टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक 2020 में भारतीय एथलीट निषाद कुमार ने इतिहास रच दिया है. निषाद कुमार ने पैरालंपिक के 5वें दिन पुरुषों की हाई जम्प कम्पटीशन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है. भारत के पास अब 2 रजत पदक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत देश के दिग्गज नेताओं ने निषाद कुमार को बधाई दी है.
निषाद कुमार अमेरिका के टाउनसेंड रोडरिक के बाद दूसरे स्थान पर रहे और भावना पटेल के बाद भारत के लिए पदक जीतने वाले दूसरे एथलीट बन गए. भारतीय खिलाड़ी राम पाल इस स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे और पदक हासिल करने से चूक गए. निषाद कुमार की इस उपलब्धि पर देश गर्व कर रहा है. निषाद कुमार को यह पदक, हाई जम्प T47 श्रेणी में मिला है.
निषाद कुमार की जीत से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'टोक्यो से एक और खुशी की खबर आई है. निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी-47 में रजत पदक जीत लिया है. मैं बेहद खुश हूं. वह उत्कृष्ट कौशल और मेहनती खिलाड़ी हैं. उन्हें बधाई.'
Paralympics: भाविना पटेल ने पैरालंपिक टेबल टेनिस में जीता सिल्वर, फाइनल में मिली हार
राहुल गांधी ने भी दी बधाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत को एक और सिल्वर. निषाद कुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. आपने हमारे देश को गौरवान्वित किया है.'
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पदक हासिल करने पर निषाद कुमार की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है कि निषाद कुमार के हाई जम्प ने देश को दूसरा मेडल जिताया है. अभी-अभी भारतीय ध्वज ने दूसरा पदक जीता है. 2.06 मीटर की ऊंची कूद, ऐशियन रिकॉर्ड के बराबर है, जो आज उन्होंने लगाई है.
'देश का मस्तक हुई गर्व से ऊंचा'
निषाद कुमार की जीत पर बधाई देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कड़ी मेहन से पैरालंपिक में देश को पदक दिलाने के लिए बधाई. आप की इस असाधारण उपलब्धि से देश का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया है.
मुकाबले में किसे मिला गोल्ड मेडल?
निषाद कुमार ने 2.06 मीटर ऊंची कूद लगाई और दूसरा स्थान हासिल किया. यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. वहीं अमेरिका के टाउनसेंड रोडरिक ने 2.15 मीटर की कूद लगातार विश्व रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. उन्हीं के हमवतन वाइज डलास ने 2.06 मीटर की छलांग लगातर कांस्य पदक जीत लिया.
पैरालंपिक खेलों में भारत का दूसरा पदक
पैरालंपिक खेलों में यह भारत का अब तक का दूसरा पदक है. टेबल टेनिस स्टार भावना पटेल ने भी महिलाओं की टेबल टेनिस सी4 श्रेणी में उपविजेता के रूप में रजत पदक हासिल किया. वे स्वर्ण पदक मैच में चीन की खिलाड़ी झोउ यिंग से हार गईं थीं. झोउ यिंग दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी हैं.