टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics 2020) के चौथे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की. तलवारबाजी और तीरंदाजी में जीत मिली है. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया. हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया. वहीं, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, जहां उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ. कोरियाई टीम ने ये मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत की पुरुष टीम के सफर का अंत किया.
भारतीय महिला टीम को टोक्यो ओलिंपिक-2020 के अपने दूसरे मैच में हार मिली है. जर्मनी ने उसे 2-0 से हरा दिया. हालांकि भारत ने इस मैच में पिछले मैच से बेहतर खेल दिखाया. इस मैच में उसे पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला जिसे गुरजीत कौर भुना नहीं पाईं.
भारतीय टीम के पास 1 खिलाड़ी कम हो गया. शर्मिला देवी को येलो कार्ड दिखाया गया है. रेफरी ने उन्हें पांच मिनट के लिए मैदान से बाहर भेज दिया है. अब भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है.
तीसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. जर्मनी इस क्वार्टर में एक गोल दाग पाया. भारत के पास पेनल्टी स्ट्रोक में गोल करने का मौका था, लेकिन वे नाकाम रहे. तीन क्वार्टर के बाद जर्मनी 2-0 से आगे है.
भारत ने गोल का एक और मौका गंवा दिया है. वंदना कटारिया ने 37वें मिनट में जर्मनी की खिलाड़ी को चकमा देते हुए गोल का मौका बनाया. लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला. जर्मनी की गोलकीपर ने उनके प्रयास को पूरा नहीं होने दिया.
37' Great run by Vandana Katariya who reaches in the circle but fails to go past Julia Sonntag.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 26, 2021
🇩🇪 2:0 🇮🇳#GERvIND #IndiaKaGame #TokyoTogether #Tokyo2020 #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey
जर्मनी ने दूसरा गोल दागा है. Anne Schröder ने 35वें मिनट में जर्मनी को सफलता दिलाई है. जर्मनी 2-0 से आगे हो गया है.
35' Five minutes into the second half, Anne Schröder doubles the German lead.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 26, 2021
🇩🇪 2:0 🇮🇳#GERvIND #IndiaKaGame #TokyoTogether #Tokyo2020 #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey
भारत को टोक्यो ओलिंपिक में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिल गया है. मैच के 32वें मिनट में ये मिला है. भारतीय टीम इस पर गोल करने में नाकाम रही. कप्तान रानी रामपाल मौका चूक गईं. जर्मनी ने इसे रोक लिया. इसके बाद रानी ने पेनल्टी स्ट्रोक की मांग की जो सफल रहा और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया.हालांकि भारत इसमें गोल करने में नाकाम रहा.
33' Penalty Corner is saved by the German team, however, Rani has requested a Video Referral for a Penalty Stroke.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 26, 2021
And it has been given to #TeamIndia
🇩🇪 1:0 🇮🇳#GERvIND #IndiaKaGame #TokyoTogether #Tokyo2020 #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey
दूसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. भारत ने इस क्वार्टर में अच्छा प्रदर्शन किया है. जर्मनी 15 मिनट के इस खेल में एक भी गोल नहीं दाग पाया. दो क्वार्टर के समाप्त होने के बाद जर्मनी 1-0 से आगे है.
जर्मनी को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला. ये दूसरे क्वार्टर के सातवें मिनट में आया. जर्मन कप्तान Nike Loren इस बार इसे गोल में बदलने में नाकाम रहीं. जर्मनी फिलहाल 1-0 से आगे है.
पहला क्वार्टर खत्म हो गया है. 15 मिनट के इस क्वार्टर के बाद जर्मनी 1-0 से आगे है.
जर्मनी ने पहला गोल दाग दिया है. ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया है. जर्मनी की कैप्टन Nike Loren ने ये गोल किया है. जर्मनी 1-0 से आगे हो गया है.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने अच्छी शुरुआत की है. मैच के 10 मिनट हो चुके हैं और भारत ने जर्मनी को गोल करने का मौका नहीं दिया है. पिछले मैच के मुकाबले महिला टीम का डिफेंस मजबूत दिख रहा है. हालांकि ये शुरुआती पल हैं, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. देखना होगा भारतीय टीम ये प्रदर्शन पूरे मैच में जारी रख पाती है या नहीं.
The #IndianEves line up for our match against Germany. 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 26, 2021
We can't wait for the live-action! 🤩#GERvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #TokyoTogether #Tokyo2020 #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/4cSFBRJnel
भारतीय महिला हॉकी टीम मैदान पर उतर गई है. उसका मैच जर्मनी से है. पूल ए का ये मुकाबला है. महिला टीम को पहले मैच में हार मिल चुकी है. नीदरलैंड की टीम ने उसे मात दी थी.
तलवारबाजी: सीए भवानी देवी का सफर राउंड 32 के मुकाबले में हारने के बाद खत्म हो गया.
तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों हार मिली.
टेबल टेनिस: शरत कमल ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है.
बैडमिंटन: साई प्रणीत पुरुष एकल बैडमिंटन के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. वह अपना पहला मैच इजरायल के मिशा ज़िल्बरमैन से सीधे गेम में हार गए.
टेबल टेनिस: मनिका बत्रा तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के हाथों हार गईं.
निशानेबाजी: स्कीट क्वालिफिकेशन में मेराज खान और अंगद बाजवा को हार मिली.
टेनिस: पुरुष एकल वर्ग में सुमित नागल रूस ओलंपिक समिति के दानिल मेदवेदेव के हाथों हार गए.
बॉक्सिंग: आशीष कुमार पहले राउंड में हार गए.
तैराकी: साजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए.
सेलिंग: विष्णु सरवनन तीसरे रेस में 24वें स्थान पर रहे. ओवरऑल वह 34 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहे.
#TeamIndia | #Tokyo2020 | #Swimming
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 26, 2021
Men's 200m Butterfly Results
Sajan Prakash finished 4th in his Heat 2 race. At the end of all qualifying Heats, Sajan was placed 24th. Chin up champ @swim_sajan🙌 We'll comeback #StrongerTogether #RukengeNahi #EkIndiaTeamIndia #Cheer4India pic.twitter.com/kvlQXki3zc
भारत का अब अगला मुकाबला हॉकी में है. भारतीय महिला हॉकी टीम मैदान पर जर्मनी से मैच खेलने उतरेंगी. पूल ए का ये मुकाबला होगा. महिला टीम को पहले मैच में हार मिल चुकी है. नीदरलैंड की टीम ने उसे मात दी थी.
#TeamIndia | #Tokyo2020 | #Boxing
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 26, 2021
Men's Middle Weight 69-75kg Round of 32 Results
Ashish Kumar goes down fighting a valiant bout against Erbieke Tuoheta! What a Braveheart you are @OLyAshish 🙌 We'll come back #StrongerTogether #RukengeNahi #EkIndiaTeamIndia #Cheer4India pic.twitter.com/KxfpWIBndw
ये भी पढ़ें - Tokyo Olympics: सिल्वर गर्ल मीराबाई चानू को मिल सकता है गोल्ड मेडल, चीनी खिलाड़ी पर डोप का संदेह
सेलिंग में भारत के विष्णु सरवनन तीसरे रेस में 24वें स्थान पर रहे. ओवरऑल वह 34 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहे.
भारत को तैराकी में भी निराशा हाथ लगी है. साजन प्रकाश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में साजन प्रकाश 24वें स्थान पर रहे. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साजन प्रकाश को टॉप-16 में होना था.
भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई - हीट 2 में 1:57.22 के समय के साथ चौथा स्थान हासिल किया है.
अगर आप साजन प्रकाश के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि ये तैराक केरल से आता है. साजन प्रकाश ने बेलग्रेड ट्रॉफी तैराकी प्रतियोगिता में एक मिनट 56.96 सेकेंड का समय निकाला था, जो उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. रियो ओलंपिक 2016 खेल चुके साजन टोक्यो ओलंपिक ‘ए ’ स्टैंडर्ड में प्रवेश में 0.1 सेकेंड से कामयाब रहे थे.
इस वक्त तैराकी का मुकाबला चल रहा है और भारत के साजन प्रकाश इसमें हिस्सा ले रहे हैं. पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट्स में साजन प्रकाश क्या कोई कमाल कर पाएंगे, ये देखना होगा.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: मेदवेदेव से हारकर नागल बाहर, टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त
टोक्यो ओलंपिक में भारत की मनिका बत्रा के सफर का अंत हो गया है. उन्हें तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. मनिका को 0-4 से शिकस्त मिली. सोफिया पोलकानोवा ने पहला गेम 11-8, दूसरा 11-2, तीसरा 11-5 और चौथा 11-7 से जीता. ये मुकाबला कुल 27 मिनट तक चला.
मनिका बत्रा तीसरा गेम भी हार गई हैं. सोफिया पोलकानोवा ने तीसरे गेम मे उन्हें 11-5 से हराया. सोफिया ने पहला और दूसरा गेम भी जीता था.
मनिका बत्रा दूसरा गेम भी हार गई हैं. सोफिया पोलकानोवा ने दूसरे गेम मे उन्हें 11-2 से हराया. सोफिया ने पहला गेम भी जीता था. मनिका के लिए अब यहां से वापसी करना मुश्किल लग रहा है.
मनिका बत्रा पहला गेम हार गई हैं. ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा ने 11-8 से ये गेम अपने नाम किया है.
टेबल टेनिस का मुकाबला शुरू हो गया है. भारत की मनिका बत्रा के सामने ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा हैं. मनिका दुनिया की 61वीं और सोफिया 17वीं रैंक की खिलाड़ी हैं.
𝗠𝗔𝗧𝗖𝗛𝗗𝗔𝗬 🥊
— Boxing Federation (@BFI_official) July 26, 2021
Our Baazigar @OLyAshish will make his #OlympicGames debut today against 🇨🇳's E Tuoheta at 3:06 PM (IST) in the rings of @Tokyo2020 🔥
Catch live action on @SonySportsIndia & @SonyLIV#RingKeBaazigar#boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/OxrBIcg7so
टेबल टेनिस में भारत का मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है. मनिका बत्रा तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा का सामना करती नजर आएंगी. ये मुकाबला 1 बजे से खेले जाएगा.
सुमित नागल को टेनिस के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हार मिली है. रूस ओलंपिक समिति के दानिल मेदवेदेव ने उन्हें 6-2, 6-1 से हरा दिया. मैच भले ही मेदवेदेव ने जीता लेकिन दिल सुमित नागल ने जीता. उन्होंने इतनी आसानी से हार नहीं मानी. वह दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के सामने थे. मेदवेदेव की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन नागल ने अच्छी चुनौती पेश की.
दानिल मेदवेदेव के लिए ये मैच आसान नहीं है. सुमित नागल उनका सामना अच्छे से कर रहे हैं. मेदवेदेव दूसरे सेट में 4-1 से आगे चल रहे हैं.
सुमित नागल पहला सेट 2-6 से हार गए हैं. पहले और दूसरे सर्व में वह ज्यादा प्वाइंट नहीं हासिल कर पाए. नागल दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के सामने हैं. नागल अपने करियर का बड़ा मैच खेल रहे हैं. वह भले ही ये मैच हार जाएं लेकिन यहां से वह आत्मविश्वास लेकर जाएंगे.
बैडमिंटन के पुरुष युगल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को इंडोनेशिया की मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा. सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने 32 मिनट में 21-13, 21-12 से शिकस्त दी.
टेनिस में सुमित नागल का मुकाबला जारी है. वह दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस ओलंपिक समिति के दानिल मेदवेदेव के खिलाफ खेल रहे हैं.
तीरंदाजी में भारत की पुरुष टीम की हार हुई है. दक्षिण कोरिया ने उसे 6-0 से हरा दिया है. कोरिया की टीम तीनों सेट में भारत से आगे रही. वे पहले सेट में 10, 10, 9, 10,10, 10 अंक हासिल किए. उसके कुल 59 अंक रहे. वहीं, भारत ने 8, 10, 10, 9, 9, 8 अंक बटोरे. उसके कुल अंक 54 रहे. सेट प्वाइंट में कोरिया को 2 अंक मिले. दूसरे सेट में कोरिया ने 10, 9, 10, 10, 10, 10 अंक बटोरे. वहीं भारत ने 9, 10, 10, 10, 10, 8 अंक हासिल किए. तीसरे सेट में भी कोरिया आगे रहा. उसने 8, 10, 10, 9, 10, 9 अंक बटोरे. उसके कुल 56 अंक रहे. वहीं, भारत ने 9, 9, 8, 9, 10, 9 अंक बटोरे. उसके कुल 54 अंक रहे. इसी के साथ भारत की पुरुष टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया है.
तीरंदाजी में पहले सेट के बाद भारत और दक्षिण कोरिया के बीच 5 अंक का फासला है. कोरिया ने पहले सेट में 10, 10, 9, 10,10, 10 अंक हासिल किए. उसके कुल 59 अंक रहे. वहीं, भारत ने 8, 10, 10, 9, 9, 8 अंक बटोरे. उसके कुल अंक 54 रहे. सेट प्वाइंट में कोरिया 2 अंक आगे रहा.
तीरंदाजी में भारत का मुकाबला शुरू हो गया है. भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से हो रहा है. भारत ने आज अपने पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया था.
टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल अब से कुछ देर बाद एक्शन में होंगे. उनका मुकाबला रूस ओलंपिक समिति के दानिल मेदवेदेव के खिलाफ है. पुरुष एकल में ये दूसरे दौर का मुकाबला है.
2019 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता साई प्रणीत पुरुष एकल बैडमिंटन के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं. वह अपना पहला मैच इजरायल के मिशा ज़िल्बरमैन से सीधे गेम में हार गए.
भारत के मेडल की संख्या में आज इजाफा हो सकता है. तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद जगी है. भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने आज अपने पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया. अब उसका सामना क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से होगा.
टेबल टेनिस में भारत को हार मिली है. सुतीर्था मुखर्जी रााउंड 2 के मुकाबले में हार गई हैं. उन्हें पुर्तगाल की यू फू के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सुतीर्था 0-4 से मैच हारी हैं.
भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है. स्कीट क्वालिफिकेशन में अंगद वीर सिंह बाजवा क्वालिफिकेशन डे 1 के अंत में 11वें स्थान पर थे, लेकिन चौथी सीरीज में 23 अंक के साथ वह 19वें स्थान पर खिसक गए. मेराज अहमद खान ने 23 अंक के साथ शुरुआत की. 30 निशानेबाजों में टॉप 6 में रहने वाले आज के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. अंगद और मेराज दोनों के ही इसमें पहुंचने की उम्मीद कम है.
अब से कुछ देर बाद बैडमिंटन में पुरुष युगल ग्रुप ए का मुकाबला होगा. 9 बजकर 10 मिनट पर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्कस गिडियोन फर्नाल्डी और केविन संजया सुकामुल्जो (इंडोनेशिया) मैच होगा.
⏰ 🙇🏿♂️
— BAI Media (@BAI_Media) July 26, 2021
1 hour to go for this mouth watering clash! 🔥 🍿
🇮🇳@satwiksairaj & @Shettychirag04 🆚 Kevin Sanjaya & Marcus Gideon 🇮🇩! #SmashForTheGlory #Badminton #Tokyo2020 #Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/RDhc9XBdO2
तलवारबाज सीए भवानी देवी अपना अगला मुकाबला हार गई हैं. इसी के साथ ओलंपिक में उनके अभियान का अंत भी हो गया. वह राउंड 32 के मुकाबले में दुनिया की तीसरी नंबर की खिलाड़ी मैनन ब्रुनेट के हाथों हारीं. भवानी देवी को इस मुकाबले में 7-15 से शिकस्त मिली.
पढ़ें पूरे खबर: Tokyo Olympics: तलवारबाज भवानी देवी ने किया दमदार आगाज... पर दूसरा मैच गंवाया
टेबल टेनिस में भारत के शरत कमल ने पुरुष वर्ग के सिंगल्स मुकाबले में पुर्तगाल के टिआगो एपोलोनिया को 4-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है.
पूरी पढ़ें खबर: Tokyo Olympics: मनिका के बाद शरत कमल भी टेबल टेनिस के तीसरे दौर में
The veteran @sharathkamal1 does it in style as he moves to the Round 3 of the #TableTennis Men's Singles Event. Sharath won 4 games to 2 against Portugal's Apolonia.#Tokyo2020#Cheer4India pic.twitter.com/n7FFOALR7M
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया. इस भारतीय तिकड़ी ने कजाखस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से पराजित किया. भारत की तरफ से अतनु ने अच्छा खेल दिखाया और पांच बार 10 अंक बनाए.
पूरी खबर पढ़ें: Tokyo 2020: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम की दमदार शुरुआत, अब मुकाबला कोरिया से
तलवारबाजी में भारत की सीए भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नाजिया बेन अजीजी को हरा दिया है.. ओलंपिक में शामिल होने वाली भवानी देवी भारत की पहली भारतीय तलवारबाज हैं. 27 साल की भवानी ने तीन मिनट के पहले पीरियड में एक भी अंक नहीं गंवाया और 8-0 की मजबूत बढ़त बना ली. नादिया ने दूसरे पीरियड में कुछ सुधार किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बढ़त मजबूत करनी जारी रखी तथा छह मिनट 14 सेकेंड में मुकाबला अपने नाम किया.
विस्तार से पढ़ें खबर: Tokyo 2020: भवानी देवी की अच्छी शुरुआत, नादिया अजीजी को 15-3 से हराया
भारत का आज का शेड्यूल इस प्रकार है.
तलवारबाजी
सुबह 5:30 बजे- सी भवानी देवी बनाम नादिया बेन अजीजी (ट्यूनीशिया), महिला सेबर व्यक्तिगत टेबल ऑफ 64 मुकाबला
तीरंदाजी
सुबह 06.00 बजे: भारत बनाम कजाखस्तान, पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन
(भारतीय तीरंदाज- प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरुणदीप राय)
इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले
दोपहर 12:45 बजे- कांस्य पदक मैच
दोपहर 01:10 बजे - स्वर्ण पदक मैच
निशानेबाजी
सुबह 06:30 बजे: मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा, पुरुष स्कीट स्पर्धा दूसरा दिन
दोपहर 12:20 बजे: पुरुष स्कीट फाइनल
टेबल टेनिस
सुबह 06:30 बजे - अचंता शरत कमल बनाम टियागो अपोलोनिया (पुर्तगाल), पुरुष एकल दूसरा दौर
दोपहर 12.00 बजे- मनिका बत्रा बनाम सोफिया पोलकानो (ऑस्ट्रिया), महिला एकल तीसरा दौर
टेनिस
सुबह 7:30 बजे के बाद तीसरा मुकाबला -
सुमित नागल बनाम दानिल मेदवेदेव (रूस ओलंपिक समिति), पुरुष एकल दूसरा दौर
सेलिंग
सुबह 08:35 बजे: विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर रेस
सुबह 11:05 बजे: नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल रेस
बैडमिंटन
सुबह 09:10 बजे - सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्कस गिडियोन फर्नाल्डी और केविन संजया सुकामुल्जो (इंडोनेशिया), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच
मुक्केबाजी
दोपहर 03:06 बजे- आशीष कुमार बनाम एरबीके तुओहेता (चीन), पुरुष 75 किग्रा राउंड ऑफ 32 मुकाबला
तैराकी
दोपहर 03:45 बजे- साजन प्रकाश: पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट्स
हॉकी
शाम 05:45 बजे से
भारत बनाम जर्मनी, महिला पूल ए मैच