scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: 'तो मैं भी आपके साथ आइसक्रीम खाऊंगा', जब PV Sindhu से बोले PM Modi

Tokyo Olympics: 'तो मैं भी आपके साथ आइसक्रीम खाऊंगा', जब PV Sindhu से बोले PM Modi

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक जाने वाले दल के कुछ सदस्यों से आज संवाद किया. पीएम ने जिन खिलाड़ियों से बात की हैं, उनमें एमसी मैरीकॉम, सानिया मिर्जा, दीपिका कुमारी और नीरज चोपड़ा जैसे चर्चित नाम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से बात करते हुए उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आपकी टोक्यो में सफलता के बाद मैं भी साथ में आइसक्रीम खाऊंगा. खुद पीएम ने खुलासा किया कि सिंधु के अभ्यास के दौरान उनके माता-पिता आइसक्रीम खाने से रोका करते थे क्योंकि खेल में फिटनेस काफी मायने रखता है. देखिए ये वीडियो.

The countdown to the Tokyo Olympics has started ticking and Prime Minister Narendra Modi interacted with some members of the Tokyo Olympics-bound team today. PM Narendra Modi while interacting with Rio Olympics silver medalist and badminton player PV Sindhu promised to have ice cream with her once she returns from the Tokyo 2020 Olympics next month. Watch this video.

Advertisement
Advertisement