scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo 2020 Paralympic में Suhas LY ने जीता सिल्वर मेडल, CM Yogi ने दी बधाई

Tokyo 2020 Paralympic में Suhas LY ने जीता सिल्वर मेडल, CM Yogi ने दी बधाई

टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में भारत के एथेलिटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 5 गोल्ड मेडल, 8 ब्रॉन्ज और 6 सिल्वर अपने नाम किया है. रविवार को सुहास एलवाई ने बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल-4 में सिल्वर मेडल जीता है. सुहास को फ्रांस के लुकास माजुर से हार का सामना करना पड़ा है. मैच का स्कोर रहा 21-15, 17-21, 15-21. सुहास ने 2016 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहास को जीत के लिए बधाई दी है. देखें वीडियो.

38-year-old IAS officer Suhas L Yathiraj scripts history at Tokyo Paralympics wins silver medal in men's singles SL4 category of badminton. Becomes first-ever IAS officer to win a medal at Paralympics. Chief Minister Yogi Adityanath congrats to Suhas for the victory. Suhas wife's said- nation is proud of his achievements. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement