scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: भारत दो और मेडल जीतने के करीब, दीपिका और पूजा रानी का जोरदार प्रदर्शन

aajtak.in | टोक्यो | 28 जुलाई 2021, 5:02 PM IST

टोक्यो ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए अच्छा रहा. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग से देश के लिए अच्छी खबर है. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है. तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं. भारत के खाते में अब तक एक मेडल है. मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है.

Tokyo Olympics 2020 Live Updates Tokyo Olympics 2020 Live Updates

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक -2020 का छठा दिन
  • ब्रिटेन से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम
  • बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हासिल की जीत
  • तीरंदाजी, बॉक्सिंग में मेडल जीतने के करीब

टोक्यो ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए अच्छा रहा. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग से देश के लिए अच्छी खबर है. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है. तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं. 

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

छठे दिन कहां मिली जीत और कहां हार

महिला हॉकी- ग्रेट ब्रिटेन ने भारत की महिला हॉकी टीम को 3-0 से हरा दिया. भारतीय टीम की ये तीसरी हार है.
बैडमिंटन- पीवी सिंधु हांगकांग की चीयूंग नगन यी को हराकर नॉकआउट में पहुंचीं.बी साई प्रणीत नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव से 14-21, 14-21 से हार गए. प्रणीत का ओलिंपिक अभियान खत्म हो गया है.
तीरंदाजी- दीपिका कुमारी अंतिम 8 में पहुंचीं, प्रवीण जाधव भी अंतिम 16 में हारे, तरुणदीप राय भी टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुए.
बॉक्सिंग: पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं. मेडल से एक जीत दूर. 
रोइंग: भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई. 

3:20 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
3:15 PM (3 वर्ष पहले)

दीपिका कुमारी अंतिम 8 में पहुंचीं

Posted by :- Devang Gautam

दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के करीब पहुंच गई हैं. उन्होंने अंतिम 8 में जगह बना ली है. दीपिका ने अंतिम 16 के मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज को 6-4 से हरा दिया है. 

3:06 PM (3 वर्ष पहले)

तीरंदाज दीपिका कुमारी का मुकाबला जारी

Posted by :- Devang Gautam

दीपिका कुमारी अंतिम 16 का मुकाबला खेल रही हैं. उनके सामने अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज से हो रहा है. मुकाबला 2-2 से बराबर है. पहला सेट दीपिका हार गईं. दीपिका ने पहले सेट में 25 का स्कोर किया लेकिन फर्नांडेज ने 26 का स्कोर किया. दूसरे सेट में दीपिका ने 28 और  फर्नांडेज ने 25 का स्कोर किया. ये सेट दीपिका के नाम रहा. तीसरा सेट भी दीपिका के नाम रहा. उन्होंने 27 का स्कोर किया तो फर्नांडेज 25 का स्कोर ही कर पाईं. 

2:58 PM (3 वर्ष पहले)

बॉक्सर पूजा रानी मेडल से एक जीत दूर

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सर पूजा रानी ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है. उन्होंने अपने मुकाबले में जीत हासिल की है. पूजा रानी ने अंतिम 16 के मुकाबले में अल्जीरिया की इचराक चैब को 5-0 से हरा दिया है. पूजा रानी कार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. पदक सुनिश्चित करने के उन्हें एक जीत की जरूरत है. 

2:53 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरा राउंड भी जीतीं पूजा रानी

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने एक और प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. वह अल्जीरिया की इचराक चैब के खिलाफ अपने सभी अनुभव का इस्तेमाल कर रही हैं. दूसरे राउंड को भी पूजा ने अपने नाम किया है. वह 5-0 से ये राउंड जीती हैं. 
 

2:50 PM (3 वर्ष पहले)

पूजा रानी ने बनाई बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

पूजा रानी ने पहला राउंड जीत लिया है. उन्होंने 5-0 से पहला राउंड अपने नाम किया है. 

Advertisement
2:43 PM (3 वर्ष पहले)

पूजा रानी का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

पूजा रानी का मैच शुरू हो गया है. 75 किग्रा वर्ग में उनका सामना अल्जीरिया की इचराक चैब से हो रहा है. 

2:32 PM (3 वर्ष पहले)

अगला मैच पूजा रानी का

Posted by :- Devang Gautam

अब अगला मैच बॉक्सर पूजा रानी का होगा. वह महिला 75 किग्रा वर्ग (अंतिम 16 वर्ग ) के मुकाबले में रिंग में उतरेंगी. उनका सामना अल्जीरिया की इचराक चैब से होगा. ध्यान रहे, यहां पर जीत पूजा रानी को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा देगी. पदक सुनिश्चित करने के लिए उन्हें वहां से एक और जीत की जरूरत होगी.

2:27 PM (3 वर्ष पहले)

6-0 से जीतीं दीपिका

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज दीपिका कुमारी अंतिम 16 में पहुंच गई हैं. उन्होंने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में भूटान की करमा को हरा दिया है. दीपिका ने ये मैच 6-0 से जीता.

 

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

4-0 से आगे हुईं दीपिका कुमारी

Posted by :- Devang Gautam

दीपिका कुमारी 4-0 से आगे हो गई हैं. उन्होंने दूसरा सेट भी जीत लिया है. दीपिका ने इस सेट में कुल 26 का स्कोर किया. करमा इस बार भी 23 का स्कोर कर पाईं. 

2:17 PM (3 वर्ष पहले)

पहला सेट दीपिका के नाम

Posted by :- Devang Gautam

दीपिका कुमारी ने पहला सेट जीत लिया है. वह 2-0 से आगे हो गई हैं. दीपिका ने पहले सेट में 8, 9, 9 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 26 का रहा. करमा ने पहले सेट में 8, 6, 9 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 23 रहा. 

Advertisement
2:04 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

आज भारत के ये मैच बचे

तीरंदाजी- दोपहर 2:14 बजे: दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग 
बॉक्सिंग- दोपहर 2:33 बजे: पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग
बैडमिंटन- दोपहर 2:30 बजे: बी साई प्रणीत, पुरुष एकल ग्रुप चरण
 

1:46 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में दीपिका का मैच

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज दीपिका कुमारी कुछ देर में महिला अंतिम 32 वर्ग के मुकाबले में शिरकत नजर आएंगी. ये मैच 2.14 बजे से शुरू होगा.

1:40 PM (3 वर्ष पहले)

कितना स्कोर कर पाए प्रवीण जाधव

Posted by :- Devang Gautam

प्रवीण जाधव ने सेट 1 में 27, दूसरे में 26 और तीसरे में 23 का स्कोर किया. वहीं एलिसन ने पहले सेट में 28, दूसरे में 27 और तीसरे में 26 का स्कोर किया.

1:33 PM (3 वर्ष पहले)

अंतिम 16 से आगे नहीं बढ़ पाए तीरंदाज प्रवीण जाधव

Posted by :- Devang Gautam

राउंड ऑफ 32 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले प्रवीण जाधव अंतिम 16 में फ्लॉप रहे. वह अमेरिका के ब्रेडी एलिसन के हाथों 0-6 से हार गए. बता दें कि कि एलिसन दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज हैं. 

1:28 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे सेट में क्या हुआ

Posted by :- Devang Gautam

दूसरा सेट भी ब्रेडी एलिसन के नाम रहा. वह 4-0 से आगे हो गए हैं. एलिसन ने इस सेट में 27 का स्कोर किया तो जाधव 26 का स्कोर कर पाए. 

Advertisement
1:25 PM (3 वर्ष पहले)

प्रवीण जाधव का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

प्रवीण जाधव का अंतिम 16 का मैच शुरू हो गया है. पहला सेट अमेरिका के ब्रेडी एलिसन के नाम रहा. एलिसन ने पहले सेट में 28 का स्कोर किया तो वहीं जाधव 27 का स्कोर कर पाए. एलिसन 2-0 से आगे हो गए हैं. 
 

1:06 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में अंतिम 16 का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज प्रवीण जाधव का अंतिम 16 का मुकाबला कुछ देर में शुरू होगा. उनका मैच दोपहर 1.22 बजे होगा. वह अमेरिका के ब्रेडी एलिसन का मुकाबला करेंगे. जाधव के लिए मैच आसान नहीं रहने वाला है. उनका मुकाबला दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज से है.

12:48 PM (3 वर्ष पहले)

तीनों सेट में आगे रहे जाधव

Posted by :- Devang Gautam

प्रवीण जाधव शुरू से ही इस मुकाबले में फॉर्म में दिखे. उनका निशाना अचूक रहा. पहले सेट में उन्होंने 10, 9, 10 स्कोर हासिल किए. उनका कुल स्कोर 29 का रहा. दूसरे सेट में उन्होंने 9, 9, 10 स्कोर बनाए. कुल स्कोर 28 रहा. तीसरे सेट में जाधव ने 9, 9,10 स्कोर बनाए. इस सेट में उनका कुल स्कोर 28 का रहा.  वह हर सेट में Bazarzhapov Galsan पर भारी पड़े. Bazarzhapov ने पहले सेट में 9, 9, 9 स्कोर बनाया. उनका कुल स्कोर 27 रहा. दूसरे सेट में वह वापसी करते दिखे लेकिन जाधव को पार नहीं कर पाए. उन्होंने 10, 10, 7 का स्कोर हासिल किया. कुल स्कोर इस बार भी 27 रहा. तीसरा सेट उनके लिए खराब रहा. Bazarzhapov इस सेट में 8, 7 और 9 का स्कोर ही कर पाए. उनका कुल स्कोर सिर्फ 24 रहा. एक सेट जीतने पर 2 प्वाइंट मिलते हैं. जाधव ने तीन सेट जीते और उन्हें 6 प्वाइंट मिले और 6-0 से ये मुकाबला उन्होंने अपने नाम किया.


 

12:41 PM (3 वर्ष पहले)

तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद जिंदा

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद जिंदा है. प्रवीण जाधव अंतिम 16 में पहुंच गए हैं. उन्होंने रूस ओलंपिक समिति के Bazarzhapov Galsan को 6-0 से हरा दिया है. 

12:35 PM (3 वर्ष पहले)

पहले सेट के बाद जाधव आगे

Posted by :- Devang Gautam

प्रवीण जाधव ने पहले सेट में बढ़त बना ली है. पहले सेट में उनका स्कोर 29 रहा. Bazarzhapov Galsan 27 का स्कोर ही कर पाए. जाधव 2-0 से आगे हो गए हैं. 
 

Advertisement
12:30 PM (3 वर्ष पहले)

प्रवीण जाधव का मुकाबला शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज प्रवीण जाधव का मुकाबला शुरू हो गया है. जाधव पुरुषों के राउंड ऑफ 32 में शिरकत कर रहे हैं. उनका मुकाबला रूस ओलंपिक समिति के Bazarzhapov Galsan से है.

12:01 PM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो में खराब है मौसम

Posted by :- Devang Gautam

टोक्यो में खराब मौसम के कारण तीरंदाजों को आज मुश्किल हो रही है. कम से कम 5 मैचों को पुनर्निर्धारित किया गया है. जो मुकाबले भारतीय समयानुसार  दोपहर 3 बजे के बाद होने वाले थे, उन्हें फिर से शेड्यूल किया गया है, लेकिन प्रवीण जाधव (12:30 बजे) और दीपिका कुमारी (2:14 बजे बजे) के मैच तय समय पर होंगे.

11:25 AM (3 वर्ष पहले)

गणपति और वरुण ठक्कर ने पूरी की तीसरी रेस

Posted by :- Devang Gautam

वरुण ठक्कर और गणपति ने सेलिंग मेन्स स्किफ 49ईआर में अपनी तीसरी रेस पूरी कर ली है.  वे प्रतियोगिता में 20 जोड़ियों में से 19वें स्थान पर हैं. प्रत्येक नौकायन टीम इस सप्ताह की अवधि में कुल 12 रेस में भाग लेगी. टोक्यो में खराब मौसम के कारण वरुण और गणपति की दूसरी और तीसरी रेस कल स्थगित कर दी गई थी. वे तीसरी रेस में 17वें स्थान पर रहे. 
 

Advertisement
10:24 AM (3 वर्ष पहले)

मनिका के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

Posted by :- Devang Gautam

भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने टोक्यो ओलंपिक में निराशजनक प्रदर्शन किया. टेबल टेनिस में पदक की उम्मीद मानी जा रही मनिका बत्रा  महिला एकल के तीसरे दौर तक ही पहुंच पाईं. मैच के दौरान मनिका बत्रा को कोच की कमी साफ खलती दिखी. दरअसल, मनिका के निजी कोच सन्मय परांजपे को उनके मुकाबले के दौरान स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिली थी. इसके विरोध में उन्होंने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय की सेवाएं लेने से इनकार कर दिया था.

मनिका का ये फैसला उनको महंगा पड़ा सकता है. उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई ) ने मनिका बत्रा के टोक्यो ओलंपिक में अपने मैचों के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय की मदद नहीं लेने के फैसले को 'अनुशासनहीनता का कार्य' बताया और जब कार्यकारी बोर्ड की बैठक होगी तो उन्हें निश्चित रूप से कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

9:57 AM (3 वर्ष पहले)

दोपहर 2:33 बजे पूजा रानी का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

टोक्यो ओलिंपिक में 75 किलो ग्राम वर्ग में भारत की ओर से दो बार की एशियन चैम्पियन पूजा रानी आज रिंग में उतरेंगी. वह 2019 और 2021 में एशियन चैम्पियनशिप जीत चुकी हैं. यह उनका पहला ओलिंपिक होगा. वह राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में उतरेंगी.

9:03 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

भारत के अब कौन-कौन से मुकाबले हैं

तीरंदाजी- दोपहर 12:30 बजे: प्रवीण जाधव, पुरुष अंतिम 32 वर्ग
तीरंदाजी- दोपहर 2:14 बजे: दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग 
बॉक्सिंग- दोपहर 2:33 बजे: पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग
बैडमिंटन- दोपहर 2:30 बजे: बी साई प्रणीत, पुरुष एकल ग्रुप चरण

8:49 AM (3 वर्ष पहले)

तीरंदाजी में तरुणदीप का सफर खत्म

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाजी में तरुणदीप का सफर खत्म हो गया है. वह राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में हार गए हैं. उनका मैच इजरायल के इटे शैनी से था. पहले सेट में तरुणदीप ने केवल 24 अंक हासिल किए, 28 अंकों से साथ शैनी ने यह राउंड जीता. दूसरे सेट में तरुणदीप रॉय ने 10-8-9 के साथ 27 अंक हासिल किए वहीं शैनी 26 अंक हासिल कर सके और स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा. तीसरा सेट 27-27 से टाई रहा और स्कोर भी 3-3 से बराबरी पर आ गया. इसके बाद तरुणदीप ने चौथे सेट में 28 अंक हासिल किए वहीं शैनी केवल 27 अंक ही कर सके. यह सेट तरुणदीप के नाम रहा लेकिन अगला राउंड शैनी के नाम रहा. शूटऑफ में तरुणदीप ने 9 के साथ की लेकिन इजरायल के शैनी ने 10 स्कोर करके पुरुष व्यक्तिगत का राउंड ऑफ 32 का यह मैच अपने नाम किया. 

Advertisement
8:38 AM (3 वर्ष पहले)

रोइंग में मेडल जीतने का मौका गंवाया

Posted by :- Devang Gautam

रोइंग में भारत को निराशा मिली है. भारत के पास मेडल जीतने का मौक था लेकिन वो चूक गई. अर्जुन लाल और अरविंद पुरुष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2  में हार गए हैं. वे आखिरी स्थान पर रहे. इसमें 6 जोड़ी हिस्सा ले रही थीं, जिसमें से टॉप 3 में रहने वाली जोड़ी फाइनल में पहुंची है. 

8:28 AM (3 वर्ष पहले)

सिंधु ने पार किया एक और पड़ाव

Posted by :- Devang Gautam

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में एक और पड़ाव पार कर लिया है. उन्होंने अपने आज के मुकाबले में हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 से हरा दिया है. सिंधु ने पहला गेम 21-9 और दूसरा गेम 21-16 से जीता. सिंधु की इस ओलंपिक में ये दूसरी जीत है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं. 

8:17 AM (3 वर्ष पहले)

आगे चल रही हैं सिंधु

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु हांगकांग की चीयूंग नगन से आगे चल रही हैं. उन्होंने पहला गेम 21-9 से जीता है. ये गेम 15 मिनट तक चला. दूसरे गेम में भी सिंधु अच्छा खेल रही हैं. वह 12-11 से आगे चल रही हैं.

8:13 AM (3 वर्ष पहले)

हॉकी में 1-4 से हारी महिला टीम

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय महिला हॉकी टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा है. ग्रेट ब्रिटेन ने उसे 4-1 से हरा दिया है. ब्रिटेन की टीम भारतीय टीम पर पूरे मैच में हावी रही. महिला टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अब तक निराश किया है.  भारतीय टीम को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन नाकाम रहे. भारतीय टीम की सबसे बड़ी नाकामी ये रही है कि वह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पा रही है. 

8:01 AM (3 वर्ष पहले)

तरुणदीप राय ने 6-4 से जीत हासिल की

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाजी में भारत के लिए अच्छी खबर है. तरुणदीप राय ने पुरुष अंतिम 32 वर्ग के मुकाबले में यूक्रेन के हनबिन ओलेस्की को हरा दिया है. उन्होंने 6-4 से जीत हासिल की है. 

Advertisement
7:56 AM (3 वर्ष पहले)

सिंधु का मैच जारी

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु का मुकाबला जारी है. वह हांगकांग की चीयूंग नगन यी से भिड़ रही हैं. सिंधु पहले गेम में बढ़त बनाई हुई हैं.   

7:49 AM (3 वर्ष पहले)

हॉकी में 1-3 से पिछड़ी भारतीय महिला टीम

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रिटेन से पिछड़ती जा रही है. ब्रिटेन ने 42 मिनट में तीसरा गोल किया है. भारतीय टीम पेनल्टी कॉर्नर को बचाने में असफल रही. भारत के वीडियो रेफरल को भी ठुकरा दिया गया है. 


 

7:47 AM (3 वर्ष पहले)

वंदना कटारिया को ग्रीन कार्ड

Posted by :- Devang Gautam

39वें मिनट में वंदना कटारिया को ग्रीन कार्ड दिखाया गया है. दो मिनट बाद उनके वापस आते ही टेटे को येलो कार्ड मिला और अब भारत को अगले पांच मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा. 

7:46 AM (3 वर्ष पहले)

सुशीला चानू को ग्रीन कार्ड

Posted by :- Devang Gautam

भारत की सुशीला चानू को ग्रीन कार्ड दिखाया गया है. कुछ देर बाद ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी को येलो कार्ड भी दिखाया गया. 

7:33 AM (3 वर्ष पहले)

सविता ने किया बचाव

Posted by :- Devang Gautam

ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन सविता ने शानदार बचाव किया है. ब्रिटेन 2-1 से आगे है. तीसरे क्वार्टर में 9 मिनट का खेल बाकी है.

Advertisement
7:30 AM (3 वर्ष पहले)

महिला टीम के प्रयास से खुश नहीं पूर्व कप्तान

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रासकिन्हा पहले हाफ में महिला टीम के प्रयास से खुश नहीं हैं, खासकर पहले कुछ मिनटों में. डी के अंदर लगभग 5 भारतीय डिफेंडर थे लेकिन उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन के स्ट्राइकर को एक शॉट लेने की अनुमति दी. आप ऐसा नहीं कर सकते. 
 

7:26 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

कुछ देर में भारत के ये मैच

आर्चरी – सुबह 07:30 बजे – तरुणदीप राय, पुरुष अंतिम 32 वर्ग 

बैडमिंटन – सुबह 07:30 बजे – महिला सिंगल्स – पीवी सिंधु बनाम चीयूंग नगन यी (हॉन्गकॉन्ग)
 

7:13 AM (3 वर्ष पहले)

दो क्वार्टर के बाद ब्रिटेन 2-1 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

दो क्वार्टर खत्म हो चुका है. ब्रिटेन 2-1 से आगे है. भारत का एकमात्र गोल इसी दूसरे क्वार्टर में आया. दो क्वार्टर का खेल अब भी बाकी है और देखना होगा कि क्या भारतीय टीम ब्रिटेन की बराबरी कर सकती है. अगला दो क्वार्टर बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. 

7:09 AM (3 वर्ष पहले)

भारत ने दागा पहला गोल

Posted by :- Devang Gautam

भारत के गोल का खाता खुल गया है. शर्मिला देवी ने 23वें मिनट में भारत के लिए गोल किया है. ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया. फिलहाल ब्रिटेन 2-1 से आगे है. 
 

7:07 AM (3 वर्ष पहले)

सारा रॉबर्टसन को ग्रीन कार्ड

Posted by :- Devang Gautam

ग्रेट ब्रिटेन की सारा रॉबर्टसन को ग्रीन कार्ड दिखाया गया है और उन्हें दो मिनट के लिए खेल से बाहर बैठना पड़ेगा. 

Advertisement
7:05 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन ने दागा दूसरा गोल

Posted by :- Devang Gautam

हैना मार्टिन ने 19वें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन के लिए दूसरा गोल किया है.  डाइगनल क्रोस के साथ ब्रिटेन ने अच्छा अटैक बनाया लेकिन सविता ने सैव किया. हालांकि इसके बाद हैना मार्टिन ने इसे ही गोल में बदला.

6:41 AM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम की खराब शुरुआत

Posted by :- Priyank Dwivedi

हॉकी में भारतीय महिला टीम और ग्रेट ब्रिटेन के बीच मुकाबला शुरू हो गया है और भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही है. मैच शुरू होने के 70 सेकंड बाद ही ब्रिटेन की हैना मार्टिन ने पहला गोल दाग दिया है. पहले क्वार्टर में ब्रिटेन 1-0 से आगे है. 

6:34 AM (3 वर्ष पहले)

बैडमिंटन में सिंधु से उम्मीद

Posted by :- Priyank Dwivedi

टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन में भारत की अब पूरी उम्मीद पीवी सिंधु पर टिकी हुई हैं. क्योंकि एस. रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी, जबकि साईं प्रणीत मेन्स सिंगल के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने का मौका गंवा दिया है. ऐसे में अब पूरी उम्मीद सिंधु पर ही हैं. 

राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने के लिए सिंधु को हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी को हराना होगा. सिंधु और च्युंग एनगान के बीच अब तक 5 बार भिड़ंत हुई है और पांचों बार सिंधु ही जीतीं हैं.

6:23 AM (3 वर्ष पहले)

हॉकी में महिला टीम का आज तीसरा मुकाबला

Posted by :- Priyank Dwivedi

भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए टोक्यो ओलंपिक का सफर अब तक खराब ही रहा है. अपने पहले मैच में भारतीय टीम नीदरलैंड्स से 5-1 से हार गई थी और दूसरे मैच में उसे जर्मनी की टीम ने 2-0 से मात दी थी. भारत का मुकाबला अब ब्रिटेन से होगा. ब्रिटेन ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को 4-1 से हराया था. पूल-A में भारतीय महिला टीम सबसे आखिरी नंबर पर है.

6:08 AM (3 वर्ष पहले)

सिंधु के पास लगातार दूसरा मैच जीतने का मौका

Posted by :- Priyank Dwivedi

भारतीय शटलर पीवी सिंधु के पास ओलंपिक में लगातार दूसरा मैच जीतने का मौका है. ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में सिंधु ने इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हराया. महिला सिंगल्स में भारत की इकलौती चुनौती सिंधु ने महज 29 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था. सिंधु आज हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी से भिड़ेंगी.

Advertisement
5:53 AM (3 वर्ष पहले)

क्या है भारत का आज का शेड्यूल?

Posted by :- Priyank Dwivedi

हॉकी

- सुबह 6:30 बजे: भारत बनाम ब्रिटेन, महिला पूल-ए मैच 

बैडमिंटन

- सुबह 7:30 बजे: पीवी सिंधु, महिला एकल ग्रुप चरण

- दोपहर 2:30 बजे: बी साई प्रणीत, पुरुष एकल ग्रुप चरण

तीरंदाजी (व्यक्तिगत स्पर्धा)

- सुबह 7:31 बजे: तरुणदीप राय, पुरुष अंतिम 32 वर्ग

- दोपहर 12:30 बजे: प्रवीण जाधव, पुरुष अंतिम 32 वर्ग

- दोपहर 2:14 बजे: दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग

रोइंग

- सुबह 8 बजे से: अर्जुन लाल और अरविंद, पुरुष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2 

सेलिंग

- सुबह 8:35 बजे: केसी गणपति और वरुण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49 ईआर 

मुक्केबाजी

- दोपहर 2:33 बजे: पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग

5:52 AM (3 वर्ष पहले)

भारत के लिए कैसा रहा था 5वां दिन?

Posted by :- Priyank Dwivedi

पांचवां दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. भारतीय निशानेबाजों ने जहां निराश किया तो वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इस ओलंपिक में अपनी दूसरी जीत हासिल की. हॉकी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए मेडल की उम्मीद बंधी हुई है. वहीं, महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने राउंड ऑफ 16 (64-69 किग्रा वर्ग) में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को हरा दिया. लवलीना अंतिम आठ में पहुंच चुकी हैं और मेडल से एक कदम दूर हैं.

Advertisement
Advertisement