scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: शरत कमल हारे, टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त

अचंता शरत कमल मंगलवार को तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन मा लोंग से हार गए. इसके साथ ही भारत की टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गई.

Advertisement
X
Achanta Sharath Kamal (Getty)
Achanta Sharath Kamal (Getty)

भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल मंगलवार को तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन मा लोंग से हार गए. इसके साथ ही भारत की टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गई.

Advertisement

39 साल के शरत ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी, लेकिन आखिर में उन्हें 1-4 (7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11) से हार का सामना करना पड़ा.

शरत और मनिका बत्रा मिक्स्ड डबल्स में पहले ही बाहर हो गए थे. मनिका भी महिला एकल में तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही थीं. जी साथियान और सुतीर्था मुखर्जी भी अपने एकल मैचों में शुरू में ही हार गए थे.

Advertisement
Advertisement