scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: जेवलिन थ्रो में Neeraj Chopra का फाइनल मुकाबला, गांव में जश्न

Tokyo Olympics: जेवलिन थ्रो में Neeraj Chopra का फाइनल मुकाबला, गांव में जश्न

भारत के लिए आज बेहद खुशी का दिन है. बजरंग पुनिया को आज कुश्ती में कांस्य पदक मिला तो जेवलिन थ्रो यानि भाला फेंक में नीरज चोपड़ा का आज फाइनल मुकाबला है. देश को नीरज से बहुत उम्मीदें हैं और यही वजह है कि पानीपत में उनके घर के बाहर भारी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं. लोगों को पूरी उम्मीद है कि देश के लिए पहला गोल्ड तो नीरज ही लाएंगे और इनके गांव में जश्न शुरू हो चुका है. नीरज का फाइनल मुकाबला लोगों ने लाइव देखा. देखें नीरज चोपड़ा के घर से ये रिपोर्ट.

Today is a very proud day for India. Bajrang Punia got a bronze medal in wrestling today, while Neeraj Chopra has a final match in Javelin Throw. A large number of people have reached outside his house in Panipat. People have high hopes that Neeraj will bring the first gold for the country and the celebration has started in his village. Watch this report from Neeraj Chopra's house.

Advertisement
Advertisement