scorecardresearch
 
Advertisement

'पोते ने देश की मौज करा दी', Tokyo Olympic में गोल्ड मेडल पर बोलीं Neeraj की दादी

'पोते ने देश की मौज करा दी', Tokyo Olympic में गोल्ड मेडल पर बोलीं Neeraj की दादी

नीरज चोपड़ा के सोने वाले थ्रो के बाद टोक्यो से दिल्ली तक जश्न शुरू हो गया. टोक्यो ओलंपिक में इस कामयाबी पर लोग झूम रहे हैं. नीरज चोपड़ा के परिवार की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. घर की महिलाओं ने नीरज के जीत के खुशी में जमकर डांस किया है. साथ ही नीरज की दादियों ने भी जमकर जमकर जश्न मनाया. उनकी एक दादी का कहना है कि पोते ने देश की मौज करा दी. उन्होंने आगे कहा कि उसकी इस उपलब्धि से हमारे साथ-साथ देश को गर्व है. वह अब पूरे देश का बेटा और पोता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.नीरज चोपड़ा के सोने वाले थ्रो के बाद टोक्यो से दिल्ली तक जश्न शुरू हो गया. टोक्यो ओलंपिक में इस कामयाबी पर लोग झूम रहे हैं. नीरज चोपड़ा के परिवार की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. घर की महिलाओं ने नीरज के जीत के खुशी में जमकर डांस किया है. साथ ही नीरज की दादियों ने भी जमकर जमकर जश्न मनाया. उनकी एक दादी का कहना है कि पोते ने देश की मौज करा दी. उन्होंने आगे कहा कि उसकी इस उपलब्धि से हमारे साथ-साथ देश को गर्व है. वह अब पूरे देश का बेटा और पोता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Celebrations started from Tokyo to Delhi after Neeraj Chopra bags in Olympics. The family of Neeraj is celebrating since he was declared a winner. One of his grandmothers says that his grandson made the country happy. He further said that today's country is proud of its achievement. Watch video.

Advertisement
Advertisement