टोक्यो पैरालंपिक में भारत के मनोज सरकार ने बैडमिंटन में कांस्य पदक जीत लिया है. उन्होंने जापान के Daisuke Fujihara को सीधे गेम में 22-20 और 21-13 से हराया. ये मुकाबला 47 मिनट तक चला. पहला गेम 27 मिनट का रहा तो दूसरा गेम 19 मिनट तक चला.
मनोज सरकार ने एसएल-3 वर्ग में ये मैच जीता है. अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार से प्रशिक्षण लेकर ही ऊधमसिंह नगर जिले के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नाम कमाया है.
टोक्यो पैरालंपिक में भारत का ये 17वां मेडल है. पैरालिंपिंक के इतिहास में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उसने 4 गोल्ड, 7 रजत और 6 कांस्य पदक जीता है.
@manojsarkar07 wins #Bronze 🥉at #Tokyo2020 #Paralympics #Badminton Men's Singles SL3! Double Podium Finish has become #India's thing at #TokyoParalympics!🤩✨🤩 #Praise4Para #Parabadminton #UnitedByEmotion #StrongerTogether
— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) September 4, 2021
Medal no.1️⃣7️⃣ for India at #ParalympicsTokyo2020 🎉🏸 pic.twitter.com/PKkdBMQo2z
प्रमोद भगत ने जीता गोल्ड
मनोज सरकार के अलावा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने भी कमाल किया है. उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. शनिवार को उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएल3 फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के वर्ल्ड नंबर-2 डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 से हराया. इसके साथ ही 33 साल के प्रमोद भगत पैरालंपिक के बैडमिंटन इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए हैं.