कोरोना की वजह से एक साल की देरी से खेलों का महाकुंभ ओलंपिक का आगाज आज शुक्रवार को टोक्यो में हो गया. महामारी को देखते हुए उद्घाटन समारोह बहुत भव्य नहीं रहा और इसे सामान्य ही रखा गया. भारत की तरफ से ओलंपिक उद्घाटन समारोह में सिर्फ 18 खिलाड़ी ही उपस्थित हुए.
जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ओलंपिक कड़ाह में लौ प्रज्वलित किया. यह फूल के आकार में बना हुआ था. जिसकी पंखुड़ियां खुली हुई थीं.
मेजबान जापान ने ओपनिंग सेरेमनी में सबसे आखिरी में परेड कर इस कार्यक्रम का समापन किया. जापान के 500 से भी ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक में किस्मत आजमा रहे हैं.
100 के करीब प्रदर्शनकारी अपने हाथों में प्लेकार्ड्स लेकर ओलंपिक के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. इनकी मांग है कि कोरोना महामारी के बावजूद लोगों के जीवन से समझौता कर खेल को महत्व दिया जा रहा है. इसलिए ओलंपिक को तत्काल रोका जाए.
पीएम मोदी ने ओलंपिक के आगाज पर सभी भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आइए हम सभी एक साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए चीयर करते हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए हम अपने सभी डायनेमिक खिलाड़ियों को बहुत सारी शुभकामनाएं देते हैं.
Come, let us all #Cheer4India!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2021
Caught a few glimpses of the @Tokyo2020 Opening Ceremony.
Wishing our dynamic contingent the very best. #Tokyo2020 pic.twitter.com/iYqrrhTgk0
योहान ब्लेक और शेल-एन फ्रेसर की अगुवाई में देशों की परेड में जमैका ओलंपिक दल ने मार्च किया. 2017 विश्व चैंपियनशिप के बाद ट्रैक और फील्ड से संन्यास लेने के बाद इस साल जमैका टीम से उसैन बोल्ट नहीं दिख रहे है.
#TEAMINDIA #Tokyo2020
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 23, 2021
130 crore Indians cheering for the Indian Olympics Contingent !
| @WeAreTeamIndia | pic.twitter.com/HEddr0YKWW
Here they are 💪#TeamIndia at the #OpeningCeremony of #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/8K49eWliqF
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 23, 2021
ओलंपिक रिंग को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी अंतरराष्ट्रीय एथलीटों द्वारा लाए गए बीजों से उगाए गए पेड़ों से ली गई है, ये तब लगाए गए थे जब टोक्यो ने पिछली बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी.
टोक्यो 1964 ➡️ #Tokyo2020
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 23, 2021
ओलंपिक रिंग को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी अंतरराष्ट्रीय एथलीटों द्वारा लाए गए बीजों से उगाए गए पेड़ों से ली गई है, ये तब लगाए गए थे जब टोक्यो ने पिछली बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी। 😍🌳#OpeningCeremony pic.twitter.com/6ZlRM5doth
छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में परेड में भारतीय दल की अगुवाई की.
#TeamIndia is ready for the March past at the Opening Ceremony of #Tokyo2020 #Olympics #Cheer4India pic.twitter.com/asJKuvVqoy
— SAIMedia (@Media_SAI) July 23, 2021
For the second time in its history, the Olympic Games welcome the IOC Refugee Olympic Team!❤️
— Olympics (@Olympics) July 23, 2021
Leading the delegation into the stadium are the flagbearers, swimmer @YusraMardini and marathon runner Tachlowini Gabriyesos.#StrongerTogether #OpeningCeremony #EoR @RefugeesOlympic pic.twitter.com/ftVl2Kzd4H
सबसे पहले ग्रीक ओलंपिक दल ने नेशनल स्टेडियम में मार्च का नेतृत्व किया. आइसलैंड और आयरलैंड आने वाले अगले दो देश हैं. भारत मार्च करने वाला 21वां दल होगा.
बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार से नवाजा गया है.
ओलंपिक समुदाय की ओर से कोरोना महामारी से सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दिया गया, जिसके कारण 130 साल पुराने इतिहास में आधुनिक ओलंपिक खेल को पहली बार स्थगित करना पड़ा. कोरियामा नाम के एक कलाकार ने सालभर में पूरे दुनिया में वायरस के कारण हुई पीड़ा को दर्शाया.
कुछ प्रसिद्ध एथलीट स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जापानी राष्ट्रीय ध्वज को नेशनल स्टेडियम में गए.
जापान के सम्राट नारुहितो का नेशनल स्टेडियम के अंदर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्वागत किया गया.
टोक्यो ओलंपिक 2020 की उलटी गिनती के बाद नेशनल स्टेडियम में शानदार आतिशबाजी की गई. मंच पर लाइट शो के साथ कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पेश की जा रही है.
एक साल के लंबे इंतजार के बाद आज टोक्यो ओलंपिक का आगाज हो गया है. ओलंपिक में शामिल हो रहे एथलीटों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई बाधाओं को पार किया है. हालात कठिन होने पर भी उन्होंने अपने सपने को कभी नहीं छोड़ा.
The time has finally arrived.
— Olympics (@Olympics) July 23, 2021
The athletes have overcome many obstacles to reach this moment. Even when things were hard, they never gave up on their dream.
Now, the @Tokyo2020 #OpeningCeremony begins...#StrongerTogether | #Olympics pic.twitter.com/GpmB5fLqk6
उद्घाटन समारोह में खाली ओलंपिक स्टेडियम ने एथलीटों का स्वागत किया. स्टेडियम काफी हद तक खाली है. हालांकि बड़ी संख्या में प्रशंसक वहां मौजूद हैं. सैकड़ों प्रशंसक गेट के बाहर और बंद सड़कों के फुटपाथों के किनारे जमा हो गए हैं.
महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वज वाहक होंगे.
Here I stand before the opening ceremony of #Tokyo2020 as a flag bear of my nation, India. #Cheer4India pic.twitter.com/hNkixkoxBt
— M C Mary Kom OLY (@MangteC) July 23, 2021
The stage is set ✅
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 23, 2021
Two hours to go before the world's biggest sporting event kicks off 🔥⏳
How excited are YOU⁉️#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion pic.twitter.com/4Pz9Saraxw
एक संदेश जो इस दुनिया से बाहर है! 🚀😉
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 23, 2021
फ्रांस के @ESA अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से सारे #Tokyo2020 के खिलाडियों को शुभकामनाएं भेजते है।#StrongerTogether #UnitedByEmotion #OpeningCeremony pic.twitter.com/jPpq9c0pN9
तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के महिला व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग दौर में नौवें स्थान पर रहीं. दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया, जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा. उन्होंने 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया.
हालांकि पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा. कोरिया की अन सान 680 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं, जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी है. जांग मिनही 677 अंक के साथ दूसरे और कांग चेयंग 675 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं. अंतिम 32 एलिमिनेशन दौर के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जाएंगे.
Update from 🏹 Women’s Individual Ranking Round: @ImDeepikaK is now in the sixth position after 10/12 rounds with a total of 556.#Tokyo2020 #UnitedByEmotion #StrongerTogether pic.twitter.com/GSgcdvjhTd
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 23, 2021
टोक्यो ओलंपिक में कोरोना के मामले बढ़कर 100 से अधिक हो गए. आयोजकों ने आज शुक्रवार को 19 नए मामले सामने आने की घोषणा की. चेक गणराज्य का चौथा खिलाड़ी रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल पॉजिटिव पाया गया है. आयोजकों ने रोज जारी होने वाले कोरोना अपडेट में बताया कि तीन खिलाड़ी, खेलों से जुड़े दस कर्मचारी, तीन पत्रकार और तीन ठेकेदार पॉजिटिव पाए गए हैं. खेलों से जुड़े कोरोना के मामले बढ़कर 106 हो गए हैं, जिनमें से 11 खिलाड़ी हैं.
टोक्यो ओलंपिक के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे हैं. 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों की 339 स्पार्धाएं होंगी. इस बार ओलंपिक में मैडिसन साइकलिंग, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल की वापसी हुई है. वहीं 3X3 बॉस्केटबॉल और फ्रीस्टाइल BMX को शामिल किया गया है.
टोक्यो ओलंपिक गेम्स पिछले साल 2020 में ही होने थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन्हें पूरे एक साल स्थगित करना पड़ा. ओलंपिक गेम्स के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. उद्घाटन समारोह में भारत के बस 18 ही एथलीट शामिल होंगे. इनके अलावा कार्यक्रम में 6 अधिकारी भी होंगे. मनिका बत्रा और शरथ कमल ओलंपिक समारोह का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि 24 जुलाई को उनके मुकाबले हैं.
टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics 2020) की आधिकारिक शुरुआत आज शुक्रवार शाम 4.30 बजे होगी, ओपनिंग सेरेमनी में जापान के सम्राट नारुहितो भी शामिल होंगे.