भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज को टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. रविवार को उन्हें बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएल4 फाइनल में फ्रांस के वर्ल्ड नंबर-1 लुकास मजूर ने 63 मिनट में 15-21, 21-17, 21-15 से हराया. 38 साल के सुहास ने पैरालंपिक के बैडमिंटन इवेंट में प्रमोद भगत के गोल्ड के बाद सिल्वर मेडल दिलाया. टोक्यो खलों में भारत के पदकों की संख्या 18 हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सुहास एल वाई को बधाई दी. साथ ही पीएम ने उनसे फोन पर बात भी की.
एसएल4 वर्ग में ही तरुण ढिल्लों को कांस्य पदक मैच में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान ने 32 मिनट में 21-17, 21-11 से मात दी.
It’s 🥈 for Suhas
Suhas goes down 1-2 to World No. 1 Lucas Mazur of #FRA in Men’s Singles SL4 Final & gets 🥈
He fought well & put up a good fight & we applaud his hard work & determination
Amazing game Suhas, 🇮🇳 is proud of you! You are an inspiration to all!#Cheer4India pic.twitter.com/mf8XaEssPv— SAI Media (@Media_SAI) September 5, 2021
मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 18 पदक जीते हैं. भारत के खाते में अब 4 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे.
एसएल वर्ग में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिन्हें खड़े होने में दिक्कत हो या निचले पैर का विकार हो, जबकि एसयू में ऊपरी हिस्से के विकार वाले एथलीट खेलते हैं. सुहास के एक टखने में समस्या है.
ऐसा रहा सुहास का फाइनल
पहले गेम में फ्रांसीसी खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए स्कोर 6-3 कर दिया. इसके बाद सुहास ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए गेम अंतराल के समय 11-8 की बढ़त ले ली. फिर भारतीय खिलाड़ी ने लगातार अंक बटोर कर स्कोर 17-12 कर दिया. यहां से लुकास मजूर ने तीन प्वाइंट जरूर हासिल किए, लेकिन यह गेम जीतने के लिए नाकाफी था. अंततः सुहास ने पहला गेम 20 मिनट में जीतकर 1-0 की बढ़त ले ली.
दूसरे गेम में भी मजूर ने शानदार शुरुआत करते हुए 8-6 की बढ़त ले ली. फिर सुहास ने लगातार पांच प्वाइंट लेकर स्कोर 11-8 कर दिया. यहां से फ्रांसीसी खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 16-16 की बराबरी कर ली. इसके बाद मजूर ने दो और अंक हासिल कर स्कोर 18-16 कर दिया. अंततः दूसरे गेम को लुकास मजूर ने 22 मिनट में जीतकर मैच में बराबरी कर ली.
What. A. Match 🤯#FRA's Lucas Mazur and #IND's Suhas Yathiraj served up a true classic in the #ParaBadminton Men's Singles SL4 Final. 🔥 #Gold #Silver #Tokyo2020 #Paralympics pic.twitter.com/jUjC8QqboA
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) September 5, 2021
तीसरे एवं निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच शुरुआत में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. गेम अंतराल के समय सुहास ने 11-10 की मामूली बढ़त ले ली थी. इसके बाद सुहास अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और विपक्षी खिलाड़ी ने लगातार अंक लेकर तीसरे गेम को 21 मिनट में जीत लिया. इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी का गोल्ड जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
DM सुहास का टोक्यो सफर
सुहास यथिराज ने ग्रुप-ए में अपने दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. अपने पहले मैच में सुहास ने जेन निकलस पॉट को 21-9, 21-3 से हराया था. इसके बाद उन्होंने अगले मुकाबले में इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो को 21-6, 21-12 से मात दी. फिर, अपने आखिरी ग्रुप मैच में सुहास को वर्ल्ड नंबर-1 लुकास मजूर के हाथों हार झेलनी पड़ी. तब मजूर ने 21-15, 21-17 से जीत हासिल की थी. सेमीफाइनल मुकाबले में सुहास ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी फ्रेडी सेतियावान को 21-9, 21-15 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी.
A fantastic confluence of service and sports! @dmgbnagar Suhas Yathiraj has captured the imagination of our entire nation thanks to his exceptional sporting performance. Congratulations to him on winning the Silver medal in Badminton. Best wishes to him for his future endeavours. pic.twitter.com/bFM9707VhZ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुहास को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सेवा और खेल का अद्भुत संगम! सुहास यथिराज ने अपने असाधारण प्रदर्शन की बदौलत हमारे पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है. बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
पीएम मोदी बोले- राष्ट्र को आपकी उपलब्धि पर गर्व
पीएम मोदी ने सुहास को फोन कर सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्र को सुहास की उपलब्धियों पर गर्व है. वहीं, सुहास ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा और एशियन गेम्स के वक्त प्रधानमंत्री के साथ बातचीत को याद किया. यहां पीएम मोदी ने एथलीट्स का उत्साहवर्धन किया था. इतना ही नहीं सुहास एलवाई ने टोक्यो के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी की सीख को भी याद किया. पीएम मोदी ने उन्हें नतीजों के बजाय खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा था. सुहास ने कहा, वह सलाह उनके लिए वाकई मददगार थी. उन्होंने एथलीट्स का समर्थन करने के लिए पीएम को धन्यवाद कहा.
आज टोक्यो #Paralympics में @dmgbnagar सुहास एल. वाई. ने बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारतवर्ष की खेल प्रतिभा को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित किया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2021
समूचे देश को हर्षाने वाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।
आपको अनन्त शुभकामनाएं।
जय हिंद!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा- आज टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एल. वाई. ने बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारतवर्ष की खेल प्रतिभा को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित किया है. समूचे देश को हर्षाने वाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. आपको अनंत शुभकामनाएं.