scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Paralympic में शूटर Avani Lekhara ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल

Tokyo Paralympic में शूटर Avani Lekhara ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल

सोमवार को टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने इतिहास रच दिया. 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड जीता है. उन्होंने 249.6 का स्कोर बनाया और अव्वल रहीं. निशानेबाजी में पैरालिंपिक में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है. दूसरे नंबर पर चीन की खिलाड़ी झांग कुइपिंग और तीसरे पर यूक्रेन की इरियाना शेतनिक रही. अवनि पैरालंपिक में पदक जीतने वाली भारत की ओर से तीसरी महिला हैं. और पैरालिंपिक में भारत की ओर से स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी. देखें वीडियो.

It's raining medal for India at Tokyo 2020 Paralympic Games. Avani Lekhara clinches gold in the Women's 10m air rifle standing SH1 event and equaled the World Record set by Ukraine's Iryna Shchetnik in December 2018. This is India's fourth medal in the Paralympic so far. Avani is the first Indian woman to win gold in the history of the Paralympics. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement