जापान की राजधानी Tokyo में Olympic खेलों का आयोजन हो रहा है. 'खेलों के महाकुंभ' में जहां कुछ female athletes अपने performance से चर्चा में हैं तो कुछ अपनी खूबसूरती की वजह से social media पर वायरल हो रही हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी होती हैं जो ओलंपिक का हिस्सा तो नहीं तो होती हैं, लेकिन लोग उन्हें वायरल कर देते हैं. ऐसी ही एक लड़की है Tzuyu, जिनका video सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी hit हो रहा है. आइए जानते हैं कौन हैं Tzuyu?