scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: Boxer Lovlina Borgohain ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचीं

Tokyo Olympics: Boxer Lovlina Borgohain ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचीं

टोक्यो ओलंपिक के 8वें दिन बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है. वह सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं. इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी. दो बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकीं लवलीना असम की पहली बॉक्सर हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया. 1.77 मीटर लंबी लवलीना बोरगोहेन टोक्यो ओलंपिक में 69 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा ले रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Lovlina Borgohain went through the semi-finals, this assuring herself of at least a bronze medal at the Tokyo Olympics. She is the third Indian boxer to win an Olympic medal after Vijender Singh and Mary Kom. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement