ये हैं Great Britain के Swimmer Tom Daley Tom सिर्फ Tokyo Olympic Gold Medal winner नहीं हैं. बल्कि इनकी एक खूबी और भी है.Tom Swimming में जितने माहिर हैं, उनका हाथ Knitting में भी उतना ही अच्छा है. पुरुषों की डाइविंग में 27 साल के टॉम डेले ने Matty Lee के साथ गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद वह दूसरा मैच देखने के लिए स्टेडियम में बैठ गए. इसी दौरान वह दर्शकों के बीच स्वेटर बुनते नजर आए. टॉम स्टेडियम में अपनी टीम की जर्सी पहने बैठे थे. डेली ने अपने बुनाई और क्रोकेट खाते पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, "एक चीज जिसने मुझे इस पूरी प्रक्रिया में समझदार बनाकर रखा है, वह है बुनाई और क्रोकेट और सभी चीजों की सिलाई के लिए मेरा प्यार." देखें वीडियो.