पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया है. सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है. पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं. इस बीच सिंधु ने आजतक से खास बातचीत की उन्होंने कहा कि देश के लिए पदक जीतना गर्व की बात है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वापस लौटने पर वह जरूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आइसक्रीम खाएंगी. इसके अलावा उन्होंने आने वाले समय में देश के लिए और पदक लाने की बात कही है. देखें ये वीडियो.
PV Sindhu created history in Tokyo Olympics by winning a bronze medal.. PV Sindhu has become the first Indian woman player to win two medals in an individual Olympic event. Meanwhile, Sindhu had a special conversation with Aaj Tak, she said she will definitely have an ice cream with Prime Minister Narendra Modi when she will come back. Watch video.