scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: पीवी सिंधु ने किया शानदार आगाज, महज 29 मिनट में जीता पहला मैच

भारतीय शटर पीवी सिंधु ने अपने ओलंपिक अभियान का शानदार आगाज किया है. ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में सिंधु ने इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हराया.

Advertisement
X
PV Sindhu (Getty)
PV Sindhu (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंधु ने इजरायल की खिलाड़ी को दी मात
  • 21-7, 21-10 से किया आसानी से सफाया

भारतीय शटर पीवी सिंधु ने अपने ओलंपिक अभियान का शानदार आगाज किया है. ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में सिंधु ने इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हराया. महिला सिंगल्स में भारत की इकलौती चुनौती सिंधु ने महज 29 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया. सिंधु का अगला मुकाबला 28 जुलाई को हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी से होगा.

Advertisement

पहले गेम में सिंधु अपनी इजरायली प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहीं और उन्होंने लगातार 13 प्वाइंट हासिल किए. गेम अंतराल तक सिंधु 11-5 से आगे रहीं. इस बढ़त को लगातार बरकरार रखते हुए सिंधु ने महज 13 मिनट में पहला गेम 21-7 जीत लिया. 

दूसरे गेम भी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गेम इंटरवल तक 11-4 की बढ़त ले ली. हालांकि वर्ल्ड नंबर-58 पोलिकारपोवा ने इसके बाद वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सिंधु के क्रॉस कोर्ट शॉट्स का तोड़ नहीं निकाल पाईं. अंततः सिंधु ने दूसरे गेम को भी महज 16 मिनट में जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. 

वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक के लिए आसानी से क्वालिफाई कर लिया, क्योंकि वह बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल थीं. अपना दूसरा ओलंपिक खेल रहीं सिंधु को महिला एकल में छठी वरीयता मिली है और उन्हें ग्रुप 'जे' में रखा गया है. इस ग्रुप में सिंधु के अलावा हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी और इजरायल की पोलिकारपोवा सेनिया को भी जगह मिली थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement