टोक्यो ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए अच्छा रहा. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग से देश के लिए अच्छी खबर है. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है. तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: दीपिका कुमारी आगे बढ़ीं, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय बाहर
छठे दिन कहां मिली जीत और कहां हार
महिला हॉकी- ग्रेट ब्रिटेन ने भारत की महिला हॉकी टीम को 3-0 से हरा दिया. भारतीय टीम की ये तीसरी हार है.
बैडमिंटन- पीवी सिंधु हांगकांग की चीयूंग नगन यी को हराकर नॉकआउट में पहुंचीं.बी साई प्रणीत नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव से 14-21, 14-21 से हार गए. प्रणीत का ओलिंपिक अभियान खत्म हो गया है.
तीरंदाजी- दीपिका कुमारी अंतिम 8 में पहुंचीं, प्रवीण जाधव भी अंतिम 16 में हारे, तरुणदीप राय भी टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुए.
बॉक्सिंग: पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं. मेडल से एक जीत दूर.
रोइंग: भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: पूजा रानी मेडल से एक कदम दूर, अल्जीरियाई बॉक्सर को पछाड़ा
#TeamIndia | #Tokyo2020 | #Boxing
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 28, 2021
Women's Middle Weight 69-75kg Round of 16 Results
Complete domination from @BoxerPooja to move onto the Quarterfinals. #WayToGo champ 👏🙌🥊#RukengeNahi #EkIndiaTeamIndia #Cheer4India pic.twitter.com/Cf6zJvPYSE
दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के करीब पहुंच गई हैं. उन्होंने अंतिम 8 में जगह बना ली है. दीपिका ने अंतिम 16 के मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज को 6-4 से हरा दिया है.
दीपिका कुमारी अंतिम 16 का मुकाबला खेल रही हैं. उनके सामने अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज से हो रहा है. मुकाबला 2-2 से बराबर है. पहला सेट दीपिका हार गईं. दीपिका ने पहले सेट में 25 का स्कोर किया लेकिन फर्नांडेज ने 26 का स्कोर किया. दूसरे सेट में दीपिका ने 28 और फर्नांडेज ने 25 का स्कोर किया. ये सेट दीपिका के नाम रहा. तीसरा सेट भी दीपिका के नाम रहा. उन्होंने 27 का स्कोर किया तो फर्नांडेज 25 का स्कोर ही कर पाईं.
बॉक्सर पूजा रानी ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है. उन्होंने अपने मुकाबले में जीत हासिल की है. पूजा रानी ने अंतिम 16 के मुकाबले में अल्जीरिया की इचराक चैब को 5-0 से हरा दिया है. पूजा रानी कार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. पदक सुनिश्चित करने के उन्हें एक जीत की जरूरत है.
भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने एक और प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. वह अल्जीरिया की इचराक चैब के खिलाफ अपने सभी अनुभव का इस्तेमाल कर रही हैं. दूसरे राउंड को भी पूजा ने अपने नाम किया है. वह 5-0 से ये राउंड जीती हैं.
पूजा रानी ने पहला राउंड जीत लिया है. उन्होंने 5-0 से पहला राउंड अपने नाम किया है.
पूजा रानी का मैच शुरू हो गया है. 75 किग्रा वर्ग में उनका सामना अल्जीरिया की इचराक चैब से हो रहा है.
अब अगला मैच बॉक्सर पूजा रानी का होगा. वह महिला 75 किग्रा वर्ग (अंतिम 16 वर्ग ) के मुकाबले में रिंग में उतरेंगी. उनका सामना अल्जीरिया की इचराक चैब से होगा. ध्यान रहे, यहां पर जीत पूजा रानी को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा देगी. पदक सुनिश्चित करने के लिए उन्हें वहां से एक और जीत की जरूरत होगी.
तीरंदाज दीपिका कुमारी अंतिम 16 में पहुंच गई हैं. उन्होंने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में भूटान की करमा को हरा दिया है. दीपिका ने ये मैच 6-0 से जीता.
दीपिका कुमारी 4-0 से आगे हो गई हैं. उन्होंने दूसरा सेट भी जीत लिया है. दीपिका ने इस सेट में कुल 26 का स्कोर किया. करमा इस बार भी 23 का स्कोर कर पाईं.
दीपिका कुमारी ने पहला सेट जीत लिया है. वह 2-0 से आगे हो गई हैं. दीपिका ने पहले सेट में 8, 9, 9 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 26 का रहा. करमा ने पहले सेट में 8, 6, 9 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 23 रहा.
आज भारत के ये मैच बचे
तीरंदाजी- दोपहर 2:14 बजे: दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग
बॉक्सिंग- दोपहर 2:33 बजे: पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग
बैडमिंटन- दोपहर 2:30 बजे: बी साई प्रणीत, पुरुष एकल ग्रुप चरण
तीरंदाज दीपिका कुमारी कुछ देर में महिला अंतिम 32 वर्ग के मुकाबले में शिरकत नजर आएंगी. ये मैच 2.14 बजे से शुरू होगा.
प्रवीण जाधव ने सेट 1 में 27, दूसरे में 26 और तीसरे में 23 का स्कोर किया. वहीं एलिसन ने पहले सेट में 28, दूसरे में 27 और तीसरे में 26 का स्कोर किया.
राउंड ऑफ 32 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले प्रवीण जाधव अंतिम 16 में फ्लॉप रहे. वह अमेरिका के ब्रेडी एलिसन के हाथों 0-6 से हार गए. बता दें कि कि एलिसन दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज हैं.
दूसरा सेट भी ब्रेडी एलिसन के नाम रहा. वह 4-0 से आगे हो गए हैं. एलिसन ने इस सेट में 27 का स्कोर किया तो जाधव 26 का स्कोर कर पाए.
प्रवीण जाधव का अंतिम 16 का मैच शुरू हो गया है. पहला सेट अमेरिका के ब्रेडी एलिसन के नाम रहा. एलिसन ने पहले सेट में 28 का स्कोर किया तो वहीं जाधव 27 का स्कोर कर पाए. एलिसन 2-0 से आगे हो गए हैं.
तीरंदाज प्रवीण जाधव का अंतिम 16 का मुकाबला कुछ देर में शुरू होगा. उनका मैच दोपहर 1.22 बजे होगा. वह अमेरिका के ब्रेडी एलिसन का मुकाबला करेंगे. जाधव के लिए मैच आसान नहीं रहने वाला है. उनका मुकाबला दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज से है.
प्रवीण जाधव शुरू से ही इस मुकाबले में फॉर्म में दिखे. उनका निशाना अचूक रहा. पहले सेट में उन्होंने 10, 9, 10 स्कोर हासिल किए. उनका कुल स्कोर 29 का रहा. दूसरे सेट में उन्होंने 9, 9, 10 स्कोर बनाए. कुल स्कोर 28 रहा. तीसरे सेट में जाधव ने 9, 9,10 स्कोर बनाए. इस सेट में उनका कुल स्कोर 28 का रहा. वह हर सेट में Bazarzhapov Galsan पर भारी पड़े. Bazarzhapov ने पहले सेट में 9, 9, 9 स्कोर बनाया. उनका कुल स्कोर 27 रहा. दूसरे सेट में वह वापसी करते दिखे लेकिन जाधव को पार नहीं कर पाए. उन्होंने 10, 10, 7 का स्कोर हासिल किया. कुल स्कोर इस बार भी 27 रहा. तीसरा सेट उनके लिए खराब रहा. Bazarzhapov इस सेट में 8, 7 और 9 का स्कोर ही कर पाए. उनका कुल स्कोर सिर्फ 24 रहा. एक सेट जीतने पर 2 प्वाइंट मिलते हैं. जाधव ने तीन सेट जीते और उन्हें 6 प्वाइंट मिले और 6-0 से ये मुकाबला उन्होंने अपने नाम किया.
तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद जिंदा है. प्रवीण जाधव अंतिम 16 में पहुंच गए हैं. उन्होंने रूस ओलंपिक समिति के Bazarzhapov Galsan को 6-0 से हरा दिया है.
प्रवीण जाधव ने पहले सेट में बढ़त बना ली है. पहले सेट में उनका स्कोर 29 रहा. Bazarzhapov Galsan 27 का स्कोर ही कर पाए. जाधव 2-0 से आगे हो गए हैं.
तीरंदाज प्रवीण जाधव का मुकाबला शुरू हो गया है. जाधव पुरुषों के राउंड ऑफ 32 में शिरकत कर रहे हैं. उनका मुकाबला रूस ओलंपिक समिति के Bazarzhapov Galsan से है.
टोक्यो में खराब मौसम के कारण तीरंदाजों को आज मुश्किल हो रही है. कम से कम 5 मैचों को पुनर्निर्धारित किया गया है. जो मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे के बाद होने वाले थे, उन्हें फिर से शेड्यूल किया गया है, लेकिन प्रवीण जाधव (12:30 बजे) और दीपिका कुमारी (2:14 बजे बजे) के मैच तय समय पर होंगे.
वरुण ठक्कर और गणपति ने सेलिंग मेन्स स्किफ 49ईआर में अपनी तीसरी रेस पूरी कर ली है. वे प्रतियोगिता में 20 जोड़ियों में से 19वें स्थान पर हैं. प्रत्येक नौकायन टीम इस सप्ताह की अवधि में कुल 12 रेस में भाग लेगी. टोक्यो में खराब मौसम के कारण वरुण और गणपति की दूसरी और तीसरी रेस कल स्थगित कर दी गई थी. वे तीसरी रेस में 17वें स्थान पर रहे.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: नेशनल कोच को मना करना मनिका बत्रा को पड़ेगा महंगा, होगी कार्रवाई
ये पढ़ें- Tokyo 2020: तीरंदाज तरुणदीप राय ‘शूट ऑफ’ में हारकर ओलंपिक से बाहर
भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने टोक्यो ओलंपिक में निराशजनक प्रदर्शन किया. टेबल टेनिस में पदक की उम्मीद मानी जा रही मनिका बत्रा महिला एकल के तीसरे दौर तक ही पहुंच पाईं. मैच के दौरान मनिका बत्रा को कोच की कमी साफ खलती दिखी. दरअसल, मनिका के निजी कोच सन्मय परांजपे को उनके मुकाबले के दौरान स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिली थी. इसके विरोध में उन्होंने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय की सेवाएं लेने से इनकार कर दिया था.
मनिका का ये फैसला उनको महंगा पड़ा सकता है. उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई ) ने मनिका बत्रा के टोक्यो ओलंपिक में अपने मैचों के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय की मदद नहीं लेने के फैसले को 'अनुशासनहीनता का कार्य' बताया और जब कार्यकारी बोर्ड की बैठक होगी तो उन्हें निश्चित रूप से कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
टोक्यो ओलिंपिक में 75 किलो ग्राम वर्ग में भारत की ओर से दो बार की एशियन चैम्पियन पूजा रानी आज रिंग में उतरेंगी. वह 2019 और 2021 में एशियन चैम्पियनशिप जीत चुकी हैं. यह उनका पहला ओलिंपिक होगा. वह राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में उतरेंगी.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: पीवी सिंधु से जगी पदक की आस, लगातार दूसरा मैच जीतकर पहुंचीं नॉकआउट में
भारत के अब कौन-कौन से मुकाबले हैं
तीरंदाजी- दोपहर 12:30 बजे: प्रवीण जाधव, पुरुष अंतिम 32 वर्ग
तीरंदाजी- दोपहर 2:14 बजे: दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग
बॉक्सिंग- दोपहर 2:33 बजे: पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग
बैडमिंटन- दोपहर 2:30 बजे: बी साई प्रणीत, पुरुष एकल ग्रुप चरण
तीरंदाजी में तरुणदीप का सफर खत्म हो गया है. वह राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में हार गए हैं. उनका मैच इजरायल के इटे शैनी से था. पहले सेट में तरुणदीप ने केवल 24 अंक हासिल किए, 28 अंकों से साथ शैनी ने यह राउंड जीता. दूसरे सेट में तरुणदीप रॉय ने 10-8-9 के साथ 27 अंक हासिल किए वहीं शैनी 26 अंक हासिल कर सके और स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा. तीसरा सेट 27-27 से टाई रहा और स्कोर भी 3-3 से बराबरी पर आ गया. इसके बाद तरुणदीप ने चौथे सेट में 28 अंक हासिल किए वहीं शैनी केवल 27 अंक ही कर सके. यह सेट तरुणदीप के नाम रहा लेकिन अगला राउंड शैनी के नाम रहा. शूटऑफ में तरुणदीप ने 9 के साथ की लेकिन इजरायल के शैनी ने 10 स्कोर करके पुरुष व्यक्तिगत का राउंड ऑफ 32 का यह मैच अपने नाम किया.
रोइंग में भारत को निराशा मिली है. भारत के पास मेडल जीतने का मौक था लेकिन वो चूक गई. अर्जुन लाल और अरविंद पुरुष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2 में हार गए हैं. वे आखिरी स्थान पर रहे. इसमें 6 जोड़ी हिस्सा ले रही थीं, जिसमें से टॉप 3 में रहने वाली जोड़ी फाइनल में पहुंची है.
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में एक और पड़ाव पार कर लिया है. उन्होंने अपने आज के मुकाबले में हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 से हरा दिया है. सिंधु ने पहला गेम 21-9 और दूसरा गेम 21-16 से जीता. सिंधु की इस ओलंपिक में ये दूसरी जीत है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं.
पीवी सिंधु हांगकांग की चीयूंग नगन से आगे चल रही हैं. उन्होंने पहला गेम 21-9 से जीता है. ये गेम 15 मिनट तक चला. दूसरे गेम में भी सिंधु अच्छा खेल रही हैं. वह 12-11 से आगे चल रही हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा है. ग्रेट ब्रिटेन ने उसे 4-1 से हरा दिया है. ब्रिटेन की टीम भारतीय टीम पर पूरे मैच में हावी रही. महिला टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अब तक निराश किया है. भारतीय टीम को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन नाकाम रहे. भारतीय टीम की सबसे बड़ी नाकामी ये रही है कि वह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पा रही है.
तीरंदाजी में भारत के लिए अच्छी खबर है. तरुणदीप राय ने पुरुष अंतिम 32 वर्ग के मुकाबले में यूक्रेन के हनबिन ओलेस्की को हरा दिया है. उन्होंने 6-4 से जीत हासिल की है.
पीवी सिंधु का मुकाबला जारी है. वह हांगकांग की चीयूंग नगन यी से भिड़ रही हैं. सिंधु पहले गेम में बढ़त बनाई हुई हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रिटेन से पिछड़ती जा रही है. ब्रिटेन ने 42 मिनट में तीसरा गोल किया है. भारतीय टीम पेनल्टी कॉर्नर को बचाने में असफल रही. भारत के वीडियो रेफरल को भी ठुकरा दिया गया है.
39वें मिनट में वंदना कटारिया को ग्रीन कार्ड दिखाया गया है. दो मिनट बाद उनके वापस आते ही टेटे को येलो कार्ड मिला और अब भारत को अगले पांच मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा.
भारत की सुशीला चानू को ग्रीन कार्ड दिखाया गया है. कुछ देर बाद ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी को येलो कार्ड भी दिखाया गया.
ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन सविता ने शानदार बचाव किया है. ब्रिटेन 2-1 से आगे है. तीसरे क्वार्टर में 9 मिनट का खेल बाकी है.
भारत की पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रासकिन्हा पहले हाफ में महिला टीम के प्रयास से खुश नहीं हैं, खासकर पहले कुछ मिनटों में. डी के अंदर लगभग 5 भारतीय डिफेंडर थे लेकिन उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन के स्ट्राइकर को एक शॉट लेने की अनुमति दी. आप ऐसा नहीं कर सकते.
कुछ देर में भारत के ये मैच
आर्चरी – सुबह 07:30 बजे – तरुणदीप राय, पुरुष अंतिम 32 वर्ग
बैडमिंटन – सुबह 07:30 बजे – महिला सिंगल्स – पीवी सिंधु बनाम चीयूंग नगन यी (हॉन्गकॉन्ग)
दो क्वार्टर खत्म हो चुका है. ब्रिटेन 2-1 से आगे है. भारत का एकमात्र गोल इसी दूसरे क्वार्टर में आया. दो क्वार्टर का खेल अब भी बाकी है और देखना होगा कि क्या भारतीय टीम ब्रिटेन की बराबरी कर सकती है. अगला दो क्वार्टर बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
भारत के गोल का खाता खुल गया है. शर्मिला देवी ने 23वें मिनट में भारत के लिए गोल किया है. ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया. फिलहाल ब्रिटेन 2-1 से आगे है.
ग्रेट ब्रिटेन की सारा रॉबर्टसन को ग्रीन कार्ड दिखाया गया है और उन्हें दो मिनट के लिए खेल से बाहर बैठना पड़ेगा.
हैना मार्टिन ने 19वें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन के लिए दूसरा गोल किया है. डाइगनल क्रोस के साथ ब्रिटेन ने अच्छा अटैक बनाया लेकिन सविता ने सैव किया. हालांकि इसके बाद हैना मार्टिन ने इसे ही गोल में बदला.
हॉकी में भारतीय महिला टीम और ग्रेट ब्रिटेन के बीच मुकाबला शुरू हो गया है और भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही है. मैच शुरू होने के 70 सेकंड बाद ही ब्रिटेन की हैना मार्टिन ने पहला गोल दाग दिया है. पहले क्वार्टर में ब्रिटेन 1-0 से आगे है.
टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन में भारत की अब पूरी उम्मीद पीवी सिंधु पर टिकी हुई हैं. क्योंकि एस. रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी, जबकि साईं प्रणीत मेन्स सिंगल के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने का मौका गंवा दिया है. ऐसे में अब पूरी उम्मीद सिंधु पर ही हैं.
राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने के लिए सिंधु को हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी को हराना होगा. सिंधु और च्युंग एनगान के बीच अब तक 5 बार भिड़ंत हुई है और पांचों बार सिंधु ही जीतीं हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए टोक्यो ओलंपिक का सफर अब तक खराब ही रहा है. अपने पहले मैच में भारतीय टीम नीदरलैंड्स से 5-1 से हार गई थी और दूसरे मैच में उसे जर्मनी की टीम ने 2-0 से मात दी थी. भारत का मुकाबला अब ब्रिटेन से होगा. ब्रिटेन ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को 4-1 से हराया था. पूल-A में भारतीय महिला टीम सबसे आखिरी नंबर पर है.
भारतीय शटलर पीवी सिंधु के पास ओलंपिक में लगातार दूसरा मैच जीतने का मौका है. ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में सिंधु ने इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हराया. महिला सिंगल्स में भारत की इकलौती चुनौती सिंधु ने महज 29 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था. सिंधु आज हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी से भिड़ेंगी.
हॉकी
- सुबह 6:30 बजे: भारत बनाम ब्रिटेन, महिला पूल-ए मैच
बैडमिंटन
- सुबह 7:30 बजे: पीवी सिंधु, महिला एकल ग्रुप चरण
- दोपहर 2:30 बजे: बी साई प्रणीत, पुरुष एकल ग्रुप चरण
तीरंदाजी (व्यक्तिगत स्पर्धा)
- सुबह 7:31 बजे: तरुणदीप राय, पुरुष अंतिम 32 वर्ग
- दोपहर 12:30 बजे: प्रवीण जाधव, पुरुष अंतिम 32 वर्ग
- दोपहर 2:14 बजे: दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग
रोइंग
- सुबह 8 बजे से: अर्जुन लाल और अरविंद, पुरुष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2
सेलिंग
- सुबह 8:35 बजे: केसी गणपति और वरुण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49 ईआर
मुक्केबाजी
- दोपहर 2:33 बजे: पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग
पांचवां दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. भारतीय निशानेबाजों ने जहां निराश किया तो वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इस ओलंपिक में अपनी दूसरी जीत हासिल की. हॉकी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए मेडल की उम्मीद बंधी हुई है. वहीं, महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने राउंड ऑफ 16 (64-69 किग्रा वर्ग) में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को हरा दिया. लवलीना अंतिम आठ में पहुंच चुकी हैं और मेडल से एक कदम दूर हैं.