scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: सात्विक और चिराग जीत के बावजूद नॉकआउट से बाहर

सात्विकसाईराज रंकीरेडी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक के बैडमिंटन पुरुष डबल्स ग्रुप- ए के अपने तीसरे मैच में बेन लेन और सीन वेंडी की ब्रिटेन की जोड़ी को हराया. लेकिन इसके बावजूद यह जोड़ी नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही.

Advertisement
X
India's Chirag Shetty (L) and Satwiksairaj Rankireddy (Getty)
India's Chirag Shetty (L) and Satwiksairaj Rankireddy (Getty)

सात्विकसाईराज रंकीरेडी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक के बैडमिंटन पुरुष डबल्स ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में बेन लेन और सीन वेंडी की ब्रिटेन की जोड़ी को हराया. लेकिन इसके बावजूद यह जोड़ी नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही.

Advertisement

सात्विक और चिराग की दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी ने लेन और वेंडी की दुनिया की 18वें नंबर की जोड़ी को 44 मिनट चले मुकाबले में 21-17, 21-19 से हराकर ग्रुप में दूसरी जीत दर्ज की.

चीनी ताइपे की यैंग ली और ची लिन वैंग की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने हालांकि मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशिया की दुनिया की नंबर एक जोड़ी को 21-18, 15-21, 21-17 से हरा दिया, जिससे सात्विक और चिराग टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

भारत, इंडोनेशिया और चीनी ताइपे तीनों जोड़ियों ने दो-दो जीत दर्ज की थी, लेकिन चीनी ताइपे और इंडोनेशिया की जोड़ियां ग्रुप चरण में गेम जीतने और हारने के बीच बेहतर अंतर के कारण शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में पहुंचने में सफल रहीं. इंडोनेशिया की जोड़ी का गेम अंतर प्लस तीन, चीनी ताइपे का प्लस दो और भारत का प्लस एक रहा.

Advertisement

सात्विक और चिराग ने अपने पहले मैच में ली और वैंग को तीन गेम में हराकर उलटफेर किया था, लेकिन भारतीय जोड़ी को दूसरे मैच में गिडियोन और सुकामुल्जो के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

Advertisement
Advertisement