scorecardresearch
 
Advertisement

Olympic Games: Hockey Semifinal में भारत की हार, अब भी मेडल जीत सकती है टीम इंडिया

Olympic Games: Hockey Semifinal में भारत की हार, अब भी मेडल जीत सकती है टीम इंडिया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. उसे सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम के हाथों 5-2 से हार मिली है. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. टीम इंडिया के पास 41 साल बाद मेडल जीतने का मौका था. भारत अगर ये मैच जीत जाता है तो उसका मेडल पक्का हो जाता. टीम इंडिया ने आखिरी बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. तब उसने फाइनल में स्पेन को 4-3 से हराया था.

India's dreams of winning a 9th Olympic Gold medal in men's hockey came down crashing in a span of 15 minutes as they lost an intensely fought semi-final to world champions Belgium 2-5 at the Oi Hockey Stadium in Tokyo on Monday. India's inspired run to their first-ever semi-final in 49 years raised hopes of a billion back at home but they came 2nd best in the Tokyo Olympics semi-final.

Advertisement
Advertisement