scorecardresearch
 

दर्शकों के बिना होगा ओलंपिक, टोक्यो में कोरोना इमरजेंसी की घोषणा

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक गुरुवार को टोक्यो पहुंचे और राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण इसी दिन जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने आपातकाल की घोषणा की.

Advertisement
X
Tokyo Olympics is scheduled to start from July 23 (Reuters Image)
Tokyo Olympics is scheduled to start from July 23 (Reuters Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक में स्थानीय दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया
  • उद्घाटन समारोह भी दर्शकों के बिना कराया जाएगा
  • विदेशों से आने वाले दर्शकों को महीनों पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक गुरुवार को टोक्यो पहुंचे और राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण इसी दिन जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने आपातकाल की घोषणा की. टोक्यो ओलंपिक में स्थानीय दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

Advertisement

ओलंपिक मंत्री तामायो मौरकावा ने जापानी न्यूज एजेंसी क्योदो को बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक में स्थानीय दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से किया जाएगा.

दर्शकों पर प्रतिबंध की घोषणा आईओसी और जापानी आयोजकों द्वारा की गई, जिससे अब खेल टीवी तक ही सीमित रहेंगे. विदेशों से आने वाले दर्शकों को महीनों पहले ही ओलंपिक के लिए आने से प्रतिबंधित कर दिया था.

प्रधानमंत्री सुगा ने कहा कि आपातकाल सोमवार से प्रभावी होगा और 22 अगस्त तक चलेगा. इसका मतलब है कि 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेल पूरी तरह से आपातकाल उपायों के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे.

सुगा ने कहा कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों को फिर से फैलने से रोकने के लिए आपातकाल जरूरी था. उन्होंने कहा, ‘डेल्टा स्ट्रेन के असर को ध्यान में रखते हुए देश में संक्रणम को बढ़ने से रोकने के लिए हमें वायरस रोकने के उपाय बढ़ाने की जरूरत है.’

Advertisement

टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर बाक कैमरों से बचते दिखे और वह सीधे टोक्यो में स्थित आईओसी के खेल मुख्यालय में पहुंचे, जो शहर के बीचों बीच एक पांच सितारा होटल है. उन्हें तीन दिन तक पृथकवास में रहना होगा.

बाक स्थगित हुए टोक्यो खेलों के आरंभ होने से महज दो हफ्ते पहले ही पहुंचे हैं. आईओसी और स्थानीय आयोजक जापान की जनता और चिकित्सीय समुदाय के विरोध के बावजूद महामारी के दौरान खेलों को आयोजित कर रहे हैं.

आपातकाल में बार, रेस्तरां और शराब परोसने वाले कराओके पार्लर बंद करने के लिए कहा गया है. शराब परोसने पर प्रतिबंध ओलंपिक संबंधित उत्सवों को कम करने और लोगों को पार्टी करने से रोकने की ओर महत्वपूर्ण कदम है. स्वास्थ्य मंत्री नोरिहिसा तमुरा ने कहा, ‘लोगों को ओलंपिक का मजा लेने के लिए बाहर शराब पीने से रोकना ही मुख्य मुद्दा है.’

टोक्यो में गुरुवार को 896 नए मामले सामने आए, जो एक हफ्ते पहले आए मामलों से 673 ज्यादा है. बुधवार को 920 मामले सामने आए थे और 13 मई को 1,010 मामले सामने आने के बाद यह सबसे ज्यादा संख्या है. उद्घाटन समारोह भी दर्शकों के बिना कराया जाएगा, जो ओलंपिक के दौरान सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम होता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement