scorecardresearch
 

टोक्यो ओलंपिक के दौरान इतने फैन्स को स्टेडियम में आने की इजाजत

जापान के आयोजकों ने आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान सभी स्थलों पर दर्शकों की सीमा तय करते हुए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को स्थल पर पहुंचे की स्वीकृति दी. किसी भी स्थल पर हालांकि 10 हजार से अधिक दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement
X
The Tokyo Games are set to open on July 23.
The Tokyo Games are set to open on July 23.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 हजार से अधिक दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
  • ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से किया जाएगा

जापान के आयोजकों ने आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान सभी स्थलों पर दर्शकों की सीमा तय करते हुए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को स्थल पर पहुंचे की स्वीकृति दी. किसी भी स्थल पर हालांकि 10 हजार से अधिक दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement

ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से किया जाएगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल इन खेलों को स्थगित किया गया था. स्थानीय आयोजकों, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, जापानी सरकार और टोक्यो की महानगरीय सरकार के बीच बातचीत के बाद इस फैसले की घोषणा की गई.

यह फैसला देश के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. शिगेरू ओमी के विचार के खिलाफ है. उन्होंने पिछले सप्ताह सिफारिश की थी कि बिना प्रशंसकों के ओलंपिक आयोजित करना ही सबसे सुरक्षित तरीका होगा.

ओलंपिक के लिए कई महीने पहले विदेश से आने वाले प्रशंसकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय प्रशंसकों पर हालांकि सख्त नियम लागू होंगे. उन्हें खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए शोर करने अनुमति नहीं होगी और स्टेडियम के अंदर मास्क पहनना होगा. स्टेडियम से निकलने के बाद उन्हें सीधे घर जाने की सलाह दी गई है.

Advertisement

आयोजकों ने कहा कि इन खेलों के 36 से 37 लाख टिकट स्थानीय लोगों के पास है. प्रशंसकों को अनुमति देने का समर्थन करने वाले प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने आधिकारिक घोषणा से पहले कहा कि अगर स्थिति बदलती है तो वह प्रशंसकों पर रोक लगा सकते हैं.

सुगा ने कहा, ‘अगर आपातकाल की स्थिति जरूरी हुई तो मैं लचीला रुख अपनाऊंगा. खेलों के सुरक्षित आयोजन के लिए मुझे बिना प्रशंसक के इसके आयोजन पर भी कोई संकोच नहीं होगा.’

Advertisement
Advertisement