scorecardresearch
 

मनु-अमित-दिव्यांश... जानें उन खिलाड़ियों के बारे में जो Tokyo Olympics में देश का नाम करेंगे रोशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को उन खिलाड़ियों के साथ संवाद करेंगे, जो इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारत की अगुवाई करेंगे. आप उन खिलाड़ियों के बारे में यहां जान सकते हैं...

Advertisement
X
मनु भाकर से भारत को उम्मीदें (फोटो: ट्विटर प्रोफाइल)
मनु भाकर से भारत को उम्मीदें (फोटो: ट्विटर प्रोफाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयार हुआ भारत
  • पीएम मोदी करेंगे आज खिलाड़ियों से बात

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश का नाम रोशन करने के लिए भारतीय खिलाड़ी जल्द ही जापान के लिए रवाना होंगे. 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत होनी है, ऐसे में पूरे देश की उम्मीदें भारतीय खिलाड़ियों से बंधी हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी मंगलवार शाम को पांच बजे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों से सीधा संवाद करेंगे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे. 

प्रधानमंत्री और खिलाड़ियों के बीच होने वाले इस संवाद से पहले आप उन खिलाड़ियों से मिलिए, जो इस साल के ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने के लिए जा रहे हैं. 

Advertisement

बॉक्सर अमित पंघाल: #Rohtak के किसान परिवार में जन्मे अमित पंघाल ने 2016 में पहली बार नेशनल चैंपियनशिप जीती और तब से अपने विरोधियों को पछाड़ते चले गए....

निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन: भारतीय युवा महिला निशानेबाज #ElavenilValarivan एशियाई चैंपियनशिप के साथ जूनियर विश्व कप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.

निशानेबाज मनु भाकर: इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में कई मेडल हासिल कर चुकी हैं और इस बार #Tokyo2020 में अपना सपना साकार करने उतरेंगी.

शूटर दिव्यांश पवार: 10 मीटर राइफल शूटर दिव्यांश पंवार इस बार #TokyoOlympics में भारत की दावेदारी पेश करेंगे. दिव्यांश ISSF वर्ल्डकप में पहले ही देश के लिए 4 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

आपको बता दें कि 23 जुलाई से ओलंपिक की शुरुआत हो रही है. टोक्यो में ये ओलंपिक अगस्त के पहले सप्ताह तक चलेगा. इस बार भारत के कुल 126 एथलीट ओलंपिक में भाग ले रहे हैं, जो कुल 18 खेलों में हिस्सा लेंगे. ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाला भारत का ये सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है.

Advertisement

भारत ने ओलंपिक में साल 1900 से हिस्सा लेना शुरू किया था, तब से लेकर अबतक भारत ने अबतक कुल 28 मेडल ही जीते हैं. ऐसे में इस बार भारत को उम्मीद है कि ओलंपिक खेलों में उसके प्रदर्शन में कुछ सुधार होगा और देश की झोली में मेडल गिरेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement