टोक्यो ओलंपिक हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे सफल ओलंपिक बन चुका है. कल भारत की झोली में दो और मेडल गिरे जिसके बाद लंदन ओलंपिक का रिकॉर्ड टूट गया. भारत अब तक टोक्यो ओलंपिक में 7 पदक जीत चुका है. इससे पहले भारत ने सबसे ज्यादा पदक 2012 लंदन ओलंपिक में जीते थे जहां भारत 6 मेडल जीता था. अभी ओलंपिक में एक दिन का मुकाबला और बाकी है. टोक्यो ओलंपिक याद रखा जाएगा हिंदुस्तान के सबसे सफल ओलंपिक के लिए जहां से उम्मीद जगी है ओलंपिक में बेहतर भविष्य की. देखें ये रिपोर्ट.
Tokyo Olympics has become the most successful Olympics in the history of India. Yesterday, the record of the London Olympics was broken. India has won 7 medals in Tokyo Olympics so far. Earlier, India had won the most medals in the 2012 London Olympics where India won 6 medals. Watch this report.