टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारत को जहां हॉकी में निराशा मिली तो रेसलिंग में बड़ी सफलता हासिल हुई. महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में हारी गई है. अर्जेंटीना ने उसे 2-1 से हराया है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी. वहीं, रेसलर रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. हालांकि, दीपक पूनिया सेमीफाइनल मुकाबला हार गए.
भारत की महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है. उसे अर्जेंटीना के हाथों 1-2 से हार मिली है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी. टीम इंडिया भले सेमीफाइनल मुकाबला हार गई लेकिन उसने अच्छा खेल दिखाया. देश को इन 16 बेटियों पर नाज है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया.
टीम इंडिया ने चौथे क्वार्टर की अच्छी शुरुआत की है. वह अटैक कर रही है. उसने 51वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया है. उसका मैच में ये चौथा पेनल्टी कॉर्नर है. गुरजीत कौर ने शॉट लगाया, लेकिन अर्जेंटीना की गोलकीपर अलर्ट थी और उसने गोल बचा लिया है. भारत 1-2 से पीछे चल रहा है.
हॉकी फैन्स को निराश नहीं होना है. टीम इंडिया अब भी यहां से वापसी कर सकती है. ये टीम लड़ना जानती है. उसने इस ओलंपिक में ये साबित किया है. रानी रामपाल की ये टीम को बस एक गोल दागना है, उसके बाद इस मैच की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी.
तीसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. इस क्वार्टर में अर्जेंटीना हावी रही. वह 2-1 से आगे चल रही है. मैच में अब 15 मिनट का खेल बाकी है. टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो चौथे क्वार्टर में करिश्माई खेल खेलना होगा.
भारत को झटका लगा है. नेहा गोयल को 39वें मिनट में ग्रीन कार्ड दिखाया गया है. वह अगले दो मिनट बाहर बैठेंगी और भारत 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा.
अर्जेंटीना ने तीसरे क्वार्टर में अच्छी शुरुआत की है. उसने इस क्वार्टर की शुरुआत में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया. और ऐसे में कप्तान Maria Noe कहां चूकने वाली थीं. उन्होंने 36वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाई है. अर्जेंटीना की कप्तान का इस मैच में ये दूसरा गोल है. अर्जेंटीना 2-1 से आगे हो गई है. अर्जेंटीना आक्रामक हॉकी खेल रही है जिसका भारत के पास कोई जवाब नहीं दिख रहा.
भारत और अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का तीसरा क्वार्टर शुरू हो गया है. दोनों टीमों ने अब तक 1-1 गोल किया है.
पहला हाफ खत्म हो गया है और स्कोर 1-1 से बराबर है. भारत और अर्जेंटीना दोनों ने 30 मिनट के इस खेल में शानदार हॉकी खेली है. दोनों के बीच जोरदार टक्कर है. टीम इंडिया ने जहां पहले क्वार्टर में गोल किया था तो अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल दागा. दोनों ही टीमों को पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल करने के मौके मिले, लेकिन वे नाकाम रहे.
भारतीय टीम अच्छा हॉकी खेल रही है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद तो ये टीम एकदम अलग लग रही है. खिलाड़ियों में गजब का आत्मविश्वास आ गया है. टीम इंडिया को 27वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. इसके बाद अर्जेंटीना ने वीडियो रेफरल लिया, जो उसके पक्ष में रहा और इंडिया के पेनल्टी कॉर्नर को रद्द कर दिया गया.
टीम इंडिया को 26वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला है. उसका ये दूसरा पेनल्टी कॉर्नर है. गुरजीत कौर ने इस बार भी शानदार प्रयास किया, लेकिन अर्जैंटीना की गोलकीपर Maria Belen ने अपनी टीम के लिए एक गोल बचा लिया.
अर्जेंटीना ने मैच में वापसी करते हुए पहला गोल दाग दिया है. उसकी ओर से 18वें मिनट में गोल किया गया है. Noel Barrionuevo ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए ये गोल किया है.
सेमीफाइनल का पहला क्वार्टर टीम इंडिया के नाम रहा है. उसने 1-0 की बढ़त को कायम रखा है. भारत की ओर से गोल गुरजीत कौर ने किया. अर्जेंटीना को 8वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल करने का मौका मिला था, लेकिन भारत के डिफेंडरों ने अच्छा बचाव किया.
पहले क्वार्टर में 7 मिनट बचे थे तो अर्जेंटीना को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला. हालांकि, भारतीय डिफेंडरों ने शानदार बचाव किया और उसके गोल दागने के प्रयास को विफल कर दिया. इसी के साथ भारत की 1-0 की बढ़त बरकरार है.
2' Gurjit Kaur you BEAUTTYYYYY! 😍
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2021
She converts India's first Penalty Corner into a goal inside the first two minutes. 💪
🇦🇷 0:1 🇮🇳#ARGvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/n3Hbxm2O2q
भारत की महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में शानदार शुरुआत की है. उसने पहले क्वार्टर के शुरुआत में ही गोल दाग दिया है. गुरजीत कौर ने पेनल्टी कौर के जरिए ये गोल किया है. भारत की ओर से ये गोल खेल के दूसरे मिनट में आया है. भारत अर्जेंटीना से 1-0 से आगे हो गया है.
दीपक पूनिया पुरुष के फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग का सेमीफाइनल मैच हार गए हैं. उन्हें अमेरिका के टेलर डेविड मॉरिस हाथों हार मिली है. दीपक 0-10 से ये मैच हारे हैं.
भारत के रवि कुमार दहिया तो फाइनल में पहुंच गए हैं और अब दीपक पूनिया एक्शन में हैं. होंगे. वह सेमीफाइनल में अमेरिका के टेलर डेविड मॉरिस के सामने हैं.
रवि कुमार दहिया की जीत के साथ भारत के खाते में 4 मेडल हो गए हैं. रवि कुमार के अलावा मीरबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में मेडल जीता है.
रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. रवि ने इसी के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे. वह 7-9 से पीछे चल रहे थे. इस दौरान सनायव नूरिस्लाम घायल भी हो गए और इसका फायदा रवि कुमार को मिला. कजाकिस्तान के पहलवान को अपनी चुनौती वापस लेनी पड़ी और 7-9 पर आकर रवि विजेता बन गए.
रेसलर रवि कुमार का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. वह पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग का सेमीफाइनल खेल रहे हैं. रवि के सामने कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम हैं.
अब से कुछ देर में रेसलिंग का मुकाबला शुरू होने वाला है. भारत के रवि कुमार दहिया और दीपक पूनिया एक्शन में होंगे. रवि का सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम से मुकाबला है. जबकि दीपक पूनिया अमेरिका के टेलर डेविड मॉरिस के सामने होंगे.
लवलीना ने कहा, ‘मैंने इस पदक के लिए आठ साल तक मेहनत की है. मैं घर से दूर रही, परिवार से दूर रही और मनपसंद खाना नहीं खाया. लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी को ऐसा करना चाहिए. मुझे लगता था कि कुछ भी गलत करूंगी तो खेल पर असर पड़ेगा.’
नौ साल पहले मुक्केबाजी में करियर शुरू करने वाली लवलीना दो बार विश्व चैम्पियनशिप कांस्य भी जीत चुकी हैं. उनके लिए ओलंपिक की तैयारी आसान नहीं थी क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण वह अभ्यास के लिए यूरोप नहीं जा सकीं. इसके अलावा उनकी मां की तबीयत खराब थी और पिछले साल उनका किडनी प्रत्यारोपण हुआ जब लवलीना दिल्ली में राष्ट्रीय शिविर में थीं.
अपने पहले ओलंपिक में सिर्फ कांस्य जीतकर वह खुश नहीं हैं, लेकिन भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने बुधवार को कहा कि पिछले आठ साल के उसके बलिदानों का यह बड़ा इनाम है और अब वह 2012 के बाद पहली छुट्टी लेकर इसका जश्न मनाएंगी. 23 साल की लवलीना को वेल्टरवेट (69 किलो) सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली ने 5-0 से हराया. बोरगोहेन ने मुकाबले के बाद कहा ,‘अच्छा तो नहीं लग रहा है. मैंने स्वर्ण पदक के लिए मेहनत की थी तो यह निराशाजनक है.’
ये हैं भारत के अगले मुकाबले
कुश्ती- पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा
- रवि कुमार (4) बनाम सनायव नूरिस्लाम (कजाकिस्तान) - 2:45 बजे
पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा- दीपक पूनिया बनाम टेलर डेविड मॉरिस (यूएसए) - 3:06 बजे
महिला हॉकी- भारत बनाम अर्जेंटीना- 3.30 बजे से
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक 2020 के मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की बेटी लवलीना बोरगोहेन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. लवलीना की जीत पर हर भारतीय गौरवान्वित है. मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
लवलीना के मेडल जीतने की खुशी में उनके घर तक रोड बनाई जा रही है. लोगों का कहना है कि यहां सड़क नहीं बनी थी लेकिन लवलीना के कारण ऐसा संभव हो पाया है.
Assam | Construction work underway on the road to boxer Lovlina Borgohain's residence in Golaghat district ahead of her semi-final bout in #TokyoOlympics later today
— ANI (@ANI) August 4, 2021
"This road is built after many years. I pray for her victory. People are hoping for her win," says a local pic.twitter.com/zr0J1bjqQ4
खूब लड़ीं लवलीना ! बॉक्सिंग रिंग में उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है. उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प सराहनीय हैं. कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. #टोक्यो2020
Well fought @LovlinaBorgohai! Her success in the boxing ring inspires several Indians. Her tenacity and determination are admirable. Congratulations to her on winning the Bronze. Best wishes for her future endeavours. #Tokyo2020
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2021
#IND's Lovlina Borgohain wins India's THIRD medal at #Tokyo2020 - and it's a #Bronze in the women's #Boxing welterweight category! #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Olympics pic.twitter.com/wcX69n3YEe
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
ओवरऑल ओलंपिक मुक्केबाजी में भारत- तीसरा पदक
विजेंदर सिंह
कांस्य पदक: बीजिंग ओलंपिक (2008)
एमसी मैरीकॉम
कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
लवलीना बोरगोहेन
कांस्य पदक: टोक्यो ओलंपिक (2020)
लवलीना बोरगोहेन वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं. लवलीना को 0-5 से शिकस्त मिली है. लवलीना तीनों ही राउंड 0-5 से हारीं. इस हार के साथ लवलीना के अभियान का अंत हो गया है. उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना होगा. लवलीना मुकाबला तो हारीं, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली को कड़ी टक्कर दी. लवलीना ने सुरमेनेली को कई अच्छे पंच भी मारे, लेकिन तुर्की की इस दिग्गज मुक्केबाज के पास लवलीना की हार पंच का जवाब था.
लवलीना दूसरा राउंड भी हार गई हैं. अब यहां से उनका वापसी करना मुश्किल है. दूसरे राउंड में भी उन्हें 0-5 से हार मिली है. इस बार भी पांचों जजों ने बुसेनाज सुरमेनेली को 10-10 अंक दिए और लवलीना को 9-9 अंक मिले.
लवलीना बोरगोहेन पहला राउंड हार गई हैं. वह 0-5 से पहला राउंड हारी हैं. पांचों जजों ने बुसेनाज सुरमेनेली को 10-10 अंक दिए, जबकि लवलीना बोरगोहेन को 9-9 अंक मिले.
लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला शुरू हो गया है. 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में उनका सामना वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से है.
तुर्की की सुरमेनेली भी 23 साल की हैं और इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने दो स्वर्ण पदक जीते हैं. लवलीना भी इस खेल में नई नहीं हैं और उन्होंने अब तक अपने करियर में विश्व चैम्पियनशिप के दो कांस्य पदक जीते हैं. तुर्की की मुक्केबाज 2019 चैम्पियनशिप में विजेता रही थीं, जबकि लवलीना को कांस्य पदक मिला था. तब इन दोनों के बीच मुकाबला नहीं हुआ था.
भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन अब से कुछ देर में रिंग में नजर आएंगी. वह महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली का सामना करेंगी. असम की 23 साल की लवलीना इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी हैं. वह पदक पक्का करके पहले ही विजेंदर सिंह (2008) और एम सी मैरीकॉम (2012) की बराबरी कर चुकी है. लवलीना का पदक पिछले 9 वर्षों में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक होगा, लेकिन उनका लक्ष्य अब फाइनल में पहुंचना होगा जहां अभी तक कोई भारतीय नहीं पहुंचा है.
भारत की अंशु मलिक महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कांस्य पदक की रेस में बनी हुई हैं. अंसु मलिक को बेलारूस की इरिना कुराचिकिना के हाथों हार मिली थी. दुनिया की नंबर तीन रेसलर इरिना ने अपने जीत के सफर को जारी रखा. वह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इरिना अगर फाइनल में पहुंचती हैं तो अंशु मलिक को रेपेचेज राउंड खेलने का मौका मिलेगा जिससे वह ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती हैं.
दीपक पूनिया (86 किलोग्राम वर्ग) क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत गए हैं. उन्होंने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से पराजित कर दिया है. दीपक ने आखिरी सेकंड में दांव लगाकर दो अंक जुटाए. दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा. वह टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के दूसरे रेसलर हैं. इससे पहले रवि कुमार ने 57 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
#IND's Deepak Punia stamped his authority over Zushen Lin of #CHN, winning 6-3 by points to make his way into the men's 86kg semi-final 😍🙌#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Wrestling
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
रवि कुमार पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हरा दिया है.
दीपक पूनिया (86 किलोग्राम वर्ग) का भी मुकाबला शुरू हो गया है. क्वार्टर फाइनल मैच में उनका सामना चीन के जुशेन लिन से है.
रवि कुमार का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. वह बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव का सामना कर रहे हैं.
रवि कुमार दहिया अब से कुछ देर बाद मैट पर उतरेंगे. वह पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे. रवि अगर ये मुकाबला जीत जाते हैं तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे और मेडल के करीब पहुंच जाएंगे.
रेसलिंग में रवि कुमार के बाद दीपक पूनिया ने मेडल की उम्मीदें जगा दी हैं. दीपक पूनिया ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर 12-1 से हरा दिया है. दीपक इस पूरे मुकाबले में हावी रहे. उन्होंने पहले राउंड में 4 और दूसरे में 8 अंक बटोरे. दीपक क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.
दीपक पूनिया का मुकाबला शुरू हो गया है. वह पुरुषों के फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में नाइजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर का सामना कर रहे हैं.
अगला मुकाबला दीपक पूनिया का
दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा
अंशु मलिक महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में बेलारूस की इरिना कुराचिकिना के हाथों हार गई हैं. अंशु को 2-8 से शिकस्त मिली है. दुनिया की नंबर तीन रेसलर इरिना कुराचिकिना ने पहले तीन मिनट के बाद अंशु मलिक पर 4-0 की बढ़त बना ली थी. शुरुआत में ही पिछड़ने के बाद अंशु वापसी करने में नाकाम रहीं. अंशु मलिक अब भी मेडल की रेस में कायम है. अगर इरिना कुराचिकिना फाइनल में पहुंच जाती हैं तो अंशु मलिक को रेपेचेज राउंड खेलने का मौका मिलेगा जिससे वह ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती हैं.
भारत की महिला रेसलर अंशु मलिक का मुकाबला शुरू हो गया है. उनका सामना फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से है.
रेसलर रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में अपने पहले मुकाबले को जीत लिया है. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में कोलंबिया के पहलवान ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो को मात दे दी है. रवि कुमार ने ये मैच 13-2 से अपने नाम किया है. पहले ही मिनट से दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दहिया ने दो अंक हासिल किए, लेकिन उरबानो ने रिवर्स टेकडाउन से स्कोर बराबर कर लिया. इसके बाद रवि ने वापसी की और दूसरे पीरियड में कुल 10 अंक बटोरे.
रेसलर रवि कुमार का मुकाबला शुरू हो गया है. पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में उनका सामना कोलंबिया के ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो से है. रवि कुमार विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतने के बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किए थे. रवि ने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन और 2017 के एशियाई चैम्पियन जापान के यूकी ताकाहाशी को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. हालांकि उन्हें सेमीफाइनल में हार मिली थी.
कुश्ती में भारत के ये मुकाबले
रवि कुमार बनाम ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो (कोलंबिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा
अंशु मलिक बनाम इरिना कुराचिकिना (बेलारूस), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा
दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा
अब से कुछ देर में रेसलिंग का मुकाबला भी शुरू होने वाला है. भारत के रवि कुमार (पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा) का मुकाबला कोलंबिया के ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो से होगा. ये मैच 8 बजे से शुरू होगा.
शिवपाल सिंह फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्होंने तीसरे प्रयास में 74.81 मीटर का थ्रो किया. शिवपाल का बेस्ट थ्रो 76.40 मीटर का है. ये उन्होंने पहले प्रयास में किया था. शिवपाल 11वें स्थान पर हैं. ग्रुप बी से 3 एथलीटों ने किया क्वालिफाई किया. इसमें पाकिस्तान के अरशद नदीम (85.16 मीटर) और जर्मनी के Julian Weber (84.41 मीटर) और Jakub Vadlejch (84.93 मीटर) हैं.
शिवपाल सिंह ने दूसरे प्रयास में निराश किया है. दूसरे प्रयास में उनका थ्रो 76.40 मीटर का रहा. शिवपाल सिंह फिलहाल 10वें स्थान पर हैं.
पुरुष भाला फेंक का क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी का मुकाबला जारी है. जर्मनी के Julian Weber फाइनल में क्वालिफाई करने वाले इस ग्रुप के पहले एथलीट हैं. उन्होंने पहले प्रयास में 84.41 मीटर दूर भाला फेंका. भारत के शिवपाल सिंह फिलहाल आठवें स्थान पर हैं.
जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह चंदौली के हैं. अपने करियर में कई बार चोटिल हो चुके इस एथलीट ने पिछले दो वर्षों में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है. टोक्यो 2020 खेलों में उन्होंने बड़े टारगेट का लक्ष्य रखा है. शिवपाल सिंह ने दोहा में खेली गई 2019 के एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप रजत पदक जीता था, जबकि 2019 मिलिट्री विश्व खेल में उन्हें स्वर्ण पदक हासिल हुआ था.
भारत के शिवपाल सिंह ने पहले प्रयास में 76.40 मीटर दूर भाला फेंका है. 16 एथलीटों के इस ग्रुप में शिवपाल 5वें स्थान पर हैं. हर एथलीट को तीन प्रयास मिलेंगे.
.@Neeraj_chopra1 made entering an Olympic final look so easy! 😲😱
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
Neeraj's FIRST attempt of 86.65m in his FIRST-EVER #Olympics was recorded as the highest in men's Group A, beating @jojo_javelin's 85.64m 👏#StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Tokyo2020 | #BestOfTokyo pic.twitter.com/U4eYHBVrjG
पुरुष भाला फेंक का क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी का मुकाबला शुरू हो गया है. इसमें भारत के शिवपाल सिंह हिस्सा ले रहे हैं.
अब से कुछ देर में पुरुष भाला फेंक का क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी शुरू होगा. इसमें भारत के शिवपाल सिंह शिरकत करेंगे. बता दें कि भारत के ही नीरज चोपड़ा पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. नीरज ग्रुप ए में पहले स्थान पर थे.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा का पहले ही थ्रो में कमाल, अब फाइनल में रचेंगे इतिहास!
पुरुष भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ग्रुप में पहले स्थान पर रहे. उन्होंने पहले प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो किया. नीरज अब 7 अगस्त को एक्शन में होंगे. वह फाइनल मुकाबले में उतरेंगे.
हरियाणा के पानीपत में जन्मे नीरज किसी विश्व स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट है. उन्होंने 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ U-20 विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर के जूनियर रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी. उसी साल नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में 82.23 मीटर के थ्रो के साथ एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
इसके बाद 2017 में नीरज ने 85.23 मीटर तक जैवलिन थ्रो कर एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का गोल्ड मेडल हासिल किया. फिर 2018 के एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह पीला तमगा हासिल करने में सफल रहे.
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर ने अपने पहले ही प्रयास में कमाल का थ्रो किया है. उन्होंने 86.65 मीटर दूर भाला फेंका है. इसी के साथ वह फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. बता दें कि फाइनल में सीधे प्रवेश पाने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना चाहिए. नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगे.
रोमानिया के Alexandru Novac ने अपने पहले प्रयास में 83.27 मीटर दूर भाला फेंका है. यह क्वॉलिफिकेशन के 83.50 मीटर से कुछ कम है.
पुरुष भाला फेंक का क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो गया है. अभी ग्रुप ए का मुकाबला हो रहा है. इसमें भारत के नीरज चोपड़ा शिरकत कर रहे हैं. हर एथलीट को इसमें तीन प्रयास मिलेंगे. फाइनल में सीधे प्रवेश पाने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना चाहिए या कम से कम टॉप 12 परफॉर्मर फाइनल में जाएंगे.
पुरुष भाला फेंक का क्वालिफिकेशन शुरू होने वाला है. पहले क्वालिफिकेशन में ग्रुप-ए में शामिल एथलीट हिस्सा लेंगे. इसमें भारत के नीरज चोपड़ा शिरकत करेंगे. इसके बाद 7.05 बजे से ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन होगा, जिसमें भारत के शिवपाल सिंह होंगे.
गोल्फ
सुबह 04:00 बजे: अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में पहला दौर
एथलेटिक्स
सुबह 05:35 बजे: नीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए
सुबह 07:05 बजे: शिवपाल सिंह, पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी
कुश्ती
सुबह 08:00 बजे से मुकाबले -
रवि कुमार बनाम ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो (कोलंबिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा
अंशु मलिक बनाम इरिना कुराचिकिना (बेलारूस), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा
दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा
मुक्केबाजी
सुबह 11:00 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की) महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल
हॉकी
दोपहर 03:30 बजे: भारत बनाम अर्जेंटीना, महिला टीम सेमीफाइनल
टोक्यो ओलंपिक का 12वां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. इससे पहले हॉकी में भारत की पुरुष टीम सेमीफाइनल का मुकाबला हार गई. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. वहीं, रेसलिंग में सोनम मलिक को हार मिली है.