भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज और तरुण ढिल्लों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को अपना दूसरा ग्रुप मैच जीतकर टोक्यो पैरालंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया. वहीं, एसएल3 में मनोज सरकार ने भी अपना दूसरा और अंतिम ग्रुप चरण मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई.
एसएल4 क्लास में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुहास ने ग्रुप ए में इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो को 19 मिनट में 21-6 21-12 से शिकस्त दी, जबकि दूसरे वरीय तरुण ने एसएल4 के ग्रुप बी मैच में कोरिया के शिन क्यूंग हवान को 21-18 15-21 21-17 से हराया.
#ParaBadminton Update
— SAI Media (@Media_SAI) September 3, 2021
Suhas Yathiraj beats #INA Susanto Hary 2-0 in Men’s Singles SL4 Group match. He played brilliantly to win the match in straight games
His next group match is scheduled for 1:10 pm (IST) today, stay tuned & continue to #Cheer4India#Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/2zXh6miR7F
इसके बाद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सहुास का सामना फ्रांस के शीर्ष वरीय लुकास मजूर से हुआ, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लुकास ने यह ग्रुप मुकाबला 21-15, 21-17 से जीता.
अपने ग्रुप में तीन में से दो-दो जीत दर्ज करने के बाद सुहास और तरुण ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया और नॉकआउट चरण में एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं.
एसएल3 क्लास में मनोज ने यूक्रेन के ओलेकसांद्र चिरकोव पर 21-16 21-9 की जीत से नॉकआउट चरण में जगह बनाई. वह ग्रुप ए में दुनिया के नंबर एक प्रमोद भगत के बाद दूसरे स्थान पर रहे.
पोलियो से ग्रस्त 31 साल के मनोज को अपने शुरुआती मैच में भगत से हार का सामना करना पड़ा था.
इससे पहले पलक कोहली (19) और पारुल परमार (48) की जोड़ी को एसएल3-एसयू5 महिला युगल के ग्रुप ए में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. भारतीय जोड़ी फ्रांस की लेनेग मोरिन और फौस्टिन नोएल की जोड़ी से 12-21 20-22 से पराजित हो गई.
वहीं, सुहास को अपने मुकाबले में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा, जबकि तरुण को अपने प्रतिद्वंद्वी को पस्त करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
भगत पहले ही एसएल3 क्लास में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.