टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीटों का दमदार प्रदर्शन जारी. तीरंदाज हरविंदर सिंह ने कोरिया के सू मिन किम को हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. उन्होंने 6-5 से ये मुकाबला जीता. पैरालंपिक के इतिहास में भारत ने पहली बार तीरंदाजी में पदक जीता है.
मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 13 पदक जीते हैं. भारत के खाते में अब 2 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे.
#BRONZE for Harvinder Singh! 🔥
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) September 3, 2021
#IND's first ever medal in #ParaArchery - A thrilling shoot-off win against #KOR's Kim Min Su scripts history! 🏹
The third medal of the day for the nation. 💪#Tokyo2020 #Paralympics @ArcherHarvinder pic.twitter.com/dwWTh2ViZN
Need a 🔟? Call Harvinder Singh! 📞#IND's first ever #ParaArchery #Bronze medallist produced the goods when it mattered in his 3 shoot-offs on road to the medal in Men's Individual Recurve. 🤯#Tokyo2020 #Paralympics @ArcherHarvinder pic.twitter.com/mwUTho3pK4
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) September 3, 2021
इसके साथ ही शुक्रवार को भारत ने तीसरा पदक हासिल किया. इससे पहले हाई जंप में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल दिलाया, जबकि पैरा शूटर अवनि लखेरा ने कांस्य पदक हासिल किया.
हरविंदर सिंह और सू मिन किम के बीच रोमांचक मुकाबला
हरविंदर सिंह और सू मिन किम के बीच मुकाबला रोमाचंक रहा. मैच का नतीजा शूट ऑफ से निकला, जिसमें हरविंदर ने 10 और सू मिन ने 8 का स्कोर किया. इससे पहले पहला सेट हरविंदर ने जीता था. इसके बाद सू मिन ने वापसी की और दूसरा सेट अपने नाम किया.
हरविंदर ने पलटवार करते हुए तीसरे सेट पर कब्जा किया. कांटे की इस लड़ाई में चौथा सेट बराबरी पर छूटा. दोनों खिलाड़ियों ने इस सेट में 25 का स्कोर किया. इसके बाद पांचवां सेट कोरिया के सू मिन ने जीता और मुकाबले में 5-5 की बराबरी की.
ये भी पढ़ें