scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics 2021 के पहले दिन ही हंगामा, रद्द करने की मांग; भारी तादाद में जुटे लोग

Tokyo Olympics 2021 के पहले दिन ही हंगामा, रद्द करने की मांग; भारी तादाद में जुटे लोग

Tokyo Olympic Opening ceremony से पहले ही Tokyo में जमकर हंगामा हो रहा है, ये हंगामा Covid को देखते हुए Tokyo Olympics Cancel कराने की मांग को लेकर हो रहा है, जिसमें Tokyo के हजारों लोगों की भीड़ Protests कर रही है. बता दें कि गुरुवार को टोक्यो में 1,979 नए कोविड केस (Covid Case) सामने आए हैं. ये आंकड़ा 15 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. उस दिन 2,044 नए केस सामने आए थे. टोक्यो ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सूगा (Yoshihide Suga) ने 12 जुलाई को एमरजेंसी का ऐलान कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement