scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: सिमोन बाइल्स बैलेंस बीम के फाइनल में उतरेंगी

अमेरिका की दिग्गज जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स टोक्यो ओलंपिक की स्पर्धाओं में वापसी करते हुए मंगलवार को बैलेंस बीम के फाइनल में चुनौती पेश करेंगी.

Advertisement
X
Simone Biles (Getty)
Simone Biles (Getty)

अमेरिका की दिग्गज जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स टोक्यो ओलंपिक की स्पर्धाओं में वापसी करते हुए मंगलवार को बैलेंस बीम के फाइनल में चुनौती पेश करेंगी. रियो ओलंपिक (2016) की चैम्पियन बिलेस ने एक सप्ताह पहले मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने का हवाला देते हुए कुछ स्पर्धाओं से हटने का फैसला किया था.

Advertisement

अमेरिकी जिम्नास्टिक्स ने जारी बयान में कहा गया, ‘हम यह पुष्टि करते हुए बहुत उत्साहित हैं कि कल (मंगलवार को) आप दो अमेरिकी एथलीटों को बैलेंस बीम फाइनल में देखेंगे- सुनी ली और सिमोन बाइल्स. आप दोनों को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं.’

24 साल की बिलेस ने पांच साल पहले रियो डी जनेरियो में बैलेंस बीम में कांस्य पदक जीता था. उन्होंने टोक्यो में पिछले सप्ताहांत एरियाके जिम्नास्टिक्स केंद्र में आठ महिलाओं के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. इसके बाद 27 जुलाई को वॉल्ट पर पहले रोटेशन के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुद को टीम फाइनल से हटा लिया.

सिमोन ने सभी पांच व्यक्तिगत स्पर्धाओं के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन उनमें से चार में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया.

Advertisement
Advertisement