टोक्यो ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजों का सफर समाप्त हो गया है. ओलंपिक की शुरुआत से पहले मिश्रित युगल में दीपिका कुमारी और अतनु दास को पदक जीतने का दावेदार बताया गया था. लेकिन टोक्यो में अतनु को मिश्रित युगल में दीपिका के साथ जोड़ी बनाने का मौका नहीं मिला. बाता दें कि पुरुषों के व्यक्तिगत रैंकिंग दौर में, प्रवीण जाधव ने 31 वां स्थान हासिल किया, जबकि अतनु 35 वें स्थान पर रहे, और इसलिए प्रवीण को मिश्रित टीम स्पर्धा में दीपिका के साथी के रूप में चुना गया. Tokyo Olympics में Archer Deepika Kumari और Atanu Das बाहर हो गए, दोनों ने Aajtak से बात करते हुए बताया कि वो अगर साथ में खेलते तो Medal आ सकता था, उन्होंने Archery Association को कहीं न कहीं इसका जिम्मेदार बता दिया. सुनिए.