scorecardresearch
 

Tokyo Olympics : कोरोना के कारण ओलंपिक हॉकी फाइनल रद्द होने पर क्या होगा..?

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण मामलों के कारण अगर टोक्यो ओलंपिक में हॉकी फाइनल रद्द होता है तो दोनों टीमों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा.

Advertisement
X
Image of representation (Getty)
Image of representation (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हॉकी फाइनल रद्द होता है तो दोनों टीमों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा
  • कोरोना मामलों के कारण हॉकी से नाम वापस लेने का अधिकार टीमों को होगा

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण मामलों के कारण अगर टोक्यो ओलंपिक में हॉकी फाइनल रद्द होता है तो दोनों टीमों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरे वील ने कहा कि कोरोना मामलों के कारण हॉकी स्पर्धा से नाम वापस लेने का अधिकार टीमों को होगा.

Advertisement

एफआईएच द्वारा बनाए गए खेल विशेष नियमों (एसएसआर) के तहत अगर कोई टीम पूल मैच नहीं खेल पाती है तो दूसरी टीम को 5-0 से विजयी माना जाएगा. दोनों टीमें नहीं खेल पाती हैं तो इसे गोलरहित ड्रॉ माना जाएगा. टीमें बाकी पूल मैच खेल सकती हैं.

उन्होंने कहा, ‘फाइनल में दोनों टीमों के नाम वापस लेने पर दोनों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. यह एसएसआर में साफ लिखा गया है.’ टोक्यो ओलंपिक को आम खेलों से अलग बताते हुए उन्होंने कहा कि टीम में कोरोना के मामले आने पर भी वह खेल सकती है.

उन्होंने कहा कि नियमों को लेकर काफी ‘अगर मगर’ है, जिस पर स्पष्टीकरण की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसी नौबत ही नहीं आएगी, जब किसी टीम को कोरोना के कारण नाम वापस लेना पड़ेगा.

Advertisement

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ये खेल आम खेलों से अलग है. ये ओलंपिक इतिहास में दर्ज हो जाएंगे. यह पहले जैसे ओलंपिक नहीं है. सभी खिलाड़ियों और संबंधित लोगों को पता है कि उनका और लोगों का स्वास्थ्य दाव पर है.’

कोरोना के कारण हॉकी टीम के नाम वापस लेने संबंधी नियम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कोई आंकड़ा तय नहीं है. यह टीम पर निर्भर करता है. छह, सात मामले आने पर भी टीम खेल सकती है. पूरी टीम प्रभावित होने पर ही नाम वापस लेने की नौबत आएगी.’

Advertisement
Advertisement