scorecardresearch
 
Advertisement

Paralympic: बैडमिंटन में Krishna Nagar ने लहराया तिरंगा, जीता Gold मेडल

Paralympic: बैडमिंटन में Krishna Nagar ने लहराया तिरंगा, जीता Gold मेडल

भारत के एथिलटों ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन किया. पैरालंपिक में इस बार भारत ने कुल 19 मेडल अपने नाम किए हैं. जिसमें से पांच गोल्ड, 8 ब्रॉन्ज और 6 सीलवर मेडल शमिल हैं. रविवार को कृष्णा नागर ने बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल-6 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. तो सुहास एलवाई ने बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल-4 इवेंट में सिल्वर मेडल जीचा है. कृष्णा नागर ने हॉन्गकॉन्ग के चू मैन को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. देखें वीडियो.

It's raining medals for India at Tokyo Paralympics. India's Krishna Nagar wins Gold in Men's singles SH6, Badminton event, IAS officer Suhas LY bags historic silver in badminton, Men's singles SL4 event. Prime Minister Narendra Modi congratulates both. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement