भारत के एथेलिट टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंच गई हैं. भाविना पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जो टेबल टेनिस में भारत की ओर से फाइनल में पहुंची हो. भाविना ने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग हराया. मैच का स्कोर कुछ यूं रहा 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8). 34 वर्षिया भाविना ने जीत के बाद कहा है कि अगर आप चाह लें तो कुछ भी असंभ नहीं है. रविवार सुबह स्वर्ण पदक के लिए खेलेंगी भाविना. देखें वीडियो.
Bhavina Hasmukhbhai Patel storms into the Paralympics Table Tennis final, becoming the first Indian to achieve the historic feat. To face World No. 1 Ying Zhou for the gold medal summit clash. The 34-year-old Patel stunned her world's no. 3 Chinese opponent. Patel assured of at least a silver. She will play the final match on Sunday. Watch the video to know more.