scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: ताइ जु बोलीं- सिंधु के उत्साह बढ़ाने से मेरे आंसू निकल आए

विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ताइ जु यिंग ने महिलाओं के एकल फाइनल में हारने के बाद बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने पदक समारोह में उनका हौसला बढ़ाया था, जिससे उनके आंसू निकल आए थे.

Advertisement
X
Taiwan's Tai Tzu-Ying with India's PV Sindhu (Courtesy: Instagram)
Taiwan's Tai Tzu-Ying with India's PV Sindhu (Courtesy: Instagram)

विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ताइ जु यिंग ने महिलाओं के एकल फाइनल में हारने के बाद बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने पदक समारोह में उनका हौसला बढ़ाया था, जिससे उनके आंसू निकल आए थे.

Advertisement

अपने तीसरे ओलंपिक में खेल रही ताइ जु आखिरकार पदक जीतने में सफल रहीं. उन्हें फाइनल में चीन की चेन यू फेई के हाथों 18-21, 21-19, 18-21 से हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

रियो ओलंपिक में पांच साल पहले सिंधु ने स्पेन की कारोलिना मारिन से हारकर रजत पदक हासिल किया था और यह भारतीय जानती थी कि विश्व की नंबर एक खिलाड़ी कैसा महसूस कर रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tai Tzu Ying戴資穎 (@tai_tzuying)

ताइ जु ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैच के बाद मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट थी. बाद में सिंधु आई और उसने मुझे गले लगा लिया. उसने मुझसे कहा, ‘मैं जानती हूं कि तुम असहज हो और तुम बहुत अच्छा खेली, लेकिन आज तुम्हारा दिन नहीं थी. इसके बाद उसने मुझे अपनी बांहों में भर लिया और कहा कि वह इस अहसास से वाकिफ है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इस तरह से हौसला बढ़ाने से मेरे आंसू निकल आए. मैं वास्तव में दुखी थी, क्योंकि मैंने सही में कड़ी मेहनत की थी. आपके सहयोग और प्रोत्साहन के लिए फिर से आभार. मेरा साथ देने के लिए आभार.’

ताइ जु ने शनिवार को सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु को 21-18, 21-12 से हराया था. सिंधु ने चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता.

Advertisement
Advertisement