टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में भारत के एथेलिटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 5 गोल्ड मेडल, 8 ब्रॉन्ज और 6 सिल्वर अपने नाम किया है. रविवार को सुहास एलवाई ने बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल-4 में सिल्वर मेडल जीता है. सुहास को फ्रांस के लुकास माजुर से हार का सामना करना पड़ा है. मैच का स्कोर रहा 21-15, 17-21, 15-21. सुहास ने 2016 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहास को जीत के लिए बधाई दी है. देखें वीडियो.
38-year-old IAS officer Suhas L Yathiraj scripts history at Tokyo Paralympics wins silver medal in men's singles SL4 category of badminton. Becomes first-ever IAS officer to win a medal at Paralympics. Chief Minister Yogi Adityanath congrats to Suhas for the victory. Suhas wife's said- nation is proud of his achievements. Watch the video to know more.