scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo 2020: क्या हैं इस Gold Medal के मायने? देखें आजतक से क्या बोले Neeraj Chopra

Tokyo 2020: क्या हैं इस Gold Medal के मायने? देखें आजतक से क्या बोले Neeraj Chopra

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. शनिवार को फाइनल मुकाबले में चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का बेस्ट थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही नीरज ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. साथ ही, वह ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक (2008) के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पीला तमगा अपने नाम किया था. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद आजतक से एक्सक्लूजिव बातचीत में कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य 90 मीटर को भी पार करना है. जब नीरज से ये पूछा गया कि ये गोल्ड मेडल उनके लिए क्या है, इस सवाल पर क्या बोले स्वर्ण पदक विजेता, देखें.

Neeraj Chopra, the 23-year-old created history on Saturday as he became the only second Indian to win an individual Olympic gold by winning the men's javelin throw final at Tokyo 2020. Neeraj ended India's 121-year wait for an athletics medal with his gold in the javelin final. While an exclusive conversation with Aajtak, Neeraj Chopra explained what does this gold medal means for him. Watch the video.

Advertisement
Advertisement