scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympic में Bronze Medal जीतने के बाद P.V. Sindhu बोलीं- अब PM Modi के साथ खाऊंगी Ice Cream!

Tokyo Olympic में Bronze Medal जीतने के बाद P.V. Sindhu बोलीं- अब PM Modi के साथ खाऊंगी Ice Cream!

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया है. सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है. पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं. इस बीच सिंधु ने आजतक से खास बातचीत की उन्होंने कहा कि देश के लिए पदक जीतना गर्व की बात है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वापस लौटने पर वह जरूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आइसक्रीम खाएंगी. इसके अलावा उन्होंने आने वाले समय में देश के लिए और पदक लाने की बात कही है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement