scorecardresearch
 
Advertisement

कांस्य पदक के साथ Hyderabad पहुंचीं PV Sindhu, देखें कैसे हुआ स्वागत

कांस्य पदक के साथ Hyderabad पहुंचीं PV Sindhu, देखें कैसे हुआ स्वागत

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो में ओलंपिक जीतने के बाद मंगलवार को देश लौंटी. उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इस उपलब्धि से खुश हूं. देश का नाम रोशन करने को लेकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. सिंधु का दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया. अब पीवी सिंधु अपने घर हैदराबाद पहुंचीं. हैदराबाद में पीवी सिंधु का भव्य स्वागत किया. भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हरा कर कांस्य पदक जीत लिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

PV Sindhu, India's only woman athlete to win two individual medals at the Olympics, received a warm welcome as she landed in Delhi on Tuesday after winning the bronze medal in Tokyo. Now, PV Sindhu has retured to Hyderabad today. In Hyderabad, PV Sindu received grand welcome.

Advertisement
Advertisement