
टोक्यो पैरालंपिक- 2020 में भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है. पैरा एथलीट निषाद कुमार ने रविवार को पुरुषों के हाई जंप के मुकाबले में रजत पदक जीता है. निषाद कुमार ने पहली कोशिश में 2.02 मीटर की जंप की थी. दूसरे प्रयास में उन्होंने 2.06 मीटर की जंप की.
स्वर्ण पदक अमेरिका के Roderick Townsend ने जीता है. रजत पदक अमेरिका के Dallas Wise और निषाद कुमार ने साझा किया है. निषाद कुमार और Dallas Wise का सर्वश्रेष्ठ जंप 2.06 मीटर का रहा.
इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने निषाद कुमार को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि टोक्यो से एक और खुशी की खबर आई है! बेहद खुश हूं कि निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी-47 में रजत पदक जीता. वह उत्कृष्ट कौशल और दृढ़ता के साथ एक उल्लेखनीय एथलीट हैं. उन्हें बधाई.
More joyful news comes from Tokyo! Absolutely delighted that Nishad Kumar wins the Silver medal in Men’s High Jump T47. He is a remarkable athlete with outstanding skills and tenacity. Congratulations to him. #Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2021
टोक्यो पैरालंपिक में भारत का ये दूसरा मेडल है. पहला पदक टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने दिलाया. उन्होंने रजत पदक पर कब्जा किया.
निषाद कुमार हिमाचल प्रदेश के छोटे से गांव बदायूं के रहने वाले हैं. वर्ष 2019 में निषाद ने दुबई में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड फ्री में हाई 2.05 मीटर जंप लगाकर गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही टोक्यो का भी टिकट पक्का कर लिया था.
इसके बाद निषाद ने फरवरी 2021 में अपनी प्रतिभा में सुधार करते हुए दुबई में ही 2.06 मीटर हाई जंप लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था.
#Silver Medal for 🇮🇳#Athletics: Nishad Kumar wins silver medal with a best effort of 2.06m in Men's High Jump T47 event.#Tokyo2020 | #Paralympics | #Praise4Para pic.twitter.com/v5042FmCSX
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 29, 2021
भाविनाबेन मेडल जीतने वालीं दूसरी महिला खिलाड़ी
भाविनाबेन पटेल को टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भाविनाबेन पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने में सफल रहीं.
भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की मौजूदा अध्यक्ष दीपा मलिक पांच साल पहले रियो पैरालंपिक में गोला फेंक में रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थी.