खेलों के महाकुंभ 'टोक्यो ओलंपिक' (Olympic Games Tokyo 2020) की शुरूआत शुक्रवार यानि 23 जुलाई से शुरू हो चुकी है. भारत के लिए शुरूआत दीपिका कुमारी ने किया. व्यक्तिगत महिला रैंकिंग राउंड में दीपिका ने निराश नहीं किया. तीरंदाजी में रैंकिंग राउंड में नौंवें स्थान पर रहीं. अगल राउंड में दीपिका भूटान के खिलाड़ी के साथ खेलेंगी. पुरुष तीरंदाजी टीम ने निराश किया. प्रवीन यादव की 31वां रैंक आई है और अतानु दास की 35. दूसरे दिन भारत के पास कई खेलों में पदक जीतने के मौके हैं. देखें वीडियो.