scorecardresearch
 

Tokyo Olympics Updates: दीपिका कुमारी महिला तीरंदाजी के रैकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो चुकी है. भारत की तरफ से पहला मुकाबला तीरंदाजी का हुआ. दीपिका रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं.

Advertisement
X
निशानेबाज दीपिका कुमारी
निशानेबाज दीपिका कुमारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक में भारत का पहला मुकाबला तीरंदाजी का हुआ
  • महिला तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी 9वें स्थान पर रहीं

भारत की पदक उम्मीद दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के महिला व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग दौर में नौवें स्थान पर रहीं. युमेनोशिमा पार्क पर हुए मुकाबले में दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया, जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा. उन्होंने 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया.

Advertisement

पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा. कोरिया की अन सान 680 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं, जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी है. जांग मिनही 677 अंक के साथ दूसरे और कांग चेयंग 675 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं. अंतिम 32 एलिमिनेशन दौर के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जाएंगे.

रैंकिंग दौर से एलिमिनेशन दौर की वरीयता का निर्धारण होता है और विरोधी भी तय होता है. तीरंदाजों को 70 मीटर की दूरी से निशाना लगाने के लिए 72 तीर दिए जाते हैं. उन्हें 6-6 तीरों की 12 सीरीज में निशाना लगाना होता है.

यहां पढ़ें Tokyo Olympics Updates

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो चुकी है. भारत की तरफ से पहला मुकाबला तीरंदाजी का हुआ. इसमें दीपिका (archer deepika kumari in Tokyo Olympics) ने रैंकिंग राउंड में तीरंदाजी की. दीपिका रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं. अब राउंड-ऑफ-64 में भूटान की करमा से उनका मुकाबला होगा. रैंकिंग राउंड में दीपिका चौथी पोजिशन तक आ गई थीं, लेकिन फिर नीचे खिसक गईं.

Advertisement

यह रैंकिंग राउंड था. यह होता क्या है यह भी समझ लीजिए. 12 सेट पूरे होने के बाद तीरंदाजों को 1 से 64 तक रैंक मिलती है. इसके बाद टॉप रैंक वाले का 64वीं रैंक वाले से मुकाबला होगा. इसकी तरह दूसरी रैंक वाले का 63वीं रैंक वाली खिलाड़ी से. अब दीपिका कुमारी 9वें नंबर पर रही हैं, उनका राउंड-ऑफ-64 में भूटान की करमा से मुकाबला होगा.

- रैंकिंग राउंड के लिहाज से यह दीपिका का पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन है. रियो ओलंपिक 2016 में वह रैंकिंग राउंड में 20वें स्थान पर थीं.

- रैकिंग राउंड में पहली तीन पोजिशन पर कोरिया रहा. आन सान (680) पहले, जंग मिन्ही (677) दूसरे और कांग झी (675) तीसरे पर

- 12 सेट के बाद दीपिका का स्कोर 663
पहले हाफ में स्कोर - 334
सेकेंड हाफ
पहला सेट - 55
दूसरा सेट -  53
तीसरा सेट - 56
चौथा सेट - 58
पांचवा सेट - 53
छठा और आखिरी सेट - 54

- रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं दीपिका कुमारी

- टॉप की तीन पोजिशन पर कोरिया की तीरंदाज बरकरार

- 11वें सेट के बाद दीपिका का स्कोर 609
पहले हाफ में स्कोर - 334
सेकेंड हाफ
पहला सेट - 55
दूसरा सेट -  53
तीसरा सेट - 56
चौथा सेट - 58
पांचवा सेट - 53

Advertisement

- 11वें सेट में 53 रहा दीपिका का स्कोर. फिर 7वें पोजिशन पर खिसकीं

- टॉप की तीनों पोजिशन पर कोरिया है. आन सान 568 अंक के साथ पहले पर. कांग झी (564) दूसरे पर और जंग मिन्ही (562) तीसरे पर

10वें सेट के बाद दीपिका का स्कोर 556 हुआ
पहले हाफ में स्कोर - 334
सेकेंड हाफ
पहला सेट - 55
दूसरा सेट -  53
तीसरा सेट - 56
चौथा सेट - 58

- 10 सेट पूरे, दीपिका छठे पायदान पर

- 9 सेट के बाद भी कोरिया की आन सान 513 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं. जंग मिन्ही (507) दूसरे पर

- 9वें सेट के बाद दीपिका का स्कोर 498
पहले हाफ में स्कोर - 334
सेकेंड हाफ
पहला सेट - 55
दूसरा सेट -  53
तीसरा सेट - 56

- 9वें सेट के बाद 7वें नंबर पर आईं दीपिका

- आठवें सेट के बाद दीपिका का स्कोर 442
पहले हाफ में स्कोर - 334
सेकेंड हाफ
पहला सेट - 55
दूसरा सेट -  53

- 8 सेट के बाद कोरिया की आन सान के 457 अंक हैं. दीपिका 442 अंक के साथ 8वें नंबर पर.

- 8वें स्थान पर खिसकीं दीपिका

8वां सेट दीपिका के लिए अच्छा नहीं रहा. अब वह 8वें स्थान पर खिसक गई हैं. कोरिया की आन सान कुल 401 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं.

Advertisement

- सातवें सेट के बाद दीपिका का स्कोर 389
पहले हाफ में स्कोर - 334
सेकेंड हाफ
पहला सेट - 55

- सेकेंड हाफ के पहले सेट में दीपिका के 55 अंक

- छह सेट के बाद क्या स्थिति
1.आन सान 345 अंक
2. जंग मिन्ही 339
3. मैकेंज़ी ब्राउन 336
4. दीपिका कुमारी 334
5. डेनिसा बरनकोवा 334

- सेकेंड हाफ शुरू

- फिलहाल कोरिया की आन सान 345 अंक के साथ सबसे आगे. दीपिका के 334 अंक. स्लोवाकिया की डेनिसा बारांकोवा के भी 334 अंक हैं. लेकिन दीपिका ने 7 और डेनिसा ने 4 ही बुल आई की हैं, इसलिए दीपिका चौथी रैंक पर

- छठे सेट के बाद दीपिका का स्कोर 334
पहला सेट: X, 10, 10, 9, 9, 8
दूसरा: 10, 10, 9, 9, 9, 8
तीसरा सेट: X, X, 9, 9, 9, 9
चौथा सेट: X, X, 8, 8, 8, 7
पांचवा सेट: X, 10, 10, 10, 10, 9
छठा सेट - X, 10, 10, 9, 9, 9

- पहला हाफ पूरा. छठे सेट के बाद दीपिका कुमारी चौथे स्थान पर आईं. 

- पहले हाफ का एक और सेट बचा है.

- पांचवे सेट तक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अबतक 6 बुल्स आई स्कोर किए हैं. वहीं कोरिया की आन सान ने 8.

Advertisement

- पांच सेट के बाद कोरिया की आन सान 287 पाइंट के साथ लीड कर रही हैं. दूसरे नंबर पर कोरिया की जांग मिनह (281 अंक) हैं. तीसरे पर मेक्सिको की एलेजांद्रा वालेंसिया हैं. उनके 280 अंक हैं.

 - पांचवे सेट के बाद 10वें स्थान पर दीपिका, 277 अंक
पहला सेट: X, 10, 10, 9, 9, 8
दूसरा: 10, 10, 9, 9, 9, 8
तीसरा सेट: X, X, 9, 9, 9, 9
चौथा सेट: X, X, 8, 8, 8, 7
पांचवा सेट: X, 10, 10, 10, 10, 9

- कोरिया की आनसान फिलहाल 230 पाइंट के साथ लीड कर रही हैं. यूक्रेन की विरोनिका 225 अंक के साथ दूसरे स्थान पर. वहीं दीपिका फिलहाल 218 पाइंट के साथ 14वें स्थान पर हैं.

- दीपिका का मुकाबला जारी है, 4 सेट के बाद स्टोर यह है
पहला सेट: X, 10, 10, 9, 9, 8
दूसरा: 10, 10, 9, 9, 9, 8
तीसरा सेट: X, X, 9, 9, 9, 9
चौथा सेट: X, X, 8, 8, 8, 7

--रैंकिंग राउंड में तीरंदाज 70 मीटर की दूरी से कुल 72 निशाने लगाएंगे.

-दीपिका कुमारी को टारगेट 47A मिला है. उनकी प्रतिस्पर्धी कैंग चेयंग (कोरिया) वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं. माना जा रहा है कि वह अपना पहला ओलंपिक गोल्ड जीत सकती हैं.

Advertisement

-युमेनोशिमा रैंकिंग फील्ड पर कुछ देर में महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू होने वाली है.

-भारत के 119 एथलीट अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है. इसमें 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय दल में 228 सदस्य हैं जिनमें अधिकारी, कोच, सहयोगी स्टाफ और वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं. भारत कुल 85 मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेगा.

Advertisement
Advertisement