीयरेंस मिलते ही साफ हो गया है कि वे क्वार्टर फाइल मैच में खेलने उतरेंगे. 

5:01 AM (3 वर्ष पहले)

पुरुष हॉकी: ब्रिटेन से मुकाबला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन से मुकाबला है. इससे पहले भारत ने लीग के आखिरी मैच में शुक्रवार को मेजबान जापान को 5-3 से हराया था. 

4:19 AM (3 वर्ष पहले)

सतीश कुमार मेडल से सिर्फ एक कदम दूर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार अगर क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान बखोदिर जालोलोव से भिड़ेंगे. अगर सतीश यह मुकाबला जीत जाते हैं तो वे अपना मेडल पक्का कर लेंगे. 
 

3:40 AM (3 वर्ष पहले)

10वें दिन ऐसा है भारत का शेड्यूल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गोल्फ 

सुबह 4:15 बजे: अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले 

घुड़सवारी

सुबह 5:18 बजे: क्रॉस कंट्री, व्यक्तिगत स्पर्धा, फवाद मिर्जा 

मुक्केबाजी

सुबह 9:36 बजे: पुरुष 91 किग्रा से अधिक भार वर्ग, सतीश कुमार

बैडमिंटन

शाम 5:00 बजे: महिला एकल कांस्य पदक मुकाबला पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जियाओ (चीन) 

हॉकी

शाम 5:30 बजे: पुरुष क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम ब्रिटेन 

Advertisement
3:38 AM (3 वर्ष पहले)

कैसा रहा 9वां दिन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

टोक्यो ओलंपिक का 9वां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. बॉक्सिंग और बैडमिंटन में निराशा मिली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. हालांकि सिंधु के पास मेडल जीतने का एक और मौका है. वह रविवार को कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वहीं, बॉक्सिंग में पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. तीरंदाजी में भी मेडल जीतने का सपना टूट गया है. डिस्कस थ्रो से भारत के लिए अच्छी खबर है. कमलप्रीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Advertisement
Advertisement